OnePlus Buds 3 लॉन्च होते ही खरीदने उमड़ी युवाओं की भीड़, मिल रहे है इतने सस्ते

OnePlus Buds 3 India Price and Specifications

दोस्तो EarBuds के प्रति भारतीय युवाओं की दिलचस्पी तेजी से बढ़ती जा रही है और इसी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अलग अलग इलेक्ट्रॉनिक गैजेक्ट्स निर्माता कंपनियां भी मार्केट में अपने अपने रेंज के earbuds launch करती जा रही है। कम बजट में बेहतरीन फीचर्स वाले earbuds की डिमांड को पूरा करने के लिए OnePlus ने भी अपने Earbuds 3 को लॉन्च कर दिया है।

OnePlus ने लॉन्च किए अपने नया Earbud Oneplus Buds 3

OnePlus जो की एक फोन निर्माता कंपनी है, Earbuds की बढ़ती मांग को देखते हुए सैमसंग की तरह इन्होंने भी अपने पहले Earbuds को जुलाई 2021 में भारतीय बाजारों में लांच किया था, लॉन्च होते ही भारतीय युवाओं में बीच इसे काफी पसंद किया गया और तभी से OnePlus के Buds की डिमांड भारतीय बाजार में बढ़ती चली गई। अभी वर्तमान में लगभग 6 तरह के OnePlus Earbuds उपलब्ध है।

OnePlus Buds 3 लॉन्च with OnePlus Ace 3 फोन

OnePlus ने अभी हाल ही में चीन में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 3 फोन लॉन्च किया जिसे ग्लोबल मार्केट में OnePlus 12R भी बताया जा रहा है। इसी फोन के साथ कंपनी ने अपने नए इयरबड OnePlus Buds 3 को भी लॉन्च किया। इन earbuds की कीमत चीन में 499 युआन बताई गई थी और जो इसे OnePlus Ace 3 के साथ खरीदते है उन्हे यह Earbuds 399 युआन में मिलेंगे।

OnePlus Buds 3 की भारत में कीमत और उपलब्धता

चाइना में OnePlus Buds 3 की शुरुवाती कीमत 499 युआन रखी गई है जो की 5200 भारतीय रुपए होते है, हालाकि भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 4500 हो सकती है। यह इयरबड्स डीप स्पेस ग्रे और सनी ब्लू कलर में मिलने वाले है। कुछ जानकारी के अनुसार भारतीय बाजार में OnePlus के Buds 3 की बिक्री 10 जनवरी से शुरू हो जाएगी जिसमे इसकी फाइनल कीमत का भी पता चलेगा।

OnePlus Buds 3 के शानदार फीचर्स

OnePlus Buds 3 के फीचर्स की बात करे तो इन earbuds में आपको 49db एक्टिव नॉइस कैंसलेसन मिलता है जो की AI कॉल नॉइस रिडक्शन सिस्टम पर काम करता है। OnePlus Buds 3 में आपको 1mbps के वायरलेस ट्रांसमिशन के साथ हाई क्वालिटी ऑडियो मिलता है। इस शानदार इयरबड्स की बैटरी की बात करे तो एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसे 44 घंटे तक लगातार इस्तमाल किया जा सकता है। इसमें आपको ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी मिलती है और सबसे खास यह इयरबड पानी और धूल से भी सुरक्ति रहता है।

Leave a Comment