आने वाले सप्ताह हो सकता है आईपीओ में निवेश के लिए धमाकेदार, जाने कौन कौन से आईपीओ होने वाले है लॉन्च

Upcoming IPO's December 2022
Upcoming IPO’s December 2022

बीते दिनों से शेयर मार्केट को लेकर लोगों के बीच क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। हालांकि शेयर मार्केट को रिस्की माना जाता है। लेकिन फिर भी लोग अपनी सूझबूझ से मुनाफा कमा ही लेते है। मुनाफा और नुकसान निवेश करने वाले और निवेश की गई कंपनी पर आधारित होता है।

अगर आपको शेयर मार्केट की थोड़ी भी जानकारी है तो आपने आईपीओ का नाम जरूर सुना होगा। IPO का फुल फॉर्म Initial Public Offering होता है। जब भी कोई कंपनी फंड के लिए सार्वजनिक तौर पर पब्लिक को अपने शेयर ऑफर करती है तो इसे आईपीओ कहा जाता है। आईपीओ जारी करने के बाद कंपनी के शेयर निवेशक खरीद और बेच सकते है।

अगर आप भी आईपीओ में निवेश करना चाहते है तो आने वाले सप्ताह में 1830 करोड़ रुपए के 3 बड़े आईपीओ शेयर मार्केट में कदम रखेंगे। इनमें सुला वाइनयार्ड्स, अबांस होल्डिंग्स और लैंडमार्क कार्स शामिल है। 12 दिसम्बर को सुला वाइनयार्ड्स और अम्बा होल्डिंग्स सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन और लैंडमार्क कार्स सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेंगे।

सुला वाइनयार्ड्स

यह कंपनी भारत में सबसे बड़ी शराब निर्माता कंपनी है। निवेशक 12 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक इस कंपनी पर दाव लगा सकते हैं। इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 340-357 रुपये प्रति शेयर है।

अम्बा होल्डिंग्स

यह कंपनी फाइनेंसियल सर्विसेज उपलब्ध कराती है। इसका प्राइस बैंड 256-270 रुपये प्रति शेयर रहने वाला है।

लैंडमार्क कार्स

यह कंपनी वाहन डीलरशिप के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी नामी कंपनी है। निवेशक 13 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक इस कंपनी का आईपीओ पर दाव लगा सकते है। इसका प्राइस बैंड 481-506 रुपये प्रति शेयर रहने वाला है।

Leave a Comment