बैंकों का कर्ज चुकाने के लिए अडानी ग्रुप जुटाने वाली है 5 बिलियन डॉलर फंड, जानिए फंड इकठ्ठा करने का क्या है पूरा प्लान

Adani group is going to raise 5 billion dollar fund
Adani group is going to raise 5 billion dollar fund

एशिया में अमिरों में सबसे पहले स्थान पर आने वाले गौतमअडानी की अडानी ग्रुप कंपनी पर कर्ज़ काफी बढ़ गया है। अपने इस बढ़ते कर्ज को काबू में लाने के लिए अडानी ग्रुप अबू धाबी इन्वेस्टमेंट ऑथोरिटी के साथ ही बाड़ाना इन्वेस्टमेंट कोर्ट से विश्व प्रसिद्ध प्रमुख के अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाने की कोशिशों में जुटा हुआ हैं।

बड़े निवेशकों से हो रही भागेदारी

गौतम अडानी की अडानी ग्रुप पर बढ़ते कर्ज को संतुलित करने के लिए 5 बिलीयन डॉलर इक्वलिटी फंड को इकट्ठा करने का प्लान बना रहे हैं। इस प्लान के लिए अडानी ग्रुप कई बड़े बड़े निवेशकों से हाथ मिलाकर उनका भरपूर स्वागत कर रही है। ब्लूमबर्ग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट की मानें तो अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड को लेकर फंड इकट्ठा करने की योजना बना रही है, हालांकि ब्लूमबर्ग की यह रिपोर्ट सूत्रों पर आधारित है फंड इकट्ठा करने वाली योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी अडानी ग्रुप के द्वारा नहीं दी गई है।

इसे भी पढ़े : गूगल ने 11 करोड़ रूपए प्रति माह के हिसाब से किराए पर ली गौतम अडानी से जमीन

बैंको से मिली अडानी ग्रुप को चेतावनी

ब्लूमबर्ग की इस रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि अडानी ग्रुप कंपनी जिन बैंकों के कर्ज तले दबी है उन बैंकों ने अडानी ग्रुप को चेतावनी दी है कि वह अपने बढ़ते कर्ज को कम कर ले। बैंकों द्वारा दी गई चेतावनी के बाद अदानी ग्रुप अबू धाबी की इन्वेस्टमेंट ऑथोरिटी Abu Dhabi Investment Authority के साथ लगातार संपर्क में है ,और साथ ही अडानी ग्रुप Mubadala Investment Co. से भी संपर्क कर रही है ताकि अपने बढ़ते कर्ज को संतुलित कर सके।

कर्ज को रिकवर करने के लिए अडानी का प्लान

गौतम अडानी की अडानी ग्रुप CPPIB और QIA से भी बातचीत कर अपने कर्ज को कम करने की तैयारी में लगी है। गौतम अडानी की कंपनी आगामी वर्ष 2023 में 1.8 से लेकर 2.4 अरब डॉलर इकट्ठा करने के उद्देश्य से काम कर रही है।

विगत 4 वर्षों की बात करें तो अडानी ग्रुप के कुछ खास शेयरों में 2000 % से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है, अपने इन शेयरों की तगड़ी बढ़ोतरी को देखते हुए अडानी ग्रुप फंड जुटाने की तैयारियां शुरू कर रही है।

Leave a Comment