Physics Wallah के Alakh Pandey ने कैसे तय किया ₹5000 से 10 हज़ार करोड़ का सफर, जाने इनकी सक्सेस का राज यहां

Physics Wallah Alakh Pandey Success Story

आपने फिजिक्स वाला का नाम तो सुना ही होगा ये एडटेक कंपनी है। यह कंपनी आज भारत में काफी ज्यादा मशहूर है और इसके संस्थापक अलख पांडे आज के लोगों के लिए एक इंस्पिरेशन है। जहां अलख पांडे ₹5000 महीने की नौकरी कर रहे थे वही यह आज 10 हज़ार करोड़ रुपए के मालिक हैं। इतना बड़ा साम्राज्य इन्होंने अपने खुद के दम पर बनाया। और आज यह भारत की एक प्रसिद्ध फिजिक्स वाला कंपनी के फाउंडर हैं। आज हम आपको फिजिक्स वाला कंपनी की शुरुआत कैसे हुई और अलख पांडे की सक्सेस स्टोरी के बारे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी देंगे।

Physics Wallah Alakh Pandey Success Story: दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं फिजिक्स वाला कंपनी के बारे में जो देश की एक यूनिकॉर्न कंपनी भी है इस कंपनी की आज वैल्यूएशन 10 हजार करोड़ रुपए हैं। अलख पांडे ने अपने करियर की शुरुआत महीने की ₹5000 की नौकरी से शुरू की थी। वही यह आज देश की उन बड़े एंटरप्रेन्योर के लिस्ट में शामिल है। जिन्होंने अपने दम पर कुछ करके दिखाया है।

अलख पांडे ने ₹5000 की नौकरी से शुरु किया था अपना कैरियर

जो भी युवा आज सोचते कि वह एक छोटे से शुरुआत कर रहे हैं लेकिन आज देश की इतनी बड़ी कंपनी के मालिक ने अपनी शुरुआत मात्र ₹5000 की नौकरी से की थी। इन्होंने अपनी करियर के लिए IIT को चुना था। जिसके अंदर यह फेल हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने IIT को छोड़कर एक कोचिंग इंस्टिट्यूट के अंदर फिजिक्स पढ़ना शुरू किया था।

इन्होंने फिजिक्स को इस तरह से पढ़ाया कि छात्र उनसे काफी इंस्पायरर होने लगे यह किसी भी चीज को आसानी के साथ और नए टेक्निक के साथ समझा नहीं लग रहे थे। इसके बाद इन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया जहां पर इन्होंने फिजिक्स पढ़ना शुरू किया जिसके बाद स्कूल के छात्र से लेकर IIT के छात्र तक इनसे यूट्यूब के ऊपर सीखने लगे और कोविड काल के अंदर इनका यूट्यूब चैनल एक सफल यूट्यूब चैनल की गिनती में आ गया।

आज 300 से ज्यादा टीचर पढ़ते हैं 60 लाख स्टूडेंट को

जहां यह एक छोटे से कोचिंग इंस्टिट्यूट के अंदर महीने की ₹5000 की नौकरी करते थे आज वही है एक यूनिकॉर्न कंपनी के मालिक हैं। आज उनके फिजिक्स वाला कंपनी के अंदर 300 से ज्यादा टीचर से वही फिजिक्स वाला के अंदर आज 60 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट रजिस्टर्ड हो चुके हैं। यह आज ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से पढ़ने का कार्य करते हैं। वही फिजिक्स वाला ने आज 1500 से भी ज्यादा लोगों को अपनी कंपनी के अंदर नौकरी दे रखी है।

Physics Wallah के Alakh Pandey का 10 हजार करोड़ का सफर

अगर हम उनके सफर की बात करें तो इनके मार्ग के अंदर कई सारी कठिनाई आई है। यहां तक की कई लोगों ने उनकी कंपनी को खरीदने के लिए ऑफर भी दिए हैं। लेकिन इन्होंने सभी ऑफर को ठुकरा दिया दिया और अपने दम पर एक यूनिकॉर्न कंपनी बनाई है। आज इनकी कंपनी की मार्केट वैल्यू 10 हज़ार करोड़ रुपए हैं।

जरुर पढ़े: देश के Top 5 Investors कहा करते है अपना पैसा निवेश, जाने देश के 5 सबसे बड़े इन्वेस्टर का पोर्टफोलियो

Share Now

Leave a Comment