अब नहीं पड़ेगी मोबाइल में sim डालने की जरूरत, आगया है eSim का ज़माना, जाने कैसे करे eSIM चालू

What is esim card

eSim: बदलते समय के साथ आपने टेक्नोलॉजी और मोबाइल फोन के तमाम फीचर्स को बदलते देखा होगा लेकिन इन फोन में आज तक एक चीज लगातार समान ही रही और वो है मोबाइल में Sim Card का इस्तमाल करना, सिम कार्ड की टेक्नोलॉजी काफी सालों से चली आ रही है, फिर चाहे आपका फोन कीपैड वाला हो या स्मार्टफोन हो,

लेकिन अब समय बदल चुका है, अब वक्त है नई टेक्नोलॉजी का अब आपको अपने मोबाइल फोन में प्लास्टिक का फिजिकल SIM card डालने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आ चुका है डिजिटल सिम कार्ड यानी की eSim, तो चलिए विस्तार से जानते है आखिर क्या होता है eSIM? फिजिकल SIM or eSIM में क्या अंतर है? और जानते है आपके लिए कोनसा सिम कार्ड ज्यादा फायदेमंद रहेगा।

क्या होता है eSim Card या Digital Sim Card

दोस्तो eSim Card भी आपके पुराने फिजिकल सिम कार्ड की तरह ही होता है जो आपके फोन में इस्तमाल किया जाता है, इसे वर्चुअल सिमकार्ड और डिजिटल सिमकार्ड भी कहा जाता है, जहा अभी तक आपको प्लास्टिक का फिजिकल सिमकार्ड अपने मोबाइल में डालना पढ़ता था, उसके विपरीत अब आपको किसी सिमकार्ड की जरूरत नही पढ़ती आपको बस एक फाइल को अपने मोबाइल में इंस्टारॉल करना होता है और आप अपनी सिम के सारे फीचर्स डिजिटली इस्तमाल कर सकते है।

ESim Card की टेक्नोलॉजी तेजी से पॉपुलर होती जा रही है और ग्लोबल मार्केट में इसकी डिमांड भी बढ़ चुकी है, और अब भारत में भी Airtel जेसी टेलीकॉम कंपनियों ने भी eSIM card की फैसिलिटी शुरू कर दी है। आप अपनी वर्तमान सिम को डिजिटल सिम में बदल सकते है या फिर किसी भी नेटवर्क ऑपरेटर कंपनी से अपने लिए नई डिजिटल सिम भी खरीद सकते है। Esim से आप अपनी पुरानी सिम को तरह वाइस कॉल, मैसेज, इंटरनेट जेसी बाकी सेवाओं का इस्तमाल कर सकते है।

केसे करे eSim का इस्तमाल

दोस्त eSim को इस्तमाल करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है आपके मोबाइल फोन का डिजिटल सिम कार्ड को सपोर्ट करना, भारत में Iphone 14 से उपर सभी एप्पल डिवाइड eSim Card को सपोर्ट करते है वही सैमसंग और अन्य मोबाइल निर्माता कंपनी के चुनिंदा डिवाइस ही eSim को सपोर्ट करते है, कहा जा रहा है भारत में 2025 तक 40% फोन eSim के साथ ही बनाए जायेंगे। आज भारत में Airtel और Jio दोनो ही कंपनिया अपने ग्राहकों को eSim इस्तमाल करने की सुविधा देती है, अगर आपका फोन eSim सपोर्ट करता है तो आप आज से ही अपने मोबाइल में eSim का इस्तमाल करना शुरू कर सकते है।

Share Now

Leave a Comment