the direct business
Government E-Marketplace एक Online Market है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति सरकार के साथ जुड़कर बिजनेस कर सकता है।
आपको बता दें कि जब भी कोई Seller Gem Portal पर रजिस्ट्रेशन करके अपना अकाउंट बनाते है, तो उसके बाद Seller अपने Product या Service को बेचने के लिए Gem Portal पर List करते है।
1. आर्डर के जरिए | By Placing an Order 2. बोली लगा कर | By Bidding
Gem Portal पर छोटे से बड़े सभी तरह के उपयोगी वस्तुओं की खरीदी और बिक्री करने के लिए टेंडर निकाला जाता है। GeM Portal पर Registration करने के बाद आप भी इस टेंडर में हिस्सा ले सकते है।
जेम पोर्टल सरकारी विभागों की खरीदारी करने का एकमात्र माध्यम बन गया है, और वर्तमान में तो इसकी काफी मांग है ही बल्कि इसके साथ ही साथ भविष्य में भी इसके बिना खरीदारी करना संभव नहीं है।
GeM Portal के साथ करीबन 60 लाख से ज्यादा विक्रेता जुड़ चुके हैं, जो कि अपने Product को सरलता से बेचने के साथ-साथ लोगों को नई-नई सेवाएं उपलब्ध कराने में भी सक्षम है।
GeM Portal के साथ जुड़ कर आप अपने एरिया के टेंडर भर कर लाखो रुपये कमा सकते है। आपको बस जरूरत है इसके बारे में और अधिक जानकारी की।