New Tata Nexon 2023 and Nexon EV Facelift Version Launched धासु फीचर्स के साथ दुमदार लुक

New Tata Nexon and Nexon Ev Facelift Launched

टाटा कंपनी भारत के सबसे बड़े और मशहूर वाहन निर्माता कंपनी में से एक है। वर्तमान में भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा गाड़ियां बिकती हैं, जिसका एकमात्र कारण सेफ्टी है। जैसा कि आप सभी जानते हैं की गाड़ियां लोगों की आम जरूरतो में से एक बन गया है और लोगों के इसी जरूरत को पूरा करने का काम वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा किया जाता है। टाटा मोटर कंपनी भारत की ऐसी वाहन निर्माता कंपनी है जो की आए दिन मार्केट में अपने नए-नए मॉडल को लॉन्च करती रहती है।

हाल ही में टाटा मोटर्स कंपनी ने 14 सितंबर को भारतीय बाजार में अपने बेस्ट सेलिंग कार Tata Nexon के नए वर्जन को लांच किया है, जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। टाटा मोटर्स कंपनी द्वारा New Tata Nexon और Tata Nexon ev Facelift वजन को लॉन्च कर दिया गया है, जिनके लुक्स और फीचर्स के साथ-साथ इनमें कई अलग-अलग तरह के बेहतरीन बदलाव किए गए हैं जिसके कारण यह गाड़ी अभी लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है।

फ्रेश लुक के साथ लांच किया गया Tata Nexon के दोनों मॉडल बहुत ही बेहतरीन है,  जिसकी इंटीरियर स्ट्रक्चर से लेकर के एक्सटीरियर स्ट्रक्चर तक सब कुछ बहुत ही अच्छा है और इन दोनों मॉडल में सेफ्टी का भी विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। यदि आप टाटा मोटर्स कंपनी द्वारा लांच किए गए इन नई Models के फीचर्स और उनके Price के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए। क्योंकि आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से New Tata Nexon 2023 Price और Nexon ev Facelift 2023 Price के बारे में जानेंगे। तो चलिए बिना समय गंवाए इस विषय के बारे में विस्तार से जानते हैं।

New Tata Nexon Price 2023

New Tata Nexon 2023

हाल ही में टाटा मोटर्स कंपनी द्वारा Tata Nexon 2023 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया गया है, जिसके लुक्स में Tata Nexon के मुकाबले नए वर्जन में काफी बदलाव किया गया है। New Nexon Price 2023 की बात करें तो टाटा मोटर्स में इस मॉडल को 8.10 लाख रुपए की शुरुआती रेंज से मार्केट में लॉन्च किया है जो कि पहले के मुकाबले केवल ₹9000 रुपए ही महंगी हुई है। इसी के साथ Nexon 2023 Price करीबन 13 से 15 लाख रुपए तक हो सकती है।

लेकिन अब जानने योग्य बात यह है की New Tata Nexon में पहले के मुकाबले क्या कुछ नया बदलाव किया गया है। आपको बता दे की Tata Nexon के न्यू वर्जन के वेरिएंट के नाम में हि काफी बदलाव किया गया है जिसके साथ ही वर्तमान में अब यह मार्केट में यह चार नए और मेन वेरिएंट में उपलब्ध है जिनके नाम क्रिएटिव, फीयरलेस, स्मार्ट और प्योर है। यह तो मेन वेरिएंट है लेकिन इसके साथ ही इन चार मेन वेरिएंट्स के अंदर और भी कुछ वेरिएंट्स देखने को मिलते हैं जिनमे Smart+, Smart+ S, Pure+, Pure S, Creative+, Creative+ S, Fearless S, Fearless+ S शामिल हैं।

यदि आप New Tata Nexon गाड़ी को कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ लेना चाहते हैं, तो आपको यह स्मार्ट+, क्रिएटिव+, प्योर+ इस तरह से देखने को मिल सकते हैं। इसी के साथ यदि आप ऐसी Nexon गाड़ी खरीद रहे हैं जिसमें Sunroof है तो आपको इस गाड़ी के वेरिएंट के नाम के आगे S लिखा हुआ दिखाई देगा जैसे Smart S, Pure S, Fearless S, इसके अलावा यदि आप एक्स्ट्रा फीचर्स और सनरूफ दोनों सुविधा वाली गाड़ी लेंगे तो आपको यह Fearless+ S, Creative+ S इस तरह से देखने को मिल सकती है।

