जल्द लांच होने वाला है एक ओर IPO ,दाव लगाने का है शानदार मौका

jpg 20230626 173856 0000 जल्द लांच होने वाला है एक ओर IPO ,दाव लगाने का है शानदार मौका

भारतीय शेयर बाजार के अंदर आए दिन नए-नए आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं और निवेशक इन आईपीओ के अंदर खूब सारा पैसा कमा रहे हैं। दोस्तों अगर आप भी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं और एक ऐसे नए आईपीओ की तलाश कर रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको लॉन्च होने वाले आईपीओ के बारे में बताएंगे।

Upcoming IPO: देश की जानी मानी और गुजरात की कंपनी चावड़ा इंफ्रा लिमिटेड (Chavda Infra LTD) जल्द ही अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इस आईपीओ के अंदर दाव लगाने का एक शानदार मौका आपके पास है आप इस कंपनी के आईपीओ में अपना आधा लगा सकते हैं। चलिए पहले एक नजर इस कंपनी के कुछ फंडामेंटल पर डालते हैं।

Chavda Infra LTD ने जमा किया NSE में ड्राफ्ट पेपर।

कंपनी अपना आईपीओ यानी कि इनिशियल पब्लिक ऑफ़र के लिए एनएससी इमर्ज के अंदर अपना ड्राफ्ट पेपर जमा करा चुकी है। कंपनी अपने आईपीओ के अंदर 65.56 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए बिलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को बुक रिंग लीड के लिए चुना है।

Chavda Infra LTD कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू।

यह कंपनी एक गुजरात की कंपनी है कंपनी ने अपने आईपीओ को लॉन्च करने के लिए अभी तक डेट तो जारी नहीं की है लेकिन कंपनी ने इसकी फेस वैल्यू रिवील की है कंपनी के शेयर की अगर फेस वैल्यू की बात करें तो कंपनी के 1 शेयर की फेस वैल्यू ₹10 होगी।

Chavda Infra LTD कंपनी की जानकारी।

अगर बात करें कंपनी की जानकारी के बारे में तो कंपनी गुजरात की एक सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी है। कंपनी लगातार अपने क्षेत्र के अंदर वृद्धि कर रही हैं और अपने रेवेन्यू और प्रॉफिट को भी बढ़ा रही है। वित्त वर्ष 2023 का कंपनी का रेवेन्यू 16 लाख रुपए के लगभग है। वही बात की जाए कंपनी के मुनाफे की तो कंपनी का वित्त वर्ष 2023 का मुनाफा 1204.60 लाख रुपैया है।

  • ध्यान दें।

The direct business किसी भी प्रकार के आईपीओ का प्रचार नहीं करता है और ना ही किसी भी आईपीओ के अंदर निवेश करने की सलाह देता है हमारा काम केवल आप तक सही जानकारी पहुंचाना है आप निवेश करने से पहले खुद से रिसर्च करें या फिर अपने जोखिम के ऊपर निवेश करें।

Share Now

Leave a Comment