अपने बिजनेस को शुरू करना हर किसी के लिए एक सपने जैसा होता है, और जहां आज के दौर में जहा नौकरी मिलना और एक अच्छी नौकरी मिलना कोई आसान बात नही होने के कारण, ज्यादा तर लोग किसी Business को शुरू करने के बारे में विचार करते है। लेकिन Business Start करना एक भयानक काम भी हो सकता है अगर आपको यह नही पता हो की कहां से शुरू करें और सक्सेसफुल business के लिए किन Steps को Follow करे?
इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए एक How to Start a Business – Step by Step Guide प्रोवाइड करेंगे। अपना Passion और Skills ढूंढने से लेकर Funding Secure करके अपने Business को लॉन्च करने तक हम आपको सब कुछ बताएंगे जो आपको अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए पता होना चाहिए।
आप अपनी Entrepreneurship Journey की शुरुआत कर चुके हैं या अभी शुरू कर रहे हैं, यह गाइड आपको बिजनेस शुरू करने की प्रोसेस में गाइड करेगा और आपकी सक्सेस के चांसेज को बढ़ाएगा। तो अगर आप एक लंबी छलांग लगाने और खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए तैयार है तो इस पोस्ट को आगे पढ़ें।
Steps on How to Start your own Business in Hindi
अपने Business को शुरू करने के लिए इन Step by Step Guide को Follow करे।
Table of Contents
Step 1 : Identify your Passion and Skills | अपनी पसंद और स्किल्स को को पहचाने
अपनी पसंद और स्किल्स को Identify करे, यह आपके बिजनेस को शुरू करने के लिए पहली स्टेप है। इस स्टेप में आपको अपनी पसंद और जो स्किल्स आपमें हैं उसे ढूंढने और पहचान ने के लिए कुछ टाइम लेना पड़ेगा।
सबसे पहले अपने Interest और Hobbies को देखे। आप अपने Free time में क्या Activities Enjoy करते है? किस खास इंडस्ट्री और विभाग में आप पसंद रखते है?
जेसे, आप खाना बनाने में passionate है और उसमे बहोत सारे अनुभव है, तो यह एक अच्छी बात हो सकती है Food Related Business को शुरू करने के लिए।
अब, यह देखे की आपमें जो Skills और Experience है वह आपके बिज़नेस में उपयोग हो सकते है या नहीं? यह कुछ भी हो सकता है, Technical Skills for Business जेसे Programming या Desiging से लेकर Business Professional Skills जेसे सेल्स या मार्केटिंग। उन चीजों को देखें जिसमें आप अच्छे हैं और उन्हें इंजॉय करते हैं।
अपना Time, Money और Energy Invest करने से पहले आप जिस भी मार्केट में आप इंटर करने वाले है उस मार्केट की रिसर्च करना जरूरी है ताकि आपको पता चले कि आप क्या करने जा रहे है और साथ ही साथ आपके प्रोडक्ट या सर्विस के लिए मार्केट में डिमांड है या नहीं।
यह याद रखना बहुत ज्यादा महावपूर्ण है कि बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत सारा Time, Energy और Efforts की जरूरत होती है। इसलिए, अपनी पसंद, स्किल्स और Interest से मैच करने वाला बिजनेस शुरू करना चाहिए ताकि आप अपनी Entrepreneur Journey को Enjoy कर सके और आपके बिजनेस की सफलता के चांसेज अधिक हो।
जरूर पढ़े – Top 10 Business Man of India 2023
Step 2: Conduct Market Research | मार्केट रिसर्च करे
