MRF का एक स्टॉक हुआ 1 लाख रूपए का एमआरएफ ने किया नया डिविडेंड का एलान..

MRF Tyres

MRF Stock Price: हाल ही में एमआरएफ ने अपने ही नहीं बल्कि सभी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है एमआरएफ का एक स्टॉक की प्राइस 1 लाख को टच कर गई है। देश की जानी-मानी और टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ ने बीएससी दलाल स्ट्रीट मैं अपने आप को नंबर 1 पोजीशन पर ले आई है। MRF भारत का सबसे बड़ा स्टॉक बन गया है जिसकी प्राइस ₹100000 को टच कर गई है। एमआरएफ के अंदर 52 सप्ताह में लगभग 1.37% की वृद्धि देखी गई है।

MRF Stock List In Highest Price Tag : भारत में एमआरएफ का शेयर उच्चतम मूल्य टैग वाले शेयरों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। एमआरएफ टायर्स की शेयर सभी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर हनीवेल ऑटोमेशन स्टॉक का नंबर आता है। तीसरे नंबर पर पेज इंडस्ट्री, चौथे नंबर पर श्री सीमेंट , पांचवे नंबर पर एबल इंडिया , नेस्ले और बॉश का स्थान है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पीछले 12 महिने का PE

अगर हम एमआरएफ शेयर के पिछले 12 महीनों का रिकॉर्ड देखे हैं तो इसके अंदर एमआरएफ के शेयर आय के 52.2 PE का कारोबार देख सकते हैं। एमआरएफ के शेयर की कीमत इतनी अधिक होने के बाद भी एमआरएफ का शेयर महंगे स्टॉक के अंदर नहीं आता है। एमआरएफ के शेयर की कीमत एक लाख रुपए से भी ज्यादा क्रॉस कर गई है लेकिन आज भी यह महंगे स्टॉक के अंदर लिस्ट नहीं हुआ है क्योंकि महंगे स्टॉक की गड़ना PE या प्राइज टू बुक वैल्यू पर की जाती है।

MRF ने किया डिविडेंड का बड़ा ऐलान !

MRF टायर्स ने यह ऐलान किया है कि वह अपने इन्वेस्टर्स को वित्तीय वर्ष 2023 में ₹169 के प्रति इक्विटी के हिसाब से फाइनल डिविडेंड देगी। हालांकि कंपनी ने अपने दो अंतरिम डिविडेंड को अपने इन्वेस्टर्स को पहले ही दे चुकी हैं जो कि ₹3 प्रति शेयर के हिसाब से इक्विटी में था। अगर हम इन सभी को देखे तो एमआरएफ टायर्स अपने इन्वेस्टर्स को फाइनेंशियल ईयर 2023 में ₹175 के इक्विटी शेयर के हिसाब से डिविडेंड दे रही है।

यह भी पढ़ें: Best Online Business Ideas in Hindi | घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें

Share Now

Leave a Comment