साथियों देश और विदेश में काफी तेजी के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल कि डिमांड बढ़ रही है। सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही हैं। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में केवल स्कूटर या फिर बाइक ही नहीं बल्कि आप कहां निर्माता कंपनियां भी काफी तेजी के साथ उभर रहे हैं। आज हम ऐसी ही कंपनी के बारे में बताइए जिसने अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है जो की रेंज के मामले में काफी शानदार है।
Skyworth EV6 ।। : स्काईवर्थ नामक इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को चाइनीस बाजार में लॉन्च कर दिया है हालांकि अभी तक उसे भारतीय बाजार में लांच करने की किसी भी प्रकार की खबर सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि इसे भारतीय बाजार में लांच किया जा सकता है अभी फिलहाल में यह चीनी बाजार में लॉन्च हुई। कंपनी ने अपने इस मॉडल नाम Skyworth EV6 ।। रखा है। चलिए एक नजर उसके फीचर्स और कीमत के ऊपर डालते हैं।
Skyworth EV6 ।। में फिचर्स।
इस कार के अंदर काफी सारे एडवांस फीचर्स दिए हैं। इस कार के अंदर टच-सेंसिटिव एलसीडी स्क्रीन, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 12.3 इंच,डिस्प्ले मल्टीमीडिया, नेविगेशन, मोबाइल कनेक्टिविटी,सनरूफ, रीयल-टाइम जीपीएस नेविगेशन के अलावा भी कई सारे एडवांस देवेन के फीचर्स देखने को मिलते हैं। बता दें कि कंपनी मैं अपनी इस कार को चार अलग-अलग वैरीअंट के अंदर पेश किया है। जिसमे Air, Plus,Max और president वेरिएंट शामिल है।
Skyworth EV6 ।। की शानदार बैटरी और रेंज।
बता दें कि कंपनी ने इस कार के अंदर काफी पावरफुल बैटरी है इसके अलग-अलग एजेंट है कंपनी ने अलग-अलग बैटरी की है इसके Air वाले वैरिएंट मैं 72kwh बैटरी दी गई है जो कि एक सिंगल चार्ज में लगभग 530 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है। वहीं इसके हमने वैरीअंट के अंदर 86kwh की बैटरी भी है जो कि एक सिंगल चार्ज में लगभग 600 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है।
Skyworth EV6 ।। की कीमत।
बात करें प्लीज कार की कीमत की तो इस कार की चीनी बाजार में कीमत 156800 युवान है। जो कि भारतीय रुपयों में लगभग 18 लाख रुपए के बराबर होती है।