Ambani Brothers का यह शेयर भाग रहा है रॉकेट से भी तेज, शुरुआत में निवेशकों ने गवाया था पैसा।

Ambani Brothers Reliance Power Share

देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी की कंपनी Relince Power का स्टॉक काफी तेजी के साथ इस बार ऊपर की ओर जा रहा है। रिलायंस पावर का स्टॉक सुर्खियों में बना हुआ है। वैसे तो अनिल अंबानी की सभी कंपनियों के शेयर काफी नीचे है लेकिन रिलायंस पावर का यह स्टॉक पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी के साथ ऊपर उठ रहा है। आइए देखते हैं इस स्टॉक के बारे में।

Reliance Power Share: रिलायंस पावर का शेयर रॉकेट से भी तेजी के साथ इस बार भागता दिखाई दे रहा है। हालांकि कंपनी की शुरुआत में जब यह शेयर भारतीय स्टॉक बाजार के अंदर लिस्ट हुआ था तब उसने अपने निवेशकों को काफी ज्यादा नुकसान में डाल दिया था। जब इस स्टॉक की लिस्टिंग हुई तब इसकी प्राइस ₹255 थी लेकिन कुछ ही समय में यह गिरकर केवल ₹16 पर आ गई थी। जिसके बाद इसे के निवेशकों को काफी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था। लेकिन पिछले एक महीने में इसके अंदर काफी तेजी देखी गई है।

राकेट से तेज भाग रहा है Reliance Power का शेयर।

शुरुआती दौर से देखी गई गिरावट के बाद भी इस स्टोक ने हार नहीं मानी और पिछले 1 महीने में इस स्टॉक में अपने निवेशकों को 44% का रिटर्न दिया है। हालांकि शुरुआती दौर में इसमें नुकसान का सामना करना पड़ा था लेकिन अब यह स्टॉक काफी तेजी के साथ ग्रो भी हो रहा है। जहां इसकी कीमत ₹11 पर कारोबार कर रही थी वहीं पर जून 2023 में यह शेयर ₹17 पर अपना कारोबार करने लग गया है। जिसके बाद इसके निवेशकों को एक बार फिर से उम्मीद की एक किरण दिखी है।

Join us on WhatsappClick Here
Join us on TelegramClick Here

क्या रहा Reliance Power का परफॉर्मेंस?

अगर हम इस कंपनी के परफॉर्मेंस के बात करें तो यह शहर 15 फरवरी 2008 को ₹224 के पास अपना कारोबार कर रहा था लेकिन जून 2024 में यह शेयर ₹15 के आसपास अपना कारोबार कर रहा है। यानी इस शेयर के अंदर काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। वहीं अब यह शेयर पिछले 1 महीने में 34.48% की तेजी के साथ ऊपर उठा है।

Note – The Direct Business किसी भी कंपनी या शेयर का प्रचार नहीं करता है। हमारा लक्ष्य केवल आपको सही जानकारी देना है। हम किसी भी प्रकार की निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देते हैं। आप निवेश करने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च और अपने फाइनेशियल एडवाइजर से सलाह अवश्य ले।

जरूर पढ़े: इस कंपनी के शेयर ने दिया 1000% का रिटर्न, तो Mutual Fund ने खरीद डालें इसके 62 हजार करोड़ के शेयर।

Share Now

Leave a Comment