Flipkart Sale : 40,000 मे मिलेगा Apple iPhone 13, ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए पूरा पढ़ें

आए दिन इकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर अलग-अलग डिस्काउंट चलती रहती है। वर्तमान सेल की बात की जाए तो आप Apple की ओर से फ्लैगशिप iPhone 13(128 GB) बैंक ऑफर्स और ओल्ड डिवाइस एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ ₹40000 में खरीद सकते हैं।

अगर आप हाल फ़िलहाल मे एक फ्लैगशिप फोन खरीदना चाहते हैं तो IPhone 14 की बजाय IPhone 13 लेना सही होगा। क्योंकि दोनों ही iPhone मे एक ही प्रोसेसर लगभग एक सी ही खूबियों के साथ देखने को मिलता है। साथ ही iPhone 13, iPhone 14 के मुकाबले 15,000 सस्ता भी है।

IPhone 13, Apple द्वारा 24 सितंबर 2021 को ₹79,900 की कीमत पर लांच किया गया था। इस फोन की कीमत इकॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजॉन, फ्लिपकार्ट अपनी सेल में ऊपर नीचे करते रहते हैं। pricehistory के अनुसार इस फोन की न्यूनतम कीमत फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल के समय ₹54,990 गई है। वर्तमान में इस प्रीमियम केटेगरी वाले मोबाइल फोन की कीमत ₹65,999 है।

अगर आपके पास फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 5% का अतिरिक्त कैशबेक भी मिलेगा। अगर आपके पास कोई पुराना एंड्रॉयड या आईफोन है तो आपको ₹17,500 तक का डिस्काउंट मिल सकता है। सभी ऑफर को मिलाकर यह फोन आपको ₹40,000 मे खरीदने को मिल सकता है।

आइए अब बात कर लेते हैं इस फोन की खूबियों की

इस फोन मे आपको 6.1 इंच की XDR OLED डिस्प्ले के साथ Apple की A15 Bionic चिपसेट मिलता है। इस फोन मे आपको 3 वेरिएंट मिलते हैं। तीनों वेरिएंट मे 4GB RAM के साथ 128GB/256GB/512GB NVME स्टोरेज मिलता है। 12 मेगापिक्सल प्लस 12 मेगापिक्सल वाले रेयर कैमरे के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

इस फोन पर Apple की 1 साल की ब्रांड वारंटी मिलती है। सभी IPhone मॉडल की तरह इस फोन मे भी बैटरी थोड़ी कम देखने को मिलती है। हालाँकि नॉर्मल यूज मे लगभग एक दिन चल सकती हैं। बैटरी चार्ज करने के लिए चार्जर अलग से खरीदना पड़ेगा। यह फोन वायरलेस चार्जिंग के साथ क्विक चार्ज को भी सपोर्ट करता है। Apple की ओर से यह फोन 5G इन्टरनेट कनेक्टिविटी के साथ मिलता है।

क्या आपको यह फोन खरीदना चाहिए?

अगर आप कुछ दिनों का इंतजार कर सकते हैं तो यह डील आपके लिए और ज्यादा फ़ायदेमंद हो सकती है। आने वाले कुछ दिनों में इस फोन की कीमत 60,000 रुपये तक जा सकती है।

Leave a Comment