IPO के पहले दिन ही निवेशक हुए मालामाल, 1 दिन में दिया 41% का रिटर्न

Urban Enviro Waste Management LTD IPO

शेयर बाजार के अंदर पैसा कमाना तो बहुत आसान है लेकिन इसके अंदर सही समय और सही सलाह के बिना काम करना है कभी-कभी नुकसानदायक भी हो सकता है। दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा कि बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए अपनी कंपनी को शेयर बाजार के अंदर लिस्ट करती है और वहां पर आईपीओ ले कर के आती है जहां पर हर कोई व्यक्ति अपना दाव लगा सकता है। आईपीओ में बहुत सारे लोग बड़ा पैसा कमाते हैं तो बहुत सारे लोग इसमें अपना पैसा डुबाए भी है। लेकिन आज हम एक ऐसे आईपीओ के बारे में बात कर रहे हैं जिसमें अपने निदेशकों को केवल 1 दिन में ही 41% का रिटर्न दे दिया।

Urban Enviro Waste Management LTD: आज बात हो रही है अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट की जिसकी आईपीओ की लिस्टिंग के दिन है अपने निदेशकों को उसने मालामाल कर दिया और आईपीओ के पहले दिन हैं इसके निदेशक काफी खुश दिखाई दिए। बता देखिए 22 जून 2023 को इस कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग थी और इसी दिन इस कंपनी में अपने निदेशकों को 41% का रिटर्न दिया है। आइए देखते हैं इस आईपीओ के बारे में पूर्ण जानकारी ।

कितने रूपए से हुई लिस्टिंग?

22 जून को जब इस कंपनी के शेयर की लिस्टिंग होगी तब इस कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस ₹100 था लेकिन एक ही दिन में यह बढ़कर ₹141 पर पहुंच गया। यानी कि किस कंपनी ने आईपीओ के दिन है अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया और 1 लंबी छलांग लगाई है। कंपनी का यह शेयर 12 जून को ओपन हुआ था और 14 जून तक इसके ऊपर निवेशकों ने अपना दाग लगाया था।

Urban Enviro Waste Management LTD कंपनी के बारे में जानकारी

अगर हम बात करें कंपनी की सेवाओं की बुक कंपनी हुए वेस्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशन और एमएसडब्ल्यू की सेवाएं देती है। इसके अलावा भी कंपनी की कुछ और सेवाएं दी है जिससे कंपनी लगातार कर रही है और अपने बिजनेस को ग्रो कर रही है। कुछ एडवाइजर्स और मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बताया जा रहा है कि इस कंपनी का शेयर अभी और भी ऊपर किया जा सकता है।

The direct business किसी भी कंपनी का प्रचार नहीं करता है तो नाही किसी भी आईपीओ के अंदर निवेश करने की सलाह देता है हमारा काम केवल जारी आंकड़ों के ऊपर जानकारी पहुंचाना है आप इसके संबंध में अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श करें।

जरूर पढ़े: LIC ने बेची इस कंपनी की हिस्सेदारी, बिक्री के बाद शेयर में देखने को मिली भारी गिरावट

Share Now

Leave a Comment