तो इसी तरह कुल मिलाकर New Nexon के कुल 11 वेरिएंट्स और 6 कलर ऑप्शंस देखने को मिलती हैं जिनमें सभी वेरिएंट्स और सभी लुक्स काफी अच्छे हैं।

New Tata Nexon 2023 Price के साथ-साथ टाटा नेक्सों के फीचर्स भी काफी शानदार है। न्यू टाटा नेक्सों मॉडल के डिजाइन को पहले मॉडल के मुकाबले में काफी बदल दिया गया है। लेकिन पहले की तरह ही न्यू टाटा नेक्सों में दो तरह के इंजन ऑप्शंस देखने को मिलते हैं, जहां पर आपको एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का सुविधा  देखने को मिलेगा। इसी के साथ इस कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6 स्पीड MT/AMT, 7 स्पीड DCA की सुविधा भी देखने को मिलेगी।

इसके अलावा यदि न्यू टाटा नेक्सों कर के फीचर्स की बात करें तो इस कर के फीचर्स का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। New Tata Nexon में 6 एयरबैग्स, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX जैसे फीचर्स दिए गए हैं। और तो और इस कार में स्मार्ट डिजिटल स्टीयरिंग व्हील, इमरजेंसी कॉलिंग, 360 डिग्री व्यू कैमरा, रिवर्स पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, सिस्टम वॉइस असिस्टेंट सनरूफ, स्पीकर्स, वायरलेस चार्जिंग, कूल्ड Glove Box, फ्लोटिंग इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, ऑटो हैडलैम्प्स, जैसे बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे जो कि इस कर को और भी ज्यादा बेहतरीन बनती है।

Tata Nexon ev Facelift 2023 Price

New Tata Nexon ev Facelift version

New Tata Nexon के साथ साथ टाटा मोटर्स कंपनी ने Tata Nexon ev Facelift 2023 मॉडल को भी हाल ही में लॉन्च किया है जो की टाटा मोटर्स कंपनी के सबसे दमदार इलेक्ट्रिक व्हीकल में से एक है। Tata Nexon EV Facelift facelift Price 2023 की बात करें तो टाटा मोटर्स में भारतीय बाजार में 14.74 लख रुपए की शुरुआती रेंज पर लॉन्च किया है जिसकी कीमत करीबन 19.94 लाख रुपए तक हो सकती है जिसके साथ ही टाटा मोटर्स में पहले के मुकाबले इस व्हीकल में करीबन 25000 रुपए कीमत बढ़ी है।

Tata Nexon EV facelift 2023 गाड़ी के फीचर्स के साथ-साथ इसके लुक्स पर भी काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है। मुख्य रूप से टाटा नेक्सों एव फेसलिफ्ट को तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है, जो की क्रिएटिव, फीयरलेस और एम्पावर्ड है। यह तो Nexon ev Facelift 2023 के मेन वेरिएंट है। New Tata Nexon की तरह इसके मेन वेरिएंट्स के अंदर भी कुछ और वेरिएंट्स ऐड किए गए हैं जिनमे आपको प्लस वर्जन और प्लस एस वर्जन देखने को मिलेगा जो की सनरूफ और एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ मिलता है।

इस गाड़ी को क्रिएटिव प्लस मीडियम और लॉन्ग रेंज में चुने का ऑप्शन मिलता है। वैसे तो टाटा मोटर्स कंपनी ने इस मॉडल के बैटरी पैकेज में कोई खास बदलाव नहीं किए हैं लेकिन फिर भी टाटा मोटर्स कंपनी ने पहले के मुकाबले इसके मोटर्स में कुछ इंप्रूवमेंट्स किए हैं जिससे इसके पावर आउटपुट में थोड़ा सा बदलाव देखने को मिलता है। लेकिन इसके अलावा Tata Nexon ev Facelift 2023 में लुक्स, फीचर्स के साथ-साथ Tata Nexon ev Interior And Exterior स्ट्रक्चर में बहुत सारे बदलाव किए गए हैं, जो कि इस कर के सेफ्टी को और भी ज्यादा बढ़ा देती है।

इस कार में जनरेशन 2 का मोटर दिया गया है, जिसके माध्यम से यह कार पहले के 12000 आरपीएम के मुकाबले बढ़कर 16000 आरपीएम तक चलने में सक्षम है। Tata Nexon EV facelift SUV 7.2 किलोवाट चार्जिंग की सुविधा के साथ उपलब्ध है। जो कि केवल 56 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाती है यानी कि इस कर में फास्ट चार्ज की भी सुविधा देखने को मिलती है।

