सेबी ने अपनी एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि कोरोना काल के बाद भारतीय शेयर बाजार में लोगों ने अपनी रुचि को काफी तेजी के साथ मोड़ा है। इस बार लोगों ने शेयर बाजार में अपनी किस्मत को आजमाया है। कई लोगों ने इसके अंदर बड़ा पैसा भी कमाया तो इसमें कई सारे लोगों ने अपना पैसा भी गवाया है। बता दे कि 10 में से 9 लोगों को शेयर बाजार में हो रहा है भारी नुकसान लेकिन फिर भी लोग इसे करने से नहीं रुक रहे हैं।
Option Trading : भारतीय युवाओं से लेकर रिटायर्ड हो चुके व्यक्ति और घरेलू महिलाएं भी ऑप्शन ट्रेडिंग में उतर चुकी है। ऑप्शन ट्रेडिंग कोना काल के बाद काफी तेजी के साथ बढ़ी है। इसमें बैंक निफ्टी और निफ्टी दोनों ने अपने रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है। ऑप्शन ट्रेडिंग में इतने ज्यादा लोग ट्रेडिंग कर रहे हैं कि बैंक निफ़्टी अपने स्तर से काफी उच्च पहुंच चुका है। ऑप्शन ट्रेडिंग में नुकसान होता है यह जानते हुए भी निवेशक एक बड़ा पैसा कमाने की उम्मीद से ऑप्शन ट्रेनिंग में अपना पैसा गवा रहे हैं।
90% लोगो को हो रहा है ऑप्शन ट्रेडिंग में नुकसान
सेबी ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की जिसमें सेबी ने बताया कि ऑप्शन ट्रेडिंग के अंदर 10 में से 9 लोग अपना नुकसान कर रहे हैं और केवल 1% लोग ही इसके अंदर पैसा बना रहे हैं फिर भी लोग ऑप्शन ट्रेडिंग के अंदर अपना पैसा काफी तेजी के साथ निवेश कर रहे हैं। अगर हम एक औसतन आंकड़ा देखें तो प्रत्येक निवेशक ऑप्शन ट्रेडिंग के अंदर लगभग अपना ₹50000 तक का नुकसान कर रहा है। सेबी ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए समय-समय पर लोगों को इसकी सही जानकारी और सही दिशा निर्देश भी दे रही है।
कितने बडा है ऑप्शन ट्रेडिंग का मार्केट
अगर हम ऑप्शन ट्रेडिंग के कारोबार की बात करें तो यह कारोबार काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है। जहां इसका कारोबार वित्तीय वर्ष 2018-19 में 8.5 लाख करोड रुपए का था जो कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में बढ़कर 109 लाख करोड़ रुपए का हो गया है। अगर हम देखें तो एक औसतन लगभग ऑप्शन ट्रेडिंग के अंदर 2 करोड रुपए की प्रति सेकंड खरीदी और बिक्री हो रही है।
क्यों हो रहा है निवेशकों को नुकसान
ज्यादातर निवेशकों का पैसा ऑप्शन ट्रेडिंग के अंदर इस कारण से डूब रहा है क्योंकि ज्यादातर ऑप्शन ट्रेडर जल्दी पैसा कमाने की उम्मीद से ऑप्शन ट्रेडिंग के अंदर आ जाते हैं। वही वह इसे बिना सीखें करते हैं जिसके कारण उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसका एक और सबसे बड़ा कारण यह है कि ऑप्शन ट्रेडिंग में प्रीमियम काफी कम होने की वजह से यहां पर छोटे निवेशक भी अपना पैसा आराम से निवेश कर सकते हैं जिसकी वजह से भी लोगों को यहां पर भारी नुकसान हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Best Online Business Ideas in Hindi | घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें