GeM Portal: Government E-Marketplace क्या है और कैसे काम करता है? in Hindi 2023

what is gem portal in hindi

आप सभी तो जानते ही हैं कि आज का समय पूरी तरीके से आधुनिकता में बदलते जा रहा है, ऐसे में सभी तरह के काम को करने का तरीका भी आधुनिक बन गया है, जिनमें मुख्य रूप से Shopping करने का तरीका शामिल है। आज के समय में e-commerce का बहुत ही ज्यादा प्रचलन है, और वर्तमान में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जिसने ई-कॉमर्स का उपयोग ना किया हो। e-Commerce के आ जाने से लोगों के काम करने का तरीका तो बदल ही है, बल्कि इसके साथ ही साथ e-Commerce लोगों को बहुत सारी सुविधाएं देने में भी सक्षम है।

इसी बढ़ती हुई e-Commerce की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए वर्तमान समय में केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक खरीदारी पर कुछ मुख्य बदलाव किए जा रहे हैं, जिसमें सरकार ने सरकारी ई-मार्केटप्लेस की स्थापना की है जिसे सरकारी ई-बाजार भी कहा जाता है। इस ई-मार्केटप्लेस की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक खरीदी और बिक्री करने के तरीकों को और भी सुविधाजनक और आसान बनाना है। यह सरकार द्वारा जारी किया गया एक तरह का पोर्टल है, जिसके माध्यम से जरूरत के सामानों और सेवाओं की ऑनलाइन खरीदी की जा सकती हैं।

केंद्र सरकार ने इस पोर्टल के साथ सभी सरकारी विभागों को भी जोड़ दिया है,  जिसके कारण सभी सरकारी विभागों के साथ-साथ सार्वजनिक स्तर पर प्रयोग किए जाने वाले सभी सामानों की खरीदी और बिक्री इस पोर्टल के जरिए की जाएगी। यदि आप भी सरकार द्वारा जारी किए गए इस पोर्टल का लाभ उठाना चाहते हैं या सरकार के साथ जुड़कर व्यवसाय करना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। क्योंकि आज हम आप सभी को अपने इस आर्टिकल के जरिए Gem Portal kya hai?, Gem portal कैसे काम करता है?, Gem Portal Online Registration और Fees, आदि विषय के बारे में बताएंगे।

What is Gem Portal | Gem portal क्या है? तो आइए इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

What is Gem Portal | Gem portal kya hai?

Gem का फुलफॉर्म Government E-Marketplace (गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस) होता है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय  (Ministry of Commerce & Industry) के तहत आपूर्ति एवं निपटान महानिदेशालय (DGS&D) विभाग द्वारा Gem को विकसित किया है, जिसकी शुरुआत 9 अगस्त 2016 को किया गया है। Government E-Marketplace एक Online Market है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति सरकार के साथ जुड़कर बिजनेस कर सकता है। इस मार्केटप्लेस के तहत केंद्र सरकार द्वारा सभी सरकारी विभागों को Gem के साथ जोड़ा गया है, जिसके माध्यम से सरकारी विभाग और सार्वजनिक स्तर पर उपयोग किए जाने वाले वस्तुओं और सेवाओं की खरीदी और बिक्री को इस Portal के जरिए की जाएगी और इन सभी चीजों का भुगतान भी Online ही किया जाएगा।

सरकार द्वारा Gem Portal को विकसित करने का मुख्य उद्देश्य किसी भी तरह के वस्तुओं की खरीदी और बिक्री करने के तरीके को आसान बनाना है, और इसके साथ ही छोटे स्तर के लोगों के लिए भी ऑनलाइन व्यवसाय को बढ़ावा देना है। यह e-Marketplace Cashless, Paperless और पूरी तरह से सिस्टम द्वारा संचालित होने वाला Online Marketplaces है, जिसका इस्तेमाल कहीं से भी और किसी भी समय किया जा सकता है। Gem भी बाकी e-Commerce Platforms की तरह ही है, जोकि बिना मानव संपर्क और आवागमन किए Online Shopping, और Online Business को सक्षम बनाता है।

भारत की केंद्र सरकार द्वारा संचालित Gem Portal एक ऐसा ऑनलाइन बाजार है, जिससे कोई भी व्यक्ति कहीं भी और कभी भी घर बैठे आसानी से जुड़ सकता है, और सरकार के साथ मिलकर अपने नए कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस मार्केटप्लेस के साथ कोई भी व्यक्ति जो किसी भी तरह के Product और Service का सही उत्पादन कर रहे है, और जो Taxable और Certified Product बेच रहे है, वे Gem Portal पर आसानी से अपना माल बेच सकते हैं। आमतौर पर इस मार्केटप्लेस के साथ जुड़ने के लिए इसके तहत रजिस्ट्रेशन करना होता है,  जिसके बाद सरकारी विभागों की डिमांड के अनुसार Product और Service की सप्लाई किया जाता है।

