Abhishek Malhan उर्फ फुकरा इंसान कैसे बने 25 साल की उम्र में करोड़पति, आइये जानते है उनकी नेटवर्थ और बिज़नेस के बारे में

Abhishek Malhan urf Fukra Insaan Networth and Business

Abhishek Malhan उर्फ फुकरा इंसान अभी बिग बॉस के घर में हैं और इन्होंने बिग बॉस के घर में रहकर अपनी अच्छी इमेज बना ली है। Abhishek Malhan उर्फ फुकरा इंसान मात्र 25 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए हैं साथ ही यह बिग बॉस के घर में जाकर अपनी अच्छी इमेज को बनाने में सफल भी रह चुके हैं। अगर आज हम इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो इनकी कुल संपत्ति एक फिल्मी सितारे से भी कई ज्यादा है।

Abhishek Malhan urf Fukra Insaan : Abhishek Malhan एक फेमस YouTuber है और इनका एक यूट्यूब चैनल भी है। यह एक ऐसे लोगों की गिनती के अंदर आते हैं जो बिग बॉस के ओटीटी के सीजन 2 मैं जाने वाले कम उम्र के व्यक्तियों के अंदर शामिल है। इनकी गिनती अमीर कंटेस्टेंट की लाइन में भी की जाती है। यह मात्र 25 साल की उम्र में खुद के दम पर करोड़पति बन गए हैं। इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल और अदर बिजनेस की मदद से करोड़ों रुपए की संपत्ति बना ली है। साथ ही इन्होंने कुछ ही समय के अंदर अपने आप को फेमस भी कर लिया है।

Abhishek Malhan उर्फ फुकरा इंसान कोन है

अगर हम अभिषेक मल्हान के जीवन परिचय की कुछ चीज देखें तो इन्होंने वर्ष 2019 के अंदर अपना एक यूट्यूब चैनल फुकरा इंसान के नाम से शुरू किया था। जिसके अंदर इन्होंने पहला वीडियो बनाया था जो कि कुछ ही समय के अंदर काफी हिट भी हो गया है। साथ ही यह यूट्यूब के ऊपर शॉर्ट और कुछ अन्य कॉन्टेंट क्रिएट भी करते रहते हैं। इनके यूट्यूब चैनल फुकरा इंसान के ऊपर 7.53 मिलियन। सब्सक्राइबर बन चुके हैं।

Abhishek Malhan की लाइफस्टाइल

Abhishek Malhan अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल के कारण कारण भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। इनको लग्जरी कारों का भी काफी शौक है। इनका खुद का एक बंगला भी है जोकि करोड़ों रुपए का है साथ ही इनके पास बहुत सारी लग्जरी कारों का कार कलेक्शन भी है। हालांकि अभी तक इनकी शादी नहीं हुई है और इनकी कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं है लेकिन बिग बॉस के घर में मनीषा रानी कंटेस्टेंट के साथ इनकी दोस्ती काफी सुर्खियां बटोर रही है।

Abhishek Malhan की कमाई और नेटवर्थ

Abhishek Malhan कि अगर हम कमाई की बात करें तो जिस हिसाब से इनके वीडियो वायरल हो रहे हैं उस हिसाब से लगभग 1 महीने का ₹2500000 तक अपने यूट्यूब चैनल से कम आते होंगे हालांकि अभी तक यह फिक्स नहीं है कि यह कितने रुपए कमाते हैं वहीं एक मीडिया रिपोर्ट्स के अंदर इनकी नेटवर्थ 10 करोड रुपए तक बता रखी है।

जरूर पढ़े: बिग बॉस के चहीते चेहरे Elvish Yadav की कुल संपत्ति और उनकी सालाना कमाई देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Share Now

Leave a Comment