देश के Top 5 Investors कहा करते है अपना पैसा निवेश, जाने देश के 5 सबसे बड़े इन्वेस्टर का पोर्टफोलियो

Top 5 Investors of India

नमस्कार दोस्तों आज के इस फ्रेश आर्टिकल में आपका स्वागत है आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। टॉप 5 इन्वेस्टर इन इंडिया के कौन से इन्वेस्टर्स रखते हैं। अपने पोर्टफोलियो को मजबूत आज के इस आर्टिकल में हम आपको देश के सबसे बड़े 5 इन्वेस्टर्स के पोर्टफोलियो के बारे में बताएंगे और उनकी टोटल होल्डिंग्स के बारे में भी बताएंगे।

Top 5 Investors of India: आज हम आपको देश के 5 सबसे बड़े शेयर बाजार के अंदर निवेश करने वाले और सबसे ज्यादा होल्डिंग्स रखने वाले इन्वेस्टर्स के बारे में बताएंगे। News 18 हिंदी ने अपनी एक रिपोर्ट के अंदर बताया है कि देश के 5 सबसे बड़े इन्वेस्टर्स के पास 1,590,000,057,206 के शेयर है। यानी कि यह बीएससी की जितनी भी मार्केट केपीटीलाइजेशन है उसका 0.7%के लगभग बन रहा है।

1. Radhakishan Damani (राधाकीशन दमानी) टॉप 5 इन्वेस्टर के अंदर सबसे पहले नंबर पर आते हैं राधा कृष्ण दमानी जो की डी-मार्ट के ऑनर भी है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इनकी कुल होल्डिंग्स 1.59 लाख करोड़ की है। इनके पोर्टफोलियो के अंदर इंडिया सीमेंट, एवेन्यू सुपरमार्ट्स और सुंदरम फाइनेंस जैसी कई सारी कंपनियां शामिल है।

2. दूसरे नंबर के सबसे बड़े इन्वेस्टर और बिग बुल कहे जाने वाले दिवंगत Rakesh Jhunjhunwala (राकेश झुनझुनवाला) का नाम आता है। एक रिपोर्ट के अनुसार इनकी पूरे परिवार की टोटल होल्डिंग्स 39,703 करोड रुपए की इनके पोर्टफोलियो के अंदर टाइटन ,स्टार हेल्थ, मेट्रो ब्रैंड्स और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां शामिल है।

3. देश के तीसरे सबसे बड़े इन्वेस्टर Hemendra Kothari (हेमेंद्र कोठारी) है जिनकी कुल होल्डिंग्स 8820 करोड रुपए की है।अगर हम उनकी पर्सनल होल्डिंग्स की बात करें तो इनके पोर्टफोलियो के अंदर Alkyl Amines Chemicals, सोनाटा सॉफ्टवेयर जैसी कंपनियां शामिल है।

4. इसके बाद चौथे नंबर पर Akash Bhansali (आकाश भंसाली) का नाम आता है। उनकी पर्सनल होल्डिंग्स 4781 करोड रुपए की है। इनके पोर्टफोलियो के अंदर गुजरात फ्लोरोसेमिकल, सुदर्शन केमिकल्स और लॉरेस लैब्स जैसी बेहतरीन कंपनियां शामिल है।

5. देश के पांचवें सबसे बड़े इन्वेस्टर Mukul Agarwal (मुकुल अग्रवाल) आते हैं जिनकी पर्सनल होल्डिंग्स इनकी पोर्टफोलियो के अंदर 3902 करोड रुपए बताई गई है। इनके पोर्टफोलियो के अंदर इंटेलेक्ट डिजाइन, सुजलॉन एनर्जी और पीडीएस जैसी कंपनियां शामिल है।

जरूर पढ़े: Ambani Family की पढ़ाई-लिखाई जान कर आप भी रह जायेंगे दंग, इतना बड़ा एम्पायर सँभालने के लिए कितनी पढ़ाई करी

Share Now

Leave a Comment