15 साल के इस बच्चे ने खड़ी कर दी 100 करोड़ की कंपनी , 200 Employee बांटते हैं रोजाना 1200 से ज्यादा पार्सल

Tilak Mehta Biography
This 15-year-old child has set up a company worth 100 crores, 200 employees distribute more than 1200 parcels daily

मात्र 15 साल की एक बच्चे ने 100 करोड रुपए की कंपनी खड़ी कर दी और इस कंपनी के अंदर आज 200 से ज्यादा कर्मचारी हो काम करते हैं। जी हां दोस्तों आपने सही सुना मात्र 15 साल के लड़के ने मात्र 4 सालों के अंदर 100 करोड रुपए की कंपनी खड़ी कर दी आज हम बात कर रहे हैं। देश के सबसे बड़े युवा उद्यमी तिलक मेहता के बारे में जिन्होंने मात्र 15 साल की उम्र में 100 करोड रुपए की कंपनी खड़ी कर दी। और आज इनकी कंपनी में लगभग 200 से ज्यादा कर्मचारी और 300 से ज्यादा डब्बे वाले कार्य करते हैं। चलिए जानते हैं तिलक मेहता के बारे में कि इन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत इतनी कम उम्र में कैसे की और उन्होंने कैसे अपने बिजनेस को सफल बनाया।

Tilak Mehta Biography: मुंबई शहर में रहने वाले तिलक मेहता ने मात्र 13 साल की उम्र में पेपर एन पार्सल (Paper n Parcel) नाम की कंपनी शुरू की जिसने मात्र 4 सालों के अंदर 100 करोड रुपए की कंपनी बना दी तिलक मेहता ने मात्र 15 साल की उम्र में 200 से ज्यादा लोगों को रोजगार और 300 से ज्यादा डब्बे वालों को रोजगार दिया है। इन्होंने इतनी बड़ी सफलता मात्र 15 साल की उम्र में की है। जहां 15 साल के बच्चे खेलकूद और केवल पढ़ाई के अंदर सीमित रहते हैं। उस उम्र में इन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए 100 करोड रुपए की कंपनी बना दी।

Tilak Mehta का जन्म और परिवार

तिलक मेहता का जन्म गुजरात में हुआ आज इनकी आयु 17 वर्ष की हो चुकी है। इनके पिता विशाल मेहता एक लॉजिस्टिक कंपनी में कार्य करते हैं। साथ ही इनकी एक बहन भी है इनकी माताजी एक ग्रहणी है।

मात्र 13 साल की उम्र में शुरू किया था बिजनेस

जरूर पढ़े: Ambani Family की पढ़ाई-लिखाई जान कर आप भी रह जायेंगे दंग, इतना बड़ा एम्पायर सँभालने के लिए कितनी पढ़ाई करी

तिलक मेहता ने मात्र 13 साल की उम्र से ही बिजनेस की शुरुआत कर दी थी। तिलक मेहता को इस बिजनेस का आईडिया तब आया जब वह छुट्टियों पर अपने चाचा के यहां गए थे और वह अपनी एक किताब अपने घर पर ही भूल गए थे। जिसके बाद उन्होंने कोरियर सर्विस वाले से बात की लेकिन कोरियर सर्विस वाले का चार्ज उस किताब की कीमत से कहीं ज्यादा था और वह किताब 1 दिन में भी डिलीवर नहीं की जा रही थी। वहीं से इनको पेपर एन पार्सल का बिजनेस आइडिया आया और उन्होंने अपने पिता के साथ इस बिजनेस के बारे में चर्चा की।

तिलक मेहता को बिजनेस शुरू करने के लिए बैंक से मिला था फंड

तिलक मेहता ने जैसे ही बिजनेस के बारे में अपने पिताजी के साथ चर्चा की उसके बाद उनके पिता को भी बिजनेस आइडिया समझ में आया और उन्होंने इस बिजनेस के अंदर निवेश करने के लिए विशाल मेहता एक बैंक अधिकारी घनश्याम पारिख के पास तिलक मेहता को ले गए जिन्होंने तिलक मेहता के इस बिजनेस के अंदर निवेश किया। घनश्याम पारिख ने जब तिलक मेहता के पूरे बिजनेस मॉडल को समझा तो उन्होंने अपनी बैंक की नौकरी तक छोड़ दी और आज घनश्याम पारिख तिलक मेहता की इस कंपनी के अंदर सीईओ है।

तिलक मेहता की कंपनी ने दिया 200 से ज्यादा लोगों को रोजगार

अगर हम इस कंपनी के बारे में बात करें तो तिलक मेहता की इस कंपनी के अंदर आज 200 से ज्यादा कर्मचारी कार्य करते हैं और 300 से ज्यादा डब्बे वाले तिलक मेहता की इस कंपनी से जुड़े हुए हैं। तिलक मेहता की इस कंपनी का कारोबार 100 करोड रुपए का है। वही तिलक मेहता की एक कंपनी का एक मोबाइल ऐप भी है जिसके अंदर वह लोगों को डोर स्टेप सर्विस देती है। यह एक ऑनलाइन शिपिंग प्लेटफार्म या आप इसे एक कोरियर सर्विस भी कर सकते हैं।

Share Now

Leave a Comment