Success Story:करोड़ों रुपए की नौकरी छोड़कर की कपड़े धोने के बिजनेस की शुरुआत, आज है 100 करोड़ का मालिक

Arunabh Sinha u clean success story
Arunabh Sinha u clean success story

एक कहावत है कि कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता है। अगर आप किसी भी काम को पूरी शिद्दत के साथ करते हैं तो वह काम जरूर सफल होता है। ऐसा ही कर दिखाया एक नौजवान युवा ने उसने करोड़ों रुपए की नौकरी को छोड़कर कपड़े धोने की बिजनेस की शुरुआत कर दी और आज वह 100 करोड़ रुपए की कंपनी का मालिक है। जी हां दोस्तों आज हम एक ऐसे शख्सियत के बारे में आपको जानकारी देंगे। जिसने अपनी कहानी खुद लिखी और बन गया 100 करोड़ रुपए की कंपनी का मालिक आज हम आपको ऐसे ही शख्सियत के सक्सेस स्टोरी के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

U Clean Success Story: आज हम बात कर रहे हैं झारखंड के एक मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले अरुणब सिन्हा के बारे में जिन्होंने एक नए बिजनेस आइडिया की शुरुआत की और आज करोड़ों रुपए की कंपनी के मालिक हैं इन्होंने करोड़ों रुपए की नौकरी को ठुकरा कर बिजनेस की शुरुआत की और शुरुआती दौर के अंदर अपना सब कुछ खोने के बाद भी इन्होंने हिम्मत नहीं हारी और U Clean नामक कंपनी को एक सक्सेसफुल कंपनी बना दिया। यह कंपनी एक फ्रेंचाइजी मॉडल के ऊपर काम करती है यहां पर लोगों के कपड़े को साफ किया जाता है। यानी कि यह ड्राई क्लीनिंग का कार्य करती है। अरुणब सिन्हा को इस बिजनेस का आईडिया तब आया जब इन्होंने देखा कि लोगों को अभी भी कपड़े साफ करने वालों से वह सफाई नहीं मिल रही है। तभी इन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत की थी।

अरुणब सिन्हा को था शुरू से बिजनेस करने का शौक

वह कहते हैं ना कि अगर किसी के सपने बड़े हो तो उसे कभी आप नौकरी नहीं करवा सकते यही सपना इनका भी था। इन्होंने वर्ष 2011 के अंदर अपने पहले कंपनी की शुरुआत की लेकिन उसे कंपनी को आगे चलने के लिए फंडिंग नहीं मिली जिसके बाद इन्होंने उसे कंपनी को वर्ष 2015 में बेच दिया। इन्होंने फिर से उसे कंपनी को बेचने के बाद नौकरी करने की शुरुआत की और उसे समय इनका सालाना पैकेज एक करोड रुपए से भी अधिक का था। लेकिन इनका मन अभी भी नौकरी के अंदर नहीं लग रहा था। इनका केवल बिजनेस करने का ही मन था। इसलिए इन्होंने उसे नौकरी को छोड़कर बिजनेस करने की शुरुआत की और वहां से इन्होंने वर्ष 2017 के अंदर U Clean की नीव रखी।

शुरुआती दौर में मिली थी असफलता

जैसा कि हर बिजनेस के अंदर यह होता है कि शुरुआती दौर के अंदर लोगों को असफलता का सामना करना पड़ता है वैसे ही उनके सामने भी यह समस्या खड़ी हुई थी। इनका शुरुआती दौर में बहुत सारी समस्याओं का सामना करwना पड़ा था और यह एक समय पूरी तरह से टूट भी चुके थे लेकिन फिर भी इन्होंने हार नहीं मानी और लगातार प्रयास किया और ऊ क्लीन कंपनी एक सक्सेसफुल कंपनी बना दिया।

जरुर पढ़े : लाखों रुपए की नौकरी को ठुकराकर की Zoho की शुरुवात, आज है करोड़ों रुपए का रेवेन्यू

U Clean का बिजनेस मॉडल

यह कंपनी कपड़ों की सफाई का कार्य करती है यह अलग-अलग वैरायटी में अलग-अलग पैसों का चार्ज करती है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यह कंपनी 1 किलो कपड़ों को साफ करने के लिए ₹100 से लेकर ₹180 तक का चार्ज करती है वहीं अगर महंगे कपड़े हो तो उनका ₹2000 तक का चार्ज करती है। लेकिन यह कंपनी इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी मॉडल की वजह से बनी कंपनी के ओनर ने फ्रेंचाइजी मॉडल के ऊपर कार्य किया और आज इस कंपनी को सक्सेसफुल बना दिया। अगर कोई भी इस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना चाहता है तो उसे 5 से 7 प्रतिशत की रॉयल्टी इनकम देनी पड़ती है साथ ही उसे इस फ्रेंचाइजी को लेने के लिए ₹500000 देना पड़ता है।

U Clean करती है करोड़ों रुपए का बिजनेस

एक रिपोर्ट के अंदर बताया गया है कि इस कंपनी का टर्नओवर 100 करोड रुपए का है। वही इस कंपनी के अंदर आज 332 से भी ज्यादा स्टोर है जो कि पूरे देश भर के अंदर 94 शहर के अंदर मौजूद है। एक छोटे से परिवार से निकले हुए व्यक्ति ने 100 करोड रुपए की कंपनी खड़ी कर दी। यह आज के युवाओं के लिए एक सीखने की बात है।

Share Now

Leave a Comment