Market Research, किसी भी Starting a Business को शुरू करने के लिए Important स्टेप है क्योंकि यह आपको आपके प्रोडक्ट और सर्विस की Market Demand के बारे में समझाता है और इससे आपको अपने Competitors यानी प्रतियोगियों के बारे में जानने मे मदद करता है।
मार्केट रिसर्च करने में आपको अपने टारगेट मार्केट के बारे में जानकारी इकट्ठी करनी होती है, जिसमे डेमोग्राफिक्स, Customer Buying Habits और Currently Available Products and Services शामिल होते है। यह रिसर्च आपको मार्केट में गैप आईडेंटिफाई करने में मदद करेगा और यह पहचानने में मदद करेगा कि क्या डिमांड है आपकी प्रोडक्ट या सर्विस के लिए।
आपको अपने कंपीटीटर्स की भी रिसर्च करनी चाहिए, उनके प्रोडक्ट प्राइसिंग, मार्केट स्ट्रेटजी और कस्टमर रिव्यु को देखें। यह आपको यह समझने में मदद करेगा कि वह क्या अच्छा कर रहे हैं, और कहां सुधार के अवसर हो सकते हैं। अपने Competitors की कमजोरियों को समझना भी महत्वपूर्ण है, ताकि आप अपने Product या Service को उनसे अलग कर सकें।
यह भी याद रखना महत्वपूर्ण है कि मार्केट लगातार बदलता रहता है इसलिए आपको लगातार मार्केट रिसर्च करनी चाहिए ताकि आपको कोई नए ट्रेंड या कंज्यूमर बिहेवियर में बदलाव के बारे में पता चले।
कुलमिलाकर, मार्केट रिसर्च करके आपको Valuable Insight मिलेंगे मार्केट के बारे में जो आपके बिजनेस स्ट्रेटजी में महत्वपूर्ण डिसीजन लेने में मदद करेगा और साथ ही साथ विकास और विस्तार के अवसरों को पहचान करने में मदद करेगा।
Step 3: Create a Business Plan | एक बिजनेस प्लान बनाए
Business Plan बनाना अपने Start a Business करने के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण स्टेप है। बिजनेस प्लान एक Document है जो आपके बिजनेस के Goals, Strategies और Financial Projections को outline करता है और आपके बिजनेस के लिए एक RoadMap की तरह काम करता है।
बिजनेस प्लान बनाते वक्त, सबसे पहले अपने बिजनेस के Goals को Identify करना महत्वपूर्ण है। यह Smart Goals होने चाहिए जहा S – Specific, M – Measurabel, R – Relevant और T – Time Bound हे।
उधारण के तौर पर, आपका गोल हो सकता है की बिजनेस स्टार्ट करने के पहले साल में किसी लेवल की बिक्री को अचीव करना या फिर कस्टमर बेस को किसी परसेंटेज से Increse करना।
फिर उन Goals को अचीव करने के लिए Strategies develop करें। यह Target Market Identify करना, Marketing Plan Develop करना, Sales Strategy Outline करने जैसी चीजें शामिल होती है। Revenue Generate करने और Expenses के बारे में सोचना महत्वपूर्ण है। यह आपको बिजनेस के लिए फाइनेंशियल प्रोजेक्शंस करने में मदद करेगा।
Financial Projections बिजनेस प्लान के अंदर महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि यह आपको बिजनेस के फाइनैंशल परफॉर्मेंस के बारे में समझाता है और Potential Risk Identify करने में मदद करता है। Financial Projections मे अनुमानित Income Statements, Balance Sheets और Cash Flow Statement शामिल होनी चाहिए।
कुलमिलाकर, बिजनेस प्लान एक वैल्यूएबल्स टूल है जो आपको ट्रैक पर रखने और बिजनेस के बारे में इनफॉर्म्ड डिसीजन लेने में मदद करेगा। आपके व्यवसाय या बाजार में किसी भी बदलाव को दर्शाने के लिए इसकी नियमित रूप से Review किया जाना चाहिए और इसे अपडेट किया जाना चाहिए।
