दोस्तों क्या आप भी शेयर बाजार के अंदर निवेश करते हैं या फिर निवेश करने की सोच रहे हैं और किसी अच्छी कंपनी के अंदर के साथ निवेश करने की सोच रहे हैं लेकिन आप निवेश के जोखिम से डर रहे हैं तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपके लिए तीन ऐसी कंपनियां लेकर आए हैं जो कि आने वाले हैं कुछ सालों में आपको एक अच्छा रिटर्न दे सकती है। हम आज इन कंपनियों के कुछ फंडामेंटल्स के बारे में जानकारी देंगे जिससे आपको इन कंपनियों के बारे में अधिक जानकारी मिल सके ।
Top 3 Stock List For 2025: दोस्तों आज हम आपको भी ऐसे कंपनी के शेयर के बारे में बताएंगे जो कि आपको 2025 तक एक अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। ऐसा कुछ एक्सपर्ट्स द्वारा बताया जा रहा है। हम सेबी रजिस्टर्ड नहीं है हम किसी भी निवेश की सलाह नहीं देते हैं लेकिन हम किसी भी कंपनी के ऊपर फंडामेंटल एनालिसिस कर उसके ऊपर कुछ जानकारी आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं।
Table of Contents
1. Bharti Airtel Limited (भारती एयरटेल लिमिटिड)
इस सूची में हम पहले नंबर पर भारती एयरटेल लिमिटेड कंपनी के बारे में जानकारी देंगे इसके ऊपर हम आपको कुछ फंडामेंटल्स बताएंगे जिससे आपको उसके बारे में अधिक जानकारी मिल सके अगर बात की जाएगी इस कंपनी का मार्केट कैप तो इस कंपनी का मार्केट कैप 509458 करोड रुपए का है। इस कंपनी का शेयर अभी ₹880 के आसपास अपना कारोबार कर रहा है। इसका Stok P/E 58.7 है। वही इसका बुक वैल्यू 139 रुपए हैं। कंपनी का ROE 12% हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट 8683 करोड रुपए हैं। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपए हैं। कंपनी के प्रॉफिट की ग्रोथ लगभग 135% है।कम्पनी पर Debt 2,26,020 करोड़ रुपए है।
2. Sun Pharmaceuticals Industry Limited ( सन फार्मा स्यूटिकल्स इंडस्ट्री लिमिटिड)
इसमें हमने दूसरे नंबर की सूची में सन फार्मा स्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड को रखा है। कम्पनी का मार्केट कैप 2,52,314 करोड रुपए हैं। कंपनी के शेयर का करंट प्राइस ₹1052 हैं। इसका Stock P/E 29.2 है। इस कंपनी का बुक वैल्यू ₹233 है। वही कंपनी का ROE 16% है। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू ₹1 है। इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 8,629 करोड रुपए। वही कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ 30% है। कंपनी ने पिछले 3 सालों के अंदर 31% का रिटर्न दिया है। कम्पनी पर Debt 6,886 करोड़ रुपए है।
3. HDFC Bank Limited (एचडीएफसी बैंक लिमिटिड)
बात की जाए इस बैंक के मार्केट के की तो इसका मार्केट कैप 9,50,960 करोड रुपए हैं। इस कंपनी के शेयर का करंट प्राइस ₹1700 हैं। इसका Stock P/E 20.7 है। इस कंपनी के शेयर का बुक वैल्यू ₹446 है। वही कंपनी का ROE 18% है। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू ₹1 है और कंपनी का नेट प्रॉफिट 45,997 करोड रुपए हैं। कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ 21% है। कंपनी में 3 साल में 16% का रिटर्न दिया है। कम्पनी पर Debt 17,84,970 करोड़ रुपए है।
ध्यान देने योग्य बातें।
The direct business किसी भी कंपनी में निवेश करने की सलाह नहीं देता है हम किसी भी प्रकार से सेबी रजिस्टर्ड सलाहकार नहीं है हम केवल मनोरंजन और शिक्षा के साथ जानकारी देने का प्रयास करते हैं आप निवेश अपने जोखिम के अधीन करें या फिर अपने एडवाइजर से सलाह कर निवेश करें।