5 Tips for Effective Follow-Ups in Network Marketing

नेटवर्क मार्केटिंग में प्रभावी फॉलो-अप के लिए 5 टिप्स

दोस्तो नेटवर्क मार्केटिंग आज के समय में एक बहुत ही तेजी से बढ़ने वाला व्यवसाय है, जहां एक और इस बिजनेस के अंदर सफलता की अपार संभावनाएं है वहीं दूसरी ओर इस बिजनेस के अंदर कही सारे लोग फेल भी हो जाते ही जो लोग इस बिजनेस की जरूरतों को पूरा करने में असफल रहते है जिसमे से एक जरूरी काम अपने potential prospect का फॉलोअप करना होता है। नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में 80% ज्वाइनिंग follow ups से ही आती है, ऐसे में अगर आप फॉलो उप करने में कमजोर हो तो आपके लिए नई ज्वाइनिंग निकालना काफी कठिन हो सकता है।

5 Tips for Effective Follow-Ups in Network Marketing

आज की इस पोस्ट में हम आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में फॉलो अप के महत्व को बताएंगे और नेटवर्क मार्केटिंग में प्रभावी फॉलो अप कैसे करे इस पर चर्चा करेंगे, इसी के साथ हम आपको 5 ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने Prospects के फॉलोअप में 80% तक ज्वाइनिंग निकाल सकेंगे।

नेटवर्क मार्केटिंग में Follow Ups क्यों महत्वपूर्ण है?

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में फॉलो अप की अहम भूमिका रही है, और यह कई कारणों से महत्वपूर्ण भी है जिसमे से सबसे पहला यह है की यह आपके Prospects के साथ विश्वास और विश्वशनीयता बनाने में मदद करता है। उनकी जरूरतों को समझ कर आप उन्हे यह एहसास दिलाते है की आप उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में उनकी गंभीरता से मदद कर सकते है।

दूसरा, Follow-Up करना महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि फॉलो अप आपको यह मोका देता है की आप अपने Prospects के objections को जानकर उसकी चिंता या आपत्ती को दूर करने में उसकी मदद कर सकते है। ऐसा करके, आप कोई भी गलतफहमी दूर कर सकते ही और अतिरिक्त जानकारी दे सकते है जिससे आपके प्रॉस्पेक्ट को सही निर्णय लेने में मदद मिल सकती है।

अंत में, Sale Close करने के लिए Follow Ups महत्त्वपूर्ण है। अधिकांश लोग पहली बात चित में खरीदारी करने का निर्णय नहीं लेते हैं। Sale Close करने के लिए, पर्याप्त विश्वास और तालमेल बनाने के लिए आमतौर पर कई फलों अप की आवश्यकता होती है।

Best Offer : Best Selling Premium Network Marketing Hindi Ebooks PDF Download

Tips for Effective Follow Ups in Network Marketing

Have a System in Place

एक सही फॉलोअप करने के लिए पहला कदम आपके पास एक System (प्रणाली) का होना है। एक ऐसा सिस्टम जिसमे फॉलो अप के लिए पहले से Schedule निर्धारित किया गया हो, जिसमे कितने लोगो का कब कब Followup किया जाना है, शामिल होता है। एक प्रणाली होने से, आप यह सुनिश्चित कर सकते है की आप समय पर और consistent manner में अपने प्रॉस्पेक्ट का Followup कर रहे है।

Personalize your Follow-Ups

जब Follow Ups की बात आती है तो Personalization बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। किसी Prospect से संपर्क करते समय आपके द्वारा की गई किसी भी पिछली बातचीत या इंटरेक्शन का Reference जरूर इस्तमाल करे, इससे पता चलता है की आप अपने prospects की जरूरतों पर ध्यान दे रहे है और उनकी परवाह कर रहे है।

Provide values to your Prospects

Follow up करते समय आप अपने Prospects को Values provide करे, यह आपके प्रोडक्ट या सर्विसेज के बारे अतिरिक्त जानकारी, इंडस्ट्री के बारे में या बिजनेस टिप्स के रूप में हो सकता है। values Provide करके आप यह दिखाते है की आप जानकर और भरोसेमंद है।

Use Multiple Channels

Communication की बात आने पर लोगो की अलग अलग प्राथमिकताएं होती है, कुछ लोग वक्तिगत तौर पर मिलना पसंद करते है जबकि अन्य लोग फोन कॉल या सोशल मीडिया पसंद करते है। अपने प्रॉस्पेक्ट तक पहुंचने के लिए यह सुनिश्चित जरूर करे की आप उनकी सहूलियत के हिसाब से किन चैनलो का उपयोग कर रहे है।

Be Persistent but not Pushy

जब बात Follow Ups की आती है तो लगातार बने रहना जरूरी है लेकिन यह भी जरूरी है की फॉलोअप जरूरत से ज्यादा ना किया जाए। यदि कोई Prospect Intrested (इच्छुक) नहीं है, तो उनके निर्णय का सम्मान करे और आगे बढ़े। और यदि कोई Prospect Intrested है लेकिन Decision नहीं ले पा रहे है तो सम्मानजनक और सहायक तरीके से फॉलो अप करना जारी रखे।

Conclusion

Follow-Ups नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता का एक अहम और जरूरी हिस्सा है। उप्पर बताई गई बातो का धाय रख कर आप आपने प्रॉस्पेक्ट का फॉलोअप बोहोत ही ज्यादा प्रभावी तरीके से कर सकते है जिससे आपको नए रिश्ते बनाने और अपनी सेल क्लोज करने में मदद मिल सकती है। याद रखिए नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के लिए निरंतर प्रयास की आवश्यकता होती है, और प्रभावी फॉलोअप उस प्रयास का एक अनिवार्य हिस्सा है।

जरूर पढ़े :

Share Now

Leave a Comment