रतन टाटा नहीं बल्कि यह व्यक्ति हैं भारत का सबसे दानवीर, नाम जानकर रह जाएंगे बिल्कुल हैरान

India's most generous Person Hindi
India’s most generous Person

फॉर्ब्स ने हाल ही में एशिया के सबसे बड़े दानवीर की लिस्ट निकालि हैं, जिसमे भारत के तीन बिजनेसमैन शामिल है गौतम अडानी, शिव नादर और अशोक सूता । ऐसे में वैश्विक स्तर पर भारत के बिजनेसमैन की पहचान भी लगातार बढ़ती जा रही हैं, जहां चीनी और अन्य पड़ोसी देशों के बिजनेसमैन को पीछे छोड़ते हुए भारतीय मूल के इन बिजनेसमैन ने अलग छाप छोड़ी है । दुनिया में तीसरे और भारत में पहले सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी लगातार अपनी संपत्ति बढ़ा रहे हैं लेकिन वह उससे भी ज्यादा दान कर रहे हैं । साथ ही शिव नादर और काफी कम चर्चित अशोक सुता भी दान वीरों की लिस्ट में गौतम अडानी से पीछे नहीं है बल्कि उन्होंने लगभग उनके बराबर ही दान किया है। ऐसे मे Forbes Asia Heroes of Philanthropy list को देखते हुए हर एक भारतीय को गर्व महसूस होगा जो अपने बिजनेस के प्रति सुचारू रूप से कार्य करता है।

गौतम अडानी ने छोड़ी पूरे विश्व में छाप

गौतम अदानी साल 2022 में सबसे ज्यादा संपत्ति प्राप्त करने वाले व्यक्ति बने, लेकिन उन्होंने अपनी बहुत सारी संपत्ति दान भी की है। इस वर्ष से गौतम अडानी की उम्र 60 वर्ष की हो चुकी है जिसके चलते उन्होंने 60,000 करोड रुपए दान करने का फैसला लिया था । इसीलिए उन्हें फॉर्ब्स ने सबसे ज्यादा परोपकारी की लिस्ट में शामिल किया । गौतम अडानी में जहां पैसा स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ाने के लिए दान किया जहां वह भारत समेत कई अन्य देशों में भी अपने दान की राशि पहुंचाते हैं । ऐसे में आपने दान वीरों के नाम में रतन टाटा का नाम तो बहुत सुना होगा लेकिन गौतम अडानी भी किसी से कम नहीं है बल्कि वह भारत के सभी बिजनेसमैन से ज्यादा दान करते हुए वैश्विक स्तर पर अपनी छवि बरकरार कर रहे हैं।

शिव नादर और अशोक सुता है दानवीर

भारतीय बिजनेसमैन शिव नादर और अशोक सुता भी फॉर्ब्स की सबसे ज्यादा दान वीरों की लिस्ट में शामिल है जहां भारतीय बिजनेसमैन शिव नादर ने वर्ष 2022 में 1168 करोड़ों रुपयों का दान किया है वहीं वर्ष 1992 से शिव नादर ने 11800 करोड रुपए की भारी संपत्ति दान की है । आपको बता दें कि शिव नादर भारत में कई सारे फाउंडेशन चलाते हैं जिनकी मदद से वह उन सभी बच्चों को सहायता प्रदान करते हैं जो विशेष रूप से अपने उन्नति नहीं कर पाते हैं । वही भारतीय बिजनेसमैन में सबसे छुपे हुए नाम अशोक सुता है जो लगातार फाउंडेशन और ट्रस्ट को अपनी तरफ से मदद मुहैया करवाते हैं जिन्होंने अभी तक 800 करोड़ रुपयों का दान किया जिसकी वजह से वह Forbes Asia Heroes of Philanthropy मैं शामिल हुए।

Leave a Comment