आज हम बात कर रहे हैं दुनिया की एक फेमस ब्रांड सैंडविच बनाने वाली कंपनी Subway के बारे में जो की एक इंटरनेशनल सैंडविच बनाने वाली कंपनी है यह केवल एक ही प्रोडक्ट के ऊपर काम करती है और आज 100 से भी ज्यादा देशों के अंदर अपना कारोबार कर रहे हैं। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि इस कंपनी को अब बेचना पड़ रहा है। क्यों बिक रही है 58 साल से भी ज्यादा पुरानी सैंडविच बनाने वाली कंपनी क्यों 100 देश में कारोबार होने के बावजूद भी बिजी कि यह पूरी कंपनी आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में आपको पूरी जानकारी विस्तार के साथ बताएंगे कि कैसे Subway की शुरुआत कैसे हुई और अब इसे बेचना क्यों पड़ रहा है।
Subway क्या है
Subway एक मल्टीनेशनल फास्ट फूड कंपनी है जो की सैंडविच बनाने का काम करती है और यह कंपनी केवल एक ही प्रोडक्ट के ऊपर अपना कारोबार करती है यह कंपनी भारत से लेकर अमेरिका तक के सभी ग्राहकों के लिए एक फेमस सेंडविच कंपनी के रूप में जानी जाती है।
Subway की शुरुवात कैसे और कब हुई
सबवे कंपनी की शुरुआत एक 17 साल की युवक ने की थी जिसका नाम फ्रेड डेकुला था जिन्होंने सन् 1965 के अंदर इस कंपनी की शुरुआत की थी। फ्रेड ने अपने एक साथी पीटर बक के साथ मिलकर इस कंपनी की शुरुआत की थी। कंपनी को शुरुआती दौर में पिट्स सुपर सबमरीन के नाम से जाना जाता था। बाद में इस कंपनी का नाम 1968 में बदलकर Subway कर दिया गया था।
भारत में Subway का पहला आउटलेट 2001 में शुरू हुआ
भारत में इस कंपनी का पहला आउटलेट वर्ष 2001 के अंदर भारत की राजधानी दिल्ली के अंदर शुरू किया गया था। हालांकि यह कंपनी केवल एक प्रोडक्ट के ऊपर काम करती है लेकिन जब उसने अपने पहले आउटलेट को भारत के अंदर शुरू किया तो उसने अपने कई सारे प्रोडक्ट को भारत के अंदर बनाना शुरू किया सैंडविच के अलावा यह कंपनी और भी कई प्रकार के व्यंजनों का निर्माण भारत के अंदर कर रही थी।
वर्ष 2016 में करना पड़ा था असफलता का सामना
इस सैंडविच बनाने वाली कंपनी को जितनी तेजी के साथ सफलता मिली थी उतनी ही तेजी के साथ इस असफलता का भी सामना करना पड़ा था जब अमेरिका के अंदर ही इसके करीब 27000 से भी ज्यादा आउटलेट हो चुके थे तब इस कंपनी को बाहरी नुकसान का सामना करना पड़ा था तब इस कंपनी ने अमेरिका के अंदर अपने कई सारे अपडेट्स को बंद कर दिया था। इसके बाद कंपनी ने अपने बिजनेस को लेकर नई-नई स्ट्रेटजी पर काम किया और आज यह एक सफल कंपनी है।
जरुर पढ़े :Tata Motors में मिल रही है वर्क फ्रॉम होम जॉब, आज ही यहां से करें अप्लाई
100 से अधिक देशों में है 37000 से भी ज्यादा आउटलेट्स
इस कंपनी ने कुछ ही सालों के अंदर शानदार सफलता देखि है। इस कंपनी की शुरुआत वर्ष 1965 के अंदर हुई थी जिसके बाद इस कंपनी को 58 वर्ष पूरे हो चुके हैं।58 वर्ष के इस कार्यकाल के अंदर कंपनी अपने कारोबार को 100 से अधिक देशों के अंदर पहुंच चुकी है। इस कंपनी के 100 से अधिक देशों में 37000 से भी ज्यादा आज आउटलेट है।
Roark Capital के हातो बिकेगी Subway
इतनी सफलता के बाद अब इस कंपनी को बेचना पड़ रहा है। इस कंपनी को लेकर बड़ी-बड़ी अमेरिकी कंपनियों ने बोली लगाई थी लेकिन आखिर में Roark Capital नामक कंपनी के साथ 9.55 अरब डॉलर की बोली के साथ इस कंपनी की बिक्री हो चुकी है। कंपनी की इतनी growth और मुनाफा होने के बाद भी आज इस कंपनी को बेचना पड़ रहा है।
क्यों बिक रही है Subway
बात की जाए तो कंपनी के पास आज 37 अरब डॉलर से भी अधिक की नेट वर्थ है। यह कंपनी लगातार रूप से मुनाफे कर रही थी साथ ही यह कंपनी अपनी ग्रोथ रेट को भी काफी तेजी के साथ बढ़ा रही थी। लेकिन फिर भी आज इस कंपनी को बेचना पड़ रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि कंपनी लगातार रूप से कई सारी बड़ी-बड़ी चुनौतियों का सामना कर रही है। जिसके कारण इस कंपनी को आज बेचना पड़ रहा है।