गूगल ने 11 करोड़ रूपए प्रति माह के हिसाब से किराए पर ली गौतम अडानी से जमीन, जानिये डील के पीछे क्या है अडानी की प्लानिंग

Google has rented land from Adani Group
Google has rented land from Adani Group

एशिया में सबसे अमीर शख्स गौतम अदानी की अडानी ग्रुप पर बढ़ते कर्ज़ को देखते हुए उन्होंने जमीन किराए से दी है। 11 करो रुपए प्रतिभा के हिसाब से उड़ान इंटरप्राइजेज को राइडर इन्फोटेक प्रथम वर्ष में 130.89 करोड़ रुपए किराए के तौर पर देगी। अडानी ग्रुप की नोएडा में डाटा सेंटर की जो जगह थी अब गूगल ने किराए से ले ली है। इस डाटा सेंटर में से अडानी ग्रुप ने सिर्फ 4.64लाख स्क्वायर फीट को ही किराए पर दिया हैं।

10 साल तक गूगल करेगा इस्तेमाल

एशिया में सबसे पहले स्थान पर और विश्व के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी ने हाल ही में गूगल को अपनी जमीन किराए से दी है। अदानी ग्रुप की नोएडा में स्थित डाटा सेंटर में से 4.64 लाख स्क्वायर फीट जगह को किराए से गूगल को दे दिया है। गूगल ने इस जमीन के बदले काफी बड़े अमाउंट में किराया दिया है आप इस जमीन का किराया सुनेंगे तो आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। अदानी ग्रुप की इस जमीन को रायडेन इन्फोटेक ने किराए से लिया है जोकि सर्वज्ञ गूगल की एक यूनिट है। अडानी ग्रुप का नोएडा में जो डाटा सेंटर है वो 62 सेक्टर में लोकेटेड हैं। जिस जमीन के हिस्से को किराए से गूगल ने खरीदा हैं उस जमीन को गूगल ने 10 सालों के लिए लीज पर लिया है।

हर साल होगी 1℅ की बढ़ोतरी

भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अदानी अपने व्यवसाय को और धंधों को लगातार बढ़ोतरी की ओर ले जाने में जुटे हुए हैं। हाल ही में अदानी ग्रुप में गूगल को नोएडा में डाटा सेंटर की कुछ जमीन किराए से दी है। नोएडा में DC development Noida limited भी अडानी इंटरप्राइजेज के हिस्सों में से एक है। बात करी जमीन के किराए की तो किराया सुनकर कुछ पल के लिए तब तो रहने वाले हैं। अदानी ग्रुप द्वारा किराए से दी जगह का किराया ₹11 करोड़ रूपए प्रति माह है। इस भारी रेंट के साथ हर साल इस किराए में 1% की बढ़ोतरी करी जायेगी। अभी तक इस रेंट के एग्रीमेंट को लेकर। गूगल ने और अदानी ग्रुप ने कोई भी ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं करी है। यह सिर्फ सूत्रों के द्वारा प्राप्त खबरों के मुताबिक है।

Leave a Comment