जरूर पढ़े – भारत के सबसे अमीर आदमी Gautam Adani कौन से बिजनेस करते हैं|Gautam Adani Business List
Step 4: Secure Funding for Business | बिजनेस के लिए धन की व्यवस्था करना
Fund Secure करना Start your own Business के लिए काफी महत्वपूर्ण स्टेप है, क्योंकि यह सुनिश्चित करता है कि आपके पास बिजनेस शुरू करने और चलाने के लिए आवश्यक धन हो।
मार्केट में कई तरीके के Funding Options मौजूद हे, जेसे लोन, अनुदान और निवेशक। प्रत्येक विकल्प की आवश्यकताएं और शर्तें भिन्न-भिन्न होती है और निर्णय लेने से पहले प्रत्येक को रिसर्च करना और समझना जरूरी होता है।
उदाहरण के लिए, LOAN बैंकों या अन्य वित्तीय संस्थानों से प्राप्त किया जा सकता है और आमतौर पर यह Real estate or equipments जेसे बड़े खर्चों के लिए उपयोग किया जाता है। दूसरी ओर, अनुदान आमतौर पर उन व्यवसाय को दिया जाता है जो Special Projects या Initiatives पर काम कर रहे है जेसे Research and Development या Community Development संबंधित। और Investors एक Individual या ग्रुप हो सकते जो Funding Provide करते हे आपके Business के Equity के बदले मे। जैसा कि आपने टीवी रियलिटी शो Shark Tank India मे देखा होगा।
यह महत्वपूर्ण है कि आपको स्पष्ट समझ हो कि बिजनेस शुरू करने और चलाने के लिए आपको कितने पैसे चाहिए और उसको Effectively use करने के लिए कोई आपके पास प्लान हो। आपको Funding के Tearms and Conditions पर भी विचार करना चाहिए जेसे की Interest Rate और Repayment Schedule, ताकि Funding long term में sustainable हो।
कुलमिलाकर, फंडिंग सिक्योर करना एक बिजनेस शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण स्टेप है और सभी ऑप्शन को सावधानी पूर्वक विचार करना और फंडिंग का यूज और मैनेज करने के बारे में समझ होना महत्वपूर्ण है।
Step 5: Build your Team | अपनी टीम बनाए
एक टीम बनाना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है आपके बिजनेस को शुरू करने के लिए क्योंकि यह सुनिश्चित करता है कि आपके पास सफलता के लिए जरूरी स्किल्स और रिसोर्सेज मौजूद हो।
टीम बनाते वक्त जरूरी स्किल्स और अनुभव जो आपके बिजनेस के लिए जरूरी हो वह आपके द्वारा आपकी टीम में चुने गए लोगो में मौजूद हो इसपर विचार करना महत्वपूर्ण हे।
उदाहरण अगर आपका बिजनेस टेक्नोलॉजी पर फोकस्ड है तो आपको टेक्निकल स्किल्स वाले टीम मेंबर चाहिए जैसे प्रोग्रामिंग या डिजाइजिनिग। दूसरी तरफ अगर आपका बिजनेस सेल्स व मार्केटिंग पर फोकस है तो आपको सेल से मार्केटिंग के एक्सपीरियंस वाले टीम मेंबर चाहिए।
आप अपनी टीम कर्मचारियों या Freelancer रख कर या co-founder के साथ काम कर के अपनी टीम बना सकते हैं। एंप्लोई रखना एक अच्छा ऑप्शन है अगर आपको फुल टाइम समर्पित टीम मेंबर की जरूरत है। दूसरी तरफ स्पेसिफिक स्किल्स या एक्सपीरियंस के लिए प्रोजेक्ट बेसिस पर अच्छे फ्रीलांसर्स ऑप्शन से। को फाउंडर के साथ काम करना एक अच्छा ऑप्शन है अगर आपको पार्टनर की जरूरत है जो वर्क लोड शेयर करें और नए आइडिया और दृष्टिकोण लाने में आपकी मदद करें।
एक अच्छी टीम बनाना बहुत ही जरूरी स्टेप है बिजनेस को शुरू करने के लिए आपकी टीम जितनी मजबूत होगी आपके बिजनेस की सफलता भी उतनी ही मजबूत होगी।
