मुकेश अंबानी की सैलून के बिजनेस में धमाकेदार एंट्री, रिलायंस रिटेल सेक्टर ने बनाया फ्यूचर प्लान

मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी नए नए बिजनेस शुरू करने के लिए जानी जाती हैं जहां इस बार उन्होंने रिटेल सेक्टर में नई कामयाबी लेने हेतु सलून का बिजनेस शुरू करने के लिए प्रस्ताव दिया है। रिटेल सेक्टर में रिलायंस ने हाल ही में मिठाइयों के कारोबार को शुरू किया था जिसके बाद नए बिजनेस की ओर बढ़ते हुए उन्होंने भारत के एक निश्चित बिजनेस क्षेत्र सैलून को टारगेट किया है।

mukesh ambani new business deal
mukesh ambani new business deal

इस बिजिनेस की जानकारी देते हुए रिलायंस ग्रुप के सब डायरेक्टर ने बड़े लेवल पर सैलून का व्यवसाय शुरू करने की बात कही। अभी हाल फिलहाल में बहुत सारे दिग्गज अमीर व्यक्तियों ने हर सेक्टर में कामयाबी हेतु बिजनेस का रोल मॉडल तैयार किया है जिस की राह पर चलते हुए रिलायंस कंपनी रिटेल सेक्टर को काफी मजबूत करने पर तुली हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रिलायंस रिटेल स्टोर के माध्यम से सैलून के व्यवसाय को कुछ विशेष क्षेत्रों तक पहुंचाया जाएगा जहां से सफलता मिलने के बाद इसे भारत के कोने-कोने में लागू होने की संभावनाएं हैं। अब ऐसे में भारत के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी इस बिजनेस में अपने हाथ आजमाने से भला कैसे पीछे हटते। रिटेल सेक्टर में गौतम अडानी की बराबरी करने के लिए मुकेश अंबानी ने हाल ही में जितने संभवत प्रयास हो रहे हैं उनके जरिए नए बिजनेस शुरू किये।

नेचुरल सैलून एंड स्पा कंपनियां मार्केट में अपना अस्तित्व कायम करने की होड़ में लगी हुई है क्योंकि यह इंडस्ट्री आने वाले समय में काफी मार्केट कैप्चर करने वाली है। इकोनामिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस भी चेन्नई में स्थित नेचुरल सैलून एंड स्पा में लगभग 48% हिस्सेदारी खरीदने की बातचीत चल रही है। माना जा रहा है कि भविष्य में रिलायंस रिटेल 49% हिस्सेदारी करेगी और ज्वाइंट वेंचर बनाएगी

अधिकारियों के हवाले द्वारा बताया गया है कि नेचुरल सैलून एंड स्पा के पूरे भारत में लगभग 600 से 700 आउटलेट है। मुकेश अंबानी की रिलायंस इसे 4-5 गुना तक बढ़ाना चाहती है जिससे नेचुरल सैलून एंड स्पा चलाने वाली कंपनियों को “ग्रूम इंडिया सलून एंड स्पा” का टैग मिल सके। नेचुरल सैलून एंड स्पा कंपनियों की भारत में युनिलीवर के लैक्मे ब्रांड और एनरिट सहित क्षेत्रीय ब्रांडो के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है। हमारी जानकारी के अनुसार ₹20000 करोड़ रुपए के सैलून उद्योग में ब्यूटी पार्लर और नाई की दुकान वाले लगभग 6.4 मिलियन लोग जुड़े हैं ।भूतकाल में कोविड-19 के चलते सबसे अधिक प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में से एक है।

बड़े स्तर पर होगा रिलायंस में यह बिजनेस

सीके कुमारवेल (नेचुरल सलून एंड स्पा के सीईओ) ने कहा कि कोविड-19 के चलते बहुत से व्यवसाय प्रभावित हुए हैं जिनमें सैलून शायद सबसे अधिक प्रभावित माना जाता है। लेकिन 8-9 महीनों में इस बिजनेस में मजबूती हुई है। हालांकि हम हिस्सेदारी कम कर रहे हैं इसका कारण कोविड-19 नहीं है। वहीं रिलायंस रिटेल मे अधिकृत अधिकारियों द्वारा कोई जानकारी हमें यही मिली है अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि हम मीडिया की बातों और अफवाहों पर किसी भी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।

Share Now

Leave a Comment