1 लाख रुपए के बन जाएंगे करोड़ों रुपए इन शेयर से, जल्दी करें अपने पोर्टफोलियो को अपडेट।

Profitable Stock List

शेयर बाजार के अंदर हर व्यक्ति पैसा कमाना चाहता है। हर व्यक्ति शेयर बाजार के अंदर निवेश कर एक शानदार रिटर्न आना चाहता है। अगर आप लंबे विजन के साथ शेयर बाजार के अंदर आते हैं तो यहां पर आपको एक अच्छा खासा रिटर्न देखने को मिलता है। आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको ऐसे ही शेयर के बारे में बताएंगे जो आपके पोर्टफोलियो में 1 लाख रुपये के करोड़ो रुपए बना देंगे।

3 Profitable Stock List: आज हम बात करने वाले हैं 3 ऐस शेयर के बारे में जो कि लंबे समय में एक शानदार रिटर्न देंगे। हमने इन स्टॉक के ऊपर फंडामेंटल रिसर्च से लेकर सभी जानकारियां इस आर्टिकल के अंदर दी है जोकि हमारे द्वारा पूरी तरह से रिसर्च करने के बाद भी गए हैं। आइए देखते हैं 3 प्रॉफिटेबल स्टॉक के बारे में।

Join us on WhatsappClick Here
Join us on TelegramClick Here

Saksoft LTD

अगर इस कंपनी के मार्केट कैप की बात की जाए तो इस कंपनी का मार्केट के 3326 करोड रुपए है। अभी इस शेयर का करंट प्राइस ₹315 चल रहा है। इसका स्टॉक प्राइस अर्निंग रेशों 40.6 है। इसका ROE 22.7% है। इस स्टॉक की फेस वैल्यू एक रुपैया है। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 3 साल में 155% तक का रिटर्न दिया है। कंपनी का डेप्ट ऑफ इक्विटी 0.03 प्रतिशत है। इस कंपनी का टैक्स के बाद टोटल प्रॉफिट 82 करोड रुपए है।

HBL Power Systems LTD

एचबीएल पावर सिस्टम लिमिटेड कंपनी के मार्केट के की बात की जाए तो इस कंपनी का मार्केट के 3996 करोड़ रुपए हैं। इस स्टॉक का करंट प्राइस अभी ₹144 चल रहा है। इसका स्टॉक प्राइस अर्निंग रेशों अभी 40 है। अगर इसके बुक वैल्यू की बात की जाए तो वह ₹34.3 है। इस कंपनी का ROE 10.7% है। अगर इस कंपनी के सूखे प्रॉफिट की बात की जाए तो वह 97.4 करोड़ रुपए हैं। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 3 साल में 111% का रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयर होल्डर्स 59.1% है।

Fine Organic Industries LTD

इस कम्पनी का मार्केट कैप 15077 करोड रुपए है। इस स्टॉक का करंट प्राइस ₹4917 चल रहा है। इस कंपनी का स्टॉक प्राइस अर्निंग रेशों 24.4 प्रतिशत है। इस कम्पनी का बुक वैल्यू ₹503 है। इसका ROE 49.4% है। इस कम्पनी के स्टॉक का फेस वैल्यू ₹5 है। इस कंपनी का प्रॉफिट टैक्स के बाद 618 करोड रुपए हैं। इस कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ 138% हैं। इस कंपनी के स्टॉक प्रमोटर्स होल्डिंग 75% है।

इसके अलावा भी भारतीय शेयर बाजार के अंदर ऐसी कई सारी कंपनियां हैं जो कि अपने निवेशकों को एक अच्छा रिटर्न दे रही हैं आप उन कंपनियों के अंदर भी फंडामेंटल एनालिसिस और अपनी रिसर्च के साथ-साथ अपने फाइनेंसियल एडवाइजर के सहयोग से उन कंपनियों के अंदर इन्वेस्ट कर सकते हैं। हमारे द्वारा दी गई जानकारी का एक बार आप फिर से अवलोकन करें और अपने एडवाइजर से या ब्रोकर से एक बार सलाह अवश्य ले।

Note – the direct business किसी भी कंपनी या शेयर का प्रचार नहीं करता है। हमारा लक्ष्य केवल आपको सही जानकारी देना है। हम किसी भी प्रकार की निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देते हैं। आप निवेश करने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च और अपने फाइनेशियल एडवाइजर से सलाह अवश्य ले।

जरूर पढ़े: इस हफ्ते यह 3 कंपनियां करेगी लॉच अपना IPO, जानिए कंपनियों की डिटेल्स और IPO डेट।

Share Now

Leave a Comment