Step 6: Launch and Market Your Business | अपने बिजनेस को शुरू करना और मार्केट करना
अपने बिजनेस को शुरू करना और मार्केट करना एक बिजनेस को शुरू करने का फाइनल और महत्वपूर्ण स्टेप हे।
Business Launch करने से पहले, एक solid marketing प्लान होना बहोत महत्वपूर्ण है। मार्केटिंग प्लान 1 डॉक्यूमेंट है जो अपने Target Audience, Marketing Goals और उन तक पहुंचने और engage करने के strategies को outline करता है।
अपनी टारगेट ऑडियंस तक पहुंचने के लिए आपको विभिन्न मार्केटिंग चैनल जैसे कि सोशल मीडिया ईमेल मार्केटिंग कंटेंट मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग यूज़ करनी पड़ेगी। अपनी टारगेट ऑडियंस के लिए सबसे इफेक्टिव माध्यम का चुनाव करना और अपने मार्केटिंग मैसेज को उन स्पेसिफिक ऑडियंस तक पहुंचाना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
आप वेरियस मार्केटिंग टेक्निक्स जैसे कि डिस्काउंट ऑफर, इवेंट होस्ट या रेफरल प्रोग्राम बना करके भी कस्टमर्स को अट्रैक्ट और रिटेन कर सकते हैं।
यह भी महत्वपूर्ण है कि आप अपने मार्केटिंग एफर्ट्स में कंसिस्टेंट रहें और नियमित तौर पर अपने मार्केटिंग प्लान को review और adjust करें। यह आपको ट्रैक पर रखने और मार्केटिंग स्ट्रेटजी के बारे में informed decision लेने में मदद करेगा।
इसलिए बिज़नस लॉन्च करना और मार्केट करना important स्टेप बन जाता है क्योंकि यह ensure करता हे की आपका बिजनेस अपनी टारगेट ऑडियंस के लिए known और visible है।
निष्कर्ष –
अपने बिजनेस को शुरू करना एक बड़ा स्टेप है लेकिन सही प्लान और सही टीम के साथ आप अपनी पसंद को एक Successful Enterprise मैं बदल सकते हैं। यह एक challenging और rewarding experience है। इसमें careful planning, research और execution कि जरूरत होती है। इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको अपना बिजनेस शुरू करने के लिए स्टेप बाय स्टेप जनकारी दी है।
यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि बिजनेस शुरू करना एक प्रोसेस है और रिजल्ट दिखने में टाइम लगेगा हर स्टेप important है और किसी भी स्टेप को छोड़ना या कम समझना नहीं करना चाहिए।
हमारे द्वारा बताई गई स्टेप्स How to Start a Business in India फॉलो करके आप अपने बिजनेस की सक्सेस के संभावना को बढ़ा सकते हैं और अपने गोल्स अचीव कर सकते हैं। अपने Idea और खुद पर भरोसा करना, समर्पित और प्रेरित रहना भी बहोत महत्वपूर्ण है, सही माइंडसेट और अप्रोच के साथ आप अपने Business Idea को रियलिटी में बदल सकते हैं।
FAQ’s
क्या बिना पेसो के भी बिज़नेस शुरू किया जा सकता है?
जी हां, पैसे के बिना बिजनेस शुरू करना संभव है। इसे बूटस्ट्रैप या बूटस्ट्रैपिंग बिजनेस कहते हैं, यह छोटे-छोटे स्टार्ट करके, पर्सनल सेविंग यूज़ करके, पार्टनर्स या इन्वेस्टर्स ढूंढ करके, या किसी से उधार ले करके किया जा सकता है। साथ में Small Businesses के लिए गवर्नमेंट प्रोग्राम्स और लोन उपलब्ध है। याद रखना जरूरी है कि पैसों के बिना बिजनेस शुरू करना काफी मुश्किलों भरा हो सकता है लेकिन प्रॉपर प्लानिंग और एग्जीक्यूशन के साथ किया जा सकता है।
बिज़नेस को रजिस्टर किये बिना बिज़नेस शुरू करना संभव है ?
