यह 5 कंपनियां इस हफ्ते देगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट हुई जारी

Multibagger Stock Loyal Equipment 1 2 यह 5 कंपनियां इस हफ्ते देगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट हुई जारी

Dividend Stock List: इस हफ्ते 5 बड़ी कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड देगी कंपनियों ने अपनी रिकॉर्ड डेट भी जारी कर दी है। शेयर बाजार के मैं जो भी निवेश करता है वह डिविडेंड की आशा जरूर करता है क्योंकि डिविडेंड हर निवेशक को एक पैसिव इनकम देता है जो कि हर एक निवेशक चाहता है कि उसे उस कंपनी में निवेश किए गए पैसे पर या फिर शेयर्स पर डिविडेंड मिले। आज हम आपको 5 ऐसी ही कंपनियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने इस हफ्ते डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

Oberoi Realty LTD

बता दें कि इस कंपनी ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर ₹4 डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने 21 जून 2023 को अपने एक डिविडेंड के ऊपर अपना कारोबार किया था। बात करें कंपनी के प्रोफाइल की तो कंपनी रियल स्टेट में कंस्ट्रक्शंस का काम करती है।

Panasonic Carbon India Company LTD

अगर बात करें इस कंपनी के डिविडेंड की तो कंपनी ने इस हफ्ते अपने निवेशकों को प्रति शेयर ₹12 डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी अपने एक्स डिविडेंड के लिए 21 जून 2023 को अपना कारोबार कर चुकी है। बात करें कंपनी प्रोफाइल की तो कंपनी इलेक्ट्रोड्स एंड वेल्डिंग इक्विपमेंट्स में अपना व्यवसाय करती है।

Shree Digvijay Cement

श्री दिग्विजय सीमेंट ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर 2.5 रुपए प्रति डिविडेंड का ऐलान किया है पुलिस टॉप कंपनी अपने एक स्क्रीन के लिए 21 जून 2030 को अपना कारोबार कर चुकी है साथ ही में कंपनी सीमेंट इंडस्ट्री के अंदर अपना काम करती है।

Vimata Labs LTD

विमता लैब्स लिमिटेड कंपनी ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर ₹2 डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी अपने एक्स डिविडेंड के लिए 21 जून को अपना कारोबार कर चुकी है बात करें इस कंपनी के व्यवसाय की तो कंपनी रिसर्च एंड टेस्टिंग ऑर्गेनाइजेशन के अंदर काम करती हैं।

Polycab India LTD

यह कंपनी भी अपने एक्स डिविडेंड के लिए 21 जून को अपना कारोबार कर चुकी है साथ ही में यह कंपनी केबल इंडस्ट्री के अंदर अपना काम करती है। कंपनी ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर ₹20 डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

Note – the direct business किसी भी स्डिविडेंड का प्रचार नहीं करता है हमारा काम केवल जारी आंकड़ों के ऊपर जानकारी देना है आप किसी भी स्टॉक के अंदर निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।

Share Now

Leave a Comment