E Scooter पर निकाला Hero ने आकर्षक ऑफर, 150 से ज्यादा रेंज के फीचर्स से लोग हुए दीवाने।

hero electric scooter vida v1
Hero Electric Scooter Vida V1

टू व्हीलर में एक तरफा चलने वाली hero ने एक नया e scooter भारतीय बाजार में लांच किया है। इस ई स्कूटर को पूरे भारत देश में अपनाया जा रहा है सभी देशवासियों को यह बहुत रास आ रहा है। Hero के इस नए ई स्कूटर का नाम Vida V1 है। इसको भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया है।इस स्कूटर की खास बात यह है की एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये 165 km तक की दूरी तय कर सकता है।

HERO Vida V1 (Plus and Pro)

80 km प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाला hero vida V1 के दोनो मॉडल vida v1 plus और Pro दोनो ही काफी सुर्खियां बटोर रहे है। बात करे हीरो के Vida V1 plus की तो ये मात्र 3. 4 सेकंड में 0 km /h से 40 km /h की रफ्तार से सड़को पर दौड़ने लगता है , वही Vida V1 PRO मॉडल इस गति को पकड़ने के लिए 0.2 सेकंड काम समय लगता है।

FEATURES of HERO VIDA V1

Vida V1 काफी सुविधा-संपन्न स्कूटर है, जिसमें दोनों वेरिएंट समान स्तर के उपकरण प्राप्त करते हैं। इसमें तीन राइडिंग मोड्स, कीलेस ऑपरेशन, एलईडी लाइटिंग, एंटी-थेफ्ट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल के साथ-साथ कनेक्टेड फीचर्स जैसे टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, जियोफेंसिंग और बाइक ट्रैकिंग शामिल हैं। सिंगल रियर शॉक और सिंगल डिस्क ब्रेक सेटअप से यह e scoter काफी लोकप्रिय हो रहा है।

HERO VIDA V1 PRICING

Hero vida V1 पर हीरो कंपनी ने बायबैक ऑफर और 16 से 18 महीनो के बीच लीज ऑप्शन ग्राहकों को दिया है। हीरो के इस e scooter की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 1.59 लाख रुपए बताई है। भारतीय बाजार में यह 1.59 लाख रुपयों में आप इसे खरीद सकते है।

Leave a Comment