बिजनेस को रजिस्टर करे बिना शुरू करना संभव है लेकिन उचित नहीं है। बिजनेस को रजिस्टर करना जरूरी है और इसके कई फायदे भी हैं, यह पर्सनल एसिड और बिजनेस एसिड को अलग करने के लिए एक लीगल एंटिटी क्रिएट करता है जिससे बिजनेस ओनर को peraonal liabilities से बचाता है।
इससे सेपरेट टैक्स फाइलिंग करने की परमिशन मिलती है जिससे एक्सपेंसेस ट्रैक करना और tax benefit claim करने में आसानी होती है। कहीं सारे बिजनेस ऐसे भी होते हैं जिन्हें स्टेट या लोकल गवर्नमेंट एजेंसीज से रजिस्टर करने की जरूरत होती है और उनके लॉस एंड रेगुलेशंस का पालन करना जरूरी होता है। ऐसे में यदि आप अपने बिजनेस को रजिस्टर नहीं करते हैं तो बिजनेस ओनर को फाइनैंशल और लीगल रिस्क हो सकती है।
बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसा कहा से लेकर आए?
बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे लाने के कई तरीके हैं जैसे कि-
Personal Savings – अपनी savings से बिजनेस को फंड करना एक अच्छा ऑप्शन है यदि आपके पास enough savings है तो।
Loans – Small Businesses के लिए कई टाइप के लोन अवेलेबल है जैसे कि ट्रेडिशनल बैंक लोन SBA लोन और Micro Loans।
Crowdfunding – यह बहुत सारे लोगों से छोटी-छोटी कॉन्ट्रिब्यूशन की मदद से बिजनेस के लिए पैसे इकट्ठे करने का तरीका है।
Investors – आप इन्वेस्टर्स को भी देख सकते हैं जो आपके बिजनेस में कुछ परसेंट की हिस्सेदारी लेकर आपको फंडिंग प्रोवाइड कर सकते हैं, आप उनसे आगे चलकर अपना हिस्सा वापस भी खरीद सकते हैं।
Personal Credit – पर्सनल क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन से भी बिजनेस स्टार्ट करना एक ऑप्शन है, लेकिन यह रिस्की हो सकता है और यह High Intrest Rates के साथ आता है।
यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि सभी ऑप्शन के अपने लाभ और हानि होते हैं और आपको पहले ही डिसाइड करना और रिसर्च करना जरूरी है कि आपके बिजनेस के लिए कौन सा ऑप्शन बेस्ट रहेगा।
किस बिज़नेस या इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पैसा है ?
यह Industry और Specific Business पर डिपेंड करता है लेकिन कुछ इंडस्ट्रीज ऐसी है जोकि High Revenue Potential के लिए जानी जाती है जैसे कि टेक्नोलॉजी, हेल्थ केयर, फाइनेंस और रियल स्टेट।
Technology : सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर प्रोडक्ट्स बनाने और बेचने वाली कंपनियां जैसे कि एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट हाई रेवेन्यू देने वाली कंपनियों में से एक है।
Healthcare : फार्मास्यूटिकल कंपनीज, मेडिकल डिवाइस बनाने वाली कंपनियां और हॉस्पिटल भी हाई रेवेन्यू जनरेट करने वाली business में से एक है।
Finance : Investment Banks, Private Equity Firms फंड, फीस और इन्वेस्टमेंट के माध्यम से हाई रेवेन्यू जनरेट करते हे।
Real Estate : Real estate development companies, Property Management firms और real estate investment trusts, property sales और rental income के माध्यम से High Revenue Generate करते हैं।
E-commerce : अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और अलीबाबा जेसी ऑनलाइन रिटेल कंपनीज लार्ज कस्टमर बेस तक पहुंचने के माध्यम से हाई रेवेन्यू जनरेट करते हैं।
इस बात का जरूर ध्यान रखें कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि जिस इंडस्ट्री में ज्यादा पैसा है उसमें आपकी सफलता की भी गारंटी हो क्योंकि यहां पर कई फैक्टर काम करते हैं जैसे की कंपटीशन मार्केट कंडीशन और मैनेजमेंट डिसीजंस।
जरूर पढ़े-
1 thought on “How to Start a Business in Hindi 2023 | Apna Business kaise start kare?”