Small Investment Idea : बिना सामान खरीदे और बिना सामान बेचे मात्र ₹40000 की मशीन से ₹10000 महीना कमाएं

Small Investment Idea : भारत देश में मध्यमवर्गीय लोगों के लिए अपना खुद का बिजनेस स्टार्टअप चालू करना बहुत ही मुश्किल काम है। लोग तय नहीं कर पाते कि उन्हें किस तरह का बिजनेस खोलना है या किस चीज़ में इन्वेस्ट करना है। लोगों की पहले सोच छोटे स्तर के बिजनेस की रहती है। कि हम किसी को से वेस्ट करें छोटे स्तर से या कम पैसों में शुरू किया जा सके।

small investment idea
Small Investment Idea

आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे जिसमें आप मात्र ₹40000 की मशीन खरीद कर प्रतिमाह ₹10000 तक कमा सकते हैं। इस मशीन कॉल सुचारु रुप से चालू करने के लिए आपको बड़ी जगह या की भी जरूरत नहीं है आपको मात्र टेबल की जरूरत होगी जिस पर आप मशीन को रखकर प्रतिमाह ₹10000 तक कमा सकते हैं। इस बिजनेस आइडिया की खास बात यह है इसमें आपको किसी तरह का माल खरीदना बेचना स्टार्ट नहीं करना होता है। मात्र ₹40000 से मशीन खरीदकर आप अपना एक रेगुलर बिजनेस बना सकते हैं।

आख़िर क्या है आज के मार्केट की समस्या

बड़े-बड़े शहरों से लेकर छोटे-मोटे गांवों तक आपके आसपास विभिन्न तरह की दुकान में उपलब्ध है। चारों ओर दृष्टि घुमाने पर आपको ज्ञात होगा कि आपके आसपास कहीं किराने की तो कहीं आटा चक्की की तो कहीं नमकीन की दुकानो का ढेर लगा हुआ है। इन सभी दुकानों में सामान निर्माताओं के सामने एक सबसे बड़ी समस्या आती है पैकेजिंग की। अगर अपने प्रोडक्ट की अलग-अलग कटिंग करानी है तो इन्हें बड़ी लागत में कर्मचारियों को लगाना पड़ता है। और पैक करवाते समय अगर माल 10 किलो है तो वह पैकिंग पूरी होने के बाद 9 किलो ही बचता है। मजदूरों को पैसे देना 4 पैकेट इनकी जानकारी रखने के साथ-साथ इनको कई अन्य तरह की परेशानियां आती है।

क्या है Business Work From Home

घर बैठे किसी व्यवसाय की बात करें तो छोटे-मोटे दुकानदार फिल्म मशीन और पैकिंग मशीन दोनों नहीं लगा पाते उनके पास ना तो इतना समय रहता है ना ही इस चीज में खर्च करने के लिए पैसे। इनको लगाए तो दिन यह मशीन के लिए लगभग ₹40000 में पड़ेगी और मशीन पर काम करने के लिए उपाय कर्मचारी किया मजदूर से भी जरूरत पड़ेगी। वहीं अगर आप ₹40000 की दोनों मशीनें खरीदते हैं और अपने घर से पैकिंग करने का काम चालू करते हैं तो ऐसा को चांदनी मिल सकती है। पापियों मशीन खरीदने के बाद अपने नजदीकी दुकानदारों और सामान निर्माताओं से डायरेक्ट संपर्क करके पैकिंग के हिसाब से पर पैकिंग चार्ज ले सकते हैं जैसे छोटा पैकेट है तो ₹2 और यदि पैसे थोड़ा बड़ा है तो आप प्रति पैकेट पर ₹4 तक ले सकते हैं।

जरूर पढ़े : घर बैठे बिना लागत से शुरू करें यह लाखों का प्रॉफिट देने वाला बिजनेस

Business आपका – पैसा दुसरो का

दुकानदारों और फैक्ट्री मालिकों से डायरेक्ट कांटेक्ट कर आप पैकेजिंग मैटेरियल को अपने घर मंगवा सकते हैं जिसका किराया दुकानदार या फैक्ट्री मालिक देंगे। मटेरियल घर आने के बाद आप उनकी डिमांड के आधार पर पैकिंग की तैयारी करेंगे और पैकिंग पूरी होने के बाद वह आपके घर तैयार किए हुए पिक्चर्स लेने आएंगे और आपको आप के जितने पैसे बनते हैं उतने पैसे देकर जाएंगे। बड़े-बड़े शहरों जैसे मुंबई दिल्ली चेन्नई बेंगलुरु इंदौर में इस तरह के काम आमतौर पर होते हैं और आप भी इसे चालू कर सकते हैं। मशीन पैकिंग मशीन खरीदने से पूर्व आप अपने नजदीकी दुकानदारों से संपर्क करें अगर आपको उनसे काम मिलता है तो फिर आप मशीन खरीदे। ध्यान दें आपको सिर्फ मटेरियल की पैकेजिंग करनी है सामान को आपके घर तक भिजवा ना और आपके घर से पे कर ले जाना की जिम्मेदारी और किराया दुकानदार का होगा।

आजकल मजदूरों की कमी होने के कारण दुकानदार लोग पैकिंग होने वाले सामान को अफसोस करने लगे हैं। दुकानदारों के लिए पैकिंग सामान बेचना भी आसान होता है वह ग्राहकों को यह कहकर आसानी से सामान बेच सकते हैं कि यह भी अभी फैक्ट्री से आया है और फ्रेश माल है।

Leave a Comment