Gem Portal in Hindi

Gem Portal एक Government E-Marketplace है जहा Business to Business (B2B) कारोबार होता है, जिसकी शुरुआत साल 2016 में केंद्र सरकार द्वारा सरकारी खरीद में पारदर्शिता बढ़ाने, ऑनलाइन खरीद में तेजी लाने, और और ऑनलाइन कारोबार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था। इस Online Marketplace को 9 अगस्त 2016 को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce & Industry) द्वारा लांच किया गया था, जिसको महानिदेशालय आपूर्ति एवं निपटान (DGS&D) विभाग द्वारा होस्ट और विकसित किया गया था। लेकिन वर्तमान में GeM Portal को प्रबंधित सेवा प्रदाता (MSP) द्वारा विकसित और प्रबंधित किया जाता है।

2016 में GeM Portal की स्थापना मुख्य रूप से सरकारी खरीदी और बिक्री करने के उद्देश्य के लिए बनाया गया था, जोकि एक User Friendly Portal है। 2016 के बाद वित्तीय वर्ष 2021-22 में इस पोर्टल पर करीबन 1,06,760 करोड़ रुपए का कारोबार किया गया था, जो कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के कारोबार के मुकाबले करीबन 178 फ़ीसदी अधिक था। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में GeM Portal का Advance Version Gem 3.0 भी Launch किया है, जोकि Dynamic, Self contained, और User friendly Online Marketplaces है।

GeM Portal से कोई भी व्यक्ति जुड़कर अपना कारोबार शुरू कर सकते है। मुख्य रूप से इस पोर्टल के अंतर्गत कोई भी डिपार्टमेंट द्वारा सामान की खरीदी करने के लिए टेंडर निकाला जाता है, जिसकी जानकारी पोर्टल पर जुड़े हुए लोगों को आसानी से मिल जाती है। और फिर कोई भी कारोबारी उस टेंडर के लिए बोली लगाकर अपना सामान बेच सकते हैं। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा यह लक्ष्य तय किया गया है कि इस वर्ष 15 अगस्त तक 75 फ़ीसदी सरकारी खरीदी GeM Portal के माध्यम से किया जाएगा, और साथ ही आने वाले अगले साल तक 100% खरीदी जेम पोर्टल के जरिए ही करने का लक्ष्य तय किया गया है।

भारतीय सरकार का यह भी कहना है कि भारतीय केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए इस ऑनलाइन मार्केटप्लेस के जरिए खरीदी और बिक्री करने पर भ्रष्टाचार की संभावना ना के बराबर हो जाएगी और इसके साथ ही छोटे उद्यमियों को भी नए कारोबार से जुड़े का अच्छा अवसर मिलेगा और छोटे उद्यमियों के साथ-साथ मेक इन इंडिया को भी प्रोत्साहन मिलेगा। अभी तक GeM Portal के साथ करीबन 60 लाख से ज्यादा विक्रेता जुड़ चुके हैं, जो कि अपने Product को सरलता से बेचने के साथ-साथ लोगों को नई-नई सेवाएं उपलब्ध कराने में भी सक्षम है।

Gem Portal कैसे काम करता है?

GeM Portal एक बहुत ही अच्छा, आसान और सुविधाजनक Online Marketplaces है, जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है। यदि बात तरीके Gem portal कैसे काम करता है? तो आपको बता दें कि जब भी कोई Seller Gem Portal पर रजिस्ट्रेशन करके अपना अकाउंट बनाते है, तो उसके बाद Seller अपने Product या Service को बेचने के लिए Gem Portal पर List करते है। उसके बाद Gem portal के जरिए सरकार उन Service और Product को दो तरीकों से खरीदती है, जिसके बारे में हमने नीचे बताया है,

आर्डर के जरिए | By Placing an Order

जब भी कोई कोई Seller अपने Product या Service की जानकारी, फोटो, प्राइस और कैटेगरी को GeM Portal पर List करते हैं, तब मिनिस्ट्री या फिर सरकारी डिपार्टमेंट द्वारा लिस्ट किए गए प्रोडक्ट को खरीदने के लिए सीधे Order Place किया जाता है, और इस तरह से खरीदार आपके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए सीधे आर्डर प्लेस कर सकते हैं।

