ईट या ब्रिक बनाने का व्यवसाय : आज के समय में किसी भी व्यवसाय की इच्छा रखने वाले व्यक्ति के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है।

यदि आप छोटे स्तर पर कोई व्यापार स्टार्ट करना चाहते है तो यह व्यवसाय आपके लिए सही होगा. इस व्यवसाय को आप कम लागत में तथा सीमित जगह से स्टार्ट कर सकतें है। पहले हमारे यहाँ केवल मिट्टी से बनी ईटें प्रचलन में थी, परंतु आज बढ़ते समय के साथ सीमेंट की ईटें प्रचलन में आई और अब इसका उपयोग भी बढ़ गया है.वहीं मौके देख आप भी इसी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास खाली जगह या प्लॉट है तो आप राख से ईंट बनाने का ये बिजनेस जल्द से जल्द शुरू कर सकते हैं, सबसे अच्छी बात ये है कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार भी मुद्रा योजना (Mudra Scheme) के तहत आपकी मदद करेगी।

Business में लागत राशि

अगर आप यह व्यापार शुरू करना चाहते है, तो आपको पूरा प्लांट सेट करने और काम स्टार्ट करने के लिए मशीनों के अलावा कच्चे माल, जगह और और भी अन्य कई प्रकार के खर्चे करने होंगे. अगर आप मध्यम स्तर पर अपना व्यापार शुरू करते है, तो आपको लगभग 15 से 20 लाख तक खर्च करने पढ़ सकते है. परंतु यदि आप अपना व्यापार बड़े स्तर पर शुरू करते है तो आपकी लागत बढ़ भी सकती है. इसके अलावा आपको कच्चे माल के लिए 2 से 3 लाख और बिजली कनेक्शन और जगह के लिए 1 से 2 लाख तक खर्च करने पढ़ सकते है।

क्यो बड़ रही हैं ईटो कि मांग

अगर इन ईटों का प्रयोग मिट्टी की ईटों की जगह किया जाता है, तो बनवाई के लिए सीमेंट की मांग कम हो जाती है. इसके अलावा इन ईटों को कंस्ट्रक्शन के लिए उपयोग करने से दीवार के दोनों ओर फिनिशिंग भी अच्छी आती है. और इसी के साथ यह भी कहाँ जाता है कि इन ईटों से बने घरो की दीवारों में नमी की दिक्कत भी नहीं होती, जो कि मिट्टी की ईटों से बने घरों में सामान्यतः पाई जाती है।

ईटों कों बनाने के लिए फ्लाई ऐश कहा से मिलेगा

ईटों कों बनाने में है कच्चे माल के रूप में Power Plant से निकली राख की जरूरत होती है, ऊर्जा मंत्रालय द्वारा नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ऊर्जा मंत्री के अनुसार यह निर्देश दिया गया है कि बिजली संयंत्र (Power Plants) हमेशा पारदर्शी बोली प्रक्रिया के माध्यम से फ्लाई ऐश की नीलामी करेंगे अगर बोली के बाद भी राख पावर प्लांट में बच जाती है तो उसे फ्री में ही आप ले सकते हैं। लेकिन ये ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर दी जाएगी।

यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है जल्दी से इस बिजनेस की शुरुआत करें और अपने जीवन को सफल बनाएं धन्यवाद।

Leave a Comment