इसके अलावा Tata ev कार में v2v यानी की Vehicle to Vehicle चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है, जिसके माध्यम से आप कहीं भी और कभी भी जरूरत पड़ने पर दूसरे गाड़ी के माध्यम से अपने गाड़ी को चार्ज कर सकते हैं। और इसके अलावा इस कार में v2L यानी की Vehicle To Load की भी फैसिलिटी मिलती है, जिसके माध्यम से आप कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अपने कर से कनेक्ट करके चला सकते हैं।

 Tata Nexon ev mileage की बात करें तो यह सिंगल चार्ज पर 465 किलोमीटर की रेंज कवर करने में सक्षम होती है। इसके साथ ही इस कर की मिनिमम स्पीड 0 तो 100 कम प्रति घंटे की है और वहीं इसके टॉप स्पीड की बात करें तो वह करीबन 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड होती है।

अब Tata Nexon ev कर के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं जिनमें एक्सप्रेस कूलिंग, ऑटोमैटिक कंट्रोल, ऑटो डिफॉगर, 6 एयरबैग, ABS और ESP, ISOFIX एंकरेज, सीटबेल्ट रिमाइंडर, फ्रंट पार्किंग असिस्ट, आगे और पीछे सेंसर के साथ एक 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर, ऑटो वाहन होल्ड, हिल एसेंट कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, पैनिक ब्रेक अलर्ट, पांच स्पीकर के साथ 320 वॉट हरमन-सोर्स्ड जेबीएल साउंड सिस्टम, आई-टीपीएमएस, और साथ ही एक नया डिजिटल कंसोल जैसे features शामिल है।

Tata Nexon Facelift On Road Price

अब Nexon ev 2023 के ऑन रोड प्राइस की बात करें तो अलग-अलग स्टेट में इसके प्राइस में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आमतौर पर इस गाड़ी के प्राइस में दिखने वाला उतार चढ़ाव अलग-अलग स्टेट अनुसार इंश्योरेंस अमाउंट, आरटीओ अमाउंट और अन्य चीजों के कारण होती हैं, जिनमें से कुछ On Road Price निम्नलिखित है-

Nexon ev on road price Bangalore

Bangalore में Tata Nexon ev Road Price को देख तो यह अलग-अलग वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग हो सकती है जैसे की मार्केट में इस कर के एक्स शोरूम प्राइस 14.74 लख रुपए है, लेकिन इसके ऑन रोड प्राइस में फर्क देखने को मिलती है जिनमें इंश्योरेंस, आरटीओ अमाउंट और अन्य चार्ज भी ऐड होते हैं।

जैसे की इस कर के Creative Plus Medium Range की ऑन रोड प्राइस 17.78 लाख रुपए है जिसमें इंश्योरेंस करीबन 38,513 रुपए  आरटीओ अमाउंट 2,50,580 रुपए और अन्य चार्ज 14,740 रुपए है। इसके अलावा इस कर के Fearless Medium Range की On road Price करीबन 19.53 लाख रुपये है और Empowered Medium Range कि Price 21.52 लाख रुपये तक है। इसी तरह इसका कल वेरिएंट के रेंज की प्राइस मैक्सिमम 24.05 लाख रुपए हो सकते हैं।

Tata Nexon on road price in Jaipur

Jaipur में Tata Nexon की On Road Price पर नजर डालें तो इसके भी अलग-अलग वेरिएंट के अलग-अलग प्राइस देखने को मिलते हैं। जिनमें इसकी शोरूम प्राइस करीबन 8.10 लाख है। इसके साथ ही इस कर में इंश्योरेंस, आरटीओ अमाउंट और आदर चार्ज ऐड होकर इसकी ऑन रोड प्राइस कैरेबियन 8.96 लाख रुपए होती है। और इस कार के Revotron S Option Smart Plus वेरिएंट की ऑन रोड प्राइस 10.06 लाख रुपए है और Revotorq Creative 12.27 लाख रुपए है। इसी तरह टाटा नेक्सों के ऑन रोड प्राइस मैक्सिमम 15 लाख रुपए तक हो सकती है।

निश्कर्ष:-

आज इस आर्टिकल के जरिए हमने New Nexon ev 2023 Price से जुड़ी संपूर्ण जानकारियां के बारे में जानने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आप सभी को हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से Tata Nexon New Model 2023 Price विषय के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।

जरूर पढ़े: Anand Mahindra Success Story: जाने देश की सबसे बड़ी Automobile Company के सफलता की कहानी

Share Now

Leave a Comment