बोली लगा कर | By Bidding

Gem Portal के माध्यम से किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने का दूसरा तरीका बोली लगाकर है। जब भी कोई सेलर जेम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करता है, तो Portal पर एक ओंगोइंग बिड्स का ऑप्शन भी देखने को मिलता है। जिसके माध्यम से लोग कोई भी Product या Service को खरीदने के लिए बिड्स यानी की बोली लगाते हैं। इसके साथ ही मिनिस्ट्री या फिर सरकारी डिपार्टमेंट द्वारा आपके प्रोडक्ट या सर्विस की खरीदी करने के लिए बोली लगाई जा सकती है।

आमतौर पर Gem Portal पर बोली मिनिस्ट्री या फिर सरकारी डिपार्टमेंट द्वारा ही लगाई जाती है, जिसके जरिए अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए Seller को बिड्स में पार्टिसिपेट करना होता है। पार्टिसिपेट करने के बाद उनके प्रोडक्ट पर बोली लगाई जाती है, और फिर उस प्रोडक्ट को सरकार या फिर किसी भी आम लोगों द्वारा खरीदा जा सकता है।

Gem Portal Registration Process, Fees And Documents Required

GeM Portal के जरिए अपने प्रोडक्ट और सर्विस को बेचने के लिए सबसे पहले इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत पड़ती है, जिसके बाद ही आप अपने प्रोडक्ट और सर्विस को आसानी से ऑनलाइन बेच सकते हैं, जिनके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट और फीस भी लगेगी। जिसके बारे में हमने आपको नीचे जानकारी दी है-

GEM Portal Registration Process

GeM Portal पर रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान होता है, इसके लिए बस आपको हमारे द्वारा नीचे बताएंगे कुछ Steps को Follow करना हैं,

  • GeM Portal पर Registration करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट www.gem.gov.in पर जाकर अपना User ID और Password बनाना है।
  • ऑफिशियल वेबसाइट को Open करने पर आप को Home Page के Menu में Sign Up का Option दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
  • Sign Up करने पर अब आपके सामने दो Option दिखाई देगा खरीदार और विक्रेता। अगर आपको खरीदार के रूप में GeM पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना है, तो आप खरीदार के Option पर क्लिक करेंगे, और अगर आप Seller के रूप में GeM पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो विक्रेता के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके सामने एक New Page Open हो जाएगा, जिसके अंतर्गत दिए गए नियमों और शर्तों के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, और इन नियमों और शर्तों को स्वीकार करना होगा।
  • नियमों और शर्तों को स्वीकार करने के बाद आपके सामने एक Form Open हो जाएगा, जिसके अंतर्गत पूछे गए सभी जरूरी जानकारियों को आपको ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • जरूरी जानकारियों को भरने के बाद आपको अपना व्यक्तिगत विवरण भी दर्ज करना होगा जैसे कि- आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आदि।
  • सभी पर्सनल जानकारियां भरने के बाद आपको कोई एक कार्ड को सत्यापित भी करना होगा।
  • आपका फॉर्म सत्यापित होते ही GeM Portal पर आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक Complete हो जाएगा।
  • Registration Complete होने के बाद अब आपको खाता बनाना होगा,  जिसके लिए आपको होम पेज पर दिए गए ‘खाता बनाएं’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने खाता पंजीकरण फॉर्म Open हो जाएगा, जिसके अंतर्गत पूछे गए सभी जरूरी जानकारी को आपको ध्यान पूर्वक भरना है और सभी जानकारी को भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • अब आप यदि एक विक्रेता के रूप में रजिस्ट्रेशन किए हैं, तो इसके डैशबोर्ड के कैटलॉक के ऑप्शन पर जाकर प्रोडक्ट या सर्विस के ऑप्शन को चुनकर आप जो भी प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं उसे बेच सकते हैं।
  • और यदि आपने एक खरीदार के रूप में रजिस्ट्रेशन किया है,  तो GeM Portal पर दिए गए उपयोगकर्ता के ऑप्शन के माध्यम से जुड़कर आसानी से खरीदारी कर सकते हैं।

Gem Portal Documents Required

Gem Portal पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्नलिखित Documents की जरूरत पड़ेगी-

  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • आधार कार्ड (Adhar Card)
  • बैंक खाता (Bank Account)
  • वैट या टिन नंबर (Vat or Tin Number)
  • उद्योग आधार या एमसीए 21 पंजीकरण
  • केवाईसी दस्तावेज जैसे कि- पहचान पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र और कैंसिल चेक, आदि (Domicile Certificate)

Gem Portal Fees Requirement

Gem Portal केंद्र सरकार द्वारा निकाला गया एक ऑनलाइन e-marketplace है, जिस की सुविधा लेने के लिए Users को सरकार द्वारा निर्धारित की गई कुछ सुविधा शुल्क देनी होती हैं। लेकिन आपको बता दें कि GeM Portal की सबसे अच्छी बात यह है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए Users को ज्यादा Fees नहीं देनी पड़ती हैं, क्योंकि सरकार द्वारा इसकी सुविधा शुल्क पर Limit निर्धारित किया गया है।

जिसके तहत यदि कोई भी व्यक्ति 30 लाख से अधिक की खरीदारी या बिक्री करता है, तो उसमें उस व्यक्ति को केवल 0.5% का ही सुविधा शुल्क यानी कि चार्ज देना होता है। इसके अलावा Gem Portal पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसी भी तरह का फीस नहीं लिया जाता है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना बिल्कुल फ्री होता है, जिस पर कोई भी विक्रेता और खरीदार आसानी से रजिस्ट्रेशन करके Gem Portal का लाभ उठा सकते हैं।

Gem Portal Products And Services

Gem Portal बाकी e-Commerce Platforms की तरह ही एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जिसके जरिए जरूरत की कोई भी सामान की खरीद या बिक्री की जा सकती है। आमतौर पर Government E-Marketplace के माध्यम से साधारण जरूरत के सामान जैसे कि- Pen, Paperless, Cloths, Electronic Items, आदि चीजों की खरीदी और बिक्री आसानी से की जा सकती है।

इसके अलावा Government E-Marketplace अपने Users को बहुत सारी Services की भी सुविधा उपलब्ध कराता है, जिसमें विक्रेता और खरीदार दोनों के लिए अलग-अलग सुविधाएं उपलब्ध होती हैं, जोकि निम्नलिखित है-

  • विज्ञापन
  • अखबार व मैगज़ीन
  • कैटरिंग व रेस्टोरेंट
  • ICT प्रोडक्ट्स
  • इलेक्ट्रिक केबलिंग
  • HVAC इक्विपमेंट
  • कूरियर
  • ट्रेनिंग की सुविधा
  • डिजिटलैजेशन
  • लीजिंग व लांड्री
  • स्वास्थ्य से जुडी सेवाएँ, आदि।

विक्रेता (Seller) को दी जाने वाली Services

  • Product Management Service
  • Business And Marketing Management
  • बिड (बोली) मैनेजमेंट सर्विस
  • सौदेबाजी प्रणाली को हटाना
  • बेचने के प्रयास को कम करना
  • सरकार को सीधे उत्पाद बेचने की सुविधा
  • ब्रांड और बिज़नस का प्रबंधन
  • सरकार के सभी विभागों तक पहुंच की सुविधा प्रदान करना

खरीदार (Buyers) को दी जाने वाली Services

  • Product List की सुविधा
  • Return And Exchange की सुविधा
  • Online Services
  • Product Delivery Sevices

जरुर पढ़े: Gem Portal Products Price List 2023

Gem Portal Tender

वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा भ्रष्टाचार को कम करने और ऑनलाइन बिजनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य Gem Portal की शुरूआत की है, जिसके माध्यम से कोई भी छोटे-बड़े विक्रेता और खरीदार आसानी से अपने जरूरत की चीजों की खरीदारी ऑनलाइन कर सकते हैं। Gem Portal पर छोटे से बड़े सभी तरह के उपयोगी वस्तुओं की खरीदी और बिक्री करने के लिए टेंडर निकाला जाता है, जिसके जरिए ही ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को अंजाम दिया जाता है।

Gem Portal पर सभी उपयोगी चीजें जैसे की- पेन, पेंसिल, पेपर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, फर्नीचर, आदि चीजों के क्रय और विक्रय के लिए सरकार द्वारा टेंडर जारी किया जाता है। और जो भी व्यक्ति जेम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किए होंगे, उन्हें उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS या email के जरिए टेंडर की जानकारी प्रदान की जाती है। इसके बाद कोई भी व्यक्ति अपने अनुसार टेंडर हासिल करके सरकार के साथ इस ऑनलाइन बिजनेस को कर सकते हैं।

Government E-Marketplace पर जारी किए गए टेंडर को हासिल करने के लिए आपको बोली लगाने की जरूरत होती है, आपके साथ ही साथ अन्य लोग भी जेम पोर्टल पर बोली लगाने के लिए मौजूद होते हैं। और बोली के दौरान जिस भी विक्रेता के प्रोडक्ट या सर्विस का दाम कम होते हैं, सरकार द्वारा उन्हें ही टेंडर दिया जाता है और इस तरह से सरकार द्वारा आपके प्रोडक्ट और सर्विस की खरीदी और बिक्री की जाती है।

आपको बता दें कि GeM Portal के माध्यम से सरकारी विभाग द्वारा कम से कम 50 हजार रुपए तक की खरीदारी की जा सकती है। जेम पोर्टल सरकारी विभागों की खरीदारी करने का एकमात्र माध्यम बन गया है, और वर्तमान में तो इसकी काफी मांग है ही बल्कि इसके साथ ही साथ भविष्य में भी इसके बिना खरीदारी करना संभव नहीं है।

GEM Portal को इस्तमाल करने के फायदे | Benefits of using GEM

Government E-Marketplace आज के समय में सबसे अच्छे e-Commerce Platform के रूप में उभर रहा है, जिसके बहुत सारे फायदे देखने को मिलते हैं। जिनमें से कुछ फायदे निम्नलिखित हैं,

  • अपनी जरूरत और आवश्यकता के अनुसार Gem Portal पर कोई भी व्यक्ति कभी भी अपने Product और Service को आसानी से ऑनलाइन खरीद और बेच सकते हैं।
  • Gem Portal पर प्रोडक्ट की खरीदी और बिक्री करने के लिए टेंडर के अनुसार उचित दाम की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
  • Gem Portal के माध्यम से Sellers का सभी सरकारी विभागो में सीधा संपर्क संभव हो पाया है।
  • किसी भी व्यक्ति को जब भी, जहां भी और जो भी प्रोडक्ट या सर्विस की आवश्यकता हो,   वे आसानी से Gem Portal के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं।
  • सभी तरह के मांगों और आदेशों की आवश्यकताओं को आसानी से प्राप्त करने के लिए खरीदार के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा भी उपलब्ध है।
  • मार्केट में बढ़ती हुई कॉन्पिटिशन के कारण ‘रिवर्स ऑक्शन’ की भी सुविधा मिलती है, जिसके माध्यम से बेहतर गुणवत्ता वाला सामान आसानी से खरीदा जा सकता है।
  • Gem Portal पर Vendor Rating System की जांच करने की सुविधा भी होती है, जिसके माध्यम से खरीदार अपने रेटिंग की जांच कर सकते हैं।
  • यह पोर्टल User Friendly है जो कि अपने Users को पारदर्शिता और खरीददारी में सरलता प्रदान करता है।
  • इस पोर्टल पर Product और services की एक लिस्ट उपलब्ध होती है, जोकि खरीदारी और बिक्री करने के लिए सुविधाजनक होती है।
  • Gem Portal पर विक्रेता और खरीददार को अलग-अलग तरह की सुविधाएं भी मिल जाती हैं, जिसके माध्यम से किसी भी तरह के प्रोडक्ट की खरीदी और बिक्री करने में सहायता मिलती है।

GeM Portal PDF

अब आपमें से कही सारे लोग जरुरी PDF फाइल की तलश में होंगे जिससे आपको GeM Portal Guildelines, Gem Portal Rules, GeM Portal User Manual मिल सके, तो इसके लिए आप निचे दी गई लिंक पर जाकर जेम पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Click Here: GeM Portal Important PDF

निष्कर्ष

आज हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के जरिए Gem Portal kya hai? और यह कैसे काम करता है, इन सभी विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आप सभी को इस आर्टिकल के जरिए GeM Portal विषय के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।

GeM Portal से जुड़े ज्यादातर सवालो के जवाब | FAQ

gem full form

GeM का Full Form Government E-Marketplace (गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस) होता है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय  (Ministry of Commerce & Industry) के तहत आपूर्ति एवं निपटान महानिदेशालय (DGS&D) विभाग द्वारा Gem को विकसित किया है, जिसकी शुरुआत 9 अगस्त 2016 को किया गया है।

जेम पोर्टल क्या है?

Gem Portal एक Government E-Marketplace है जहा Business to Business (B2B) कारोबार होता है, जिसकी शुरुआत साल 2016 में केंद्र सरकार द्वारा सरकारी खरीद में पारदर्शिता बढ़ाने, ऑनलाइन खरीद में तेजी लाने, और और ऑनलाइन कारोबार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था।

क्या जेम पोर्टल सफल है?

GeM Portal के साथ करीबन 60 लाख से ज्यादा विक्रेता जुड़ चुके हैं, जो कि अपने Product को सरलता से बेचने के साथ-साथ लोगों को नई-नई सेवाएं उपलब्ध कराने में भी सक्षम है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है GeM Portal कितना सफल है।

जरूर पढ़े: How to Start a Business in Hindi 2023 | Apna Business kaise start kare?

Share Now

Leave a Comment