डायरेक्ट सेलिंग न्यूज की लिस्ट में वेस्टीज 7 नंबर पर | Direct Selling News | Vestige Marketing News

वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, भारत की सबसे बड़ी घरेलू डायरेक्ट सेलिंग कंपनी, को सोशल मीडिया (Social Media) और अंतरराष्ट्रीय Digital Momentum Index के द्वारा Direct Selling News की टॉप डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों की सूची में सातवें स्थान पर जगह मिली।

direct-selling-news-vestige-india
(Ians ने ट्वीट कर के बताया )

Vestige India ने व्यापार, बाजारों और उत्पादों में रणनीतिक रूप से विकसित होने के बाद, हाल ही में 2004 में स्थापना के बाद से अपने संचालन के 17 वें वर्ष का जश्न मनाया।

आपको बता दें, International Digital Momentum Index विश्व स्तर पर सभी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों का एक बड़ा मापदंड (Measurement) है। जिसमें दूसरे त्रिमास (2nd Quater) मैं पहले त्रिमास (1st Quater) के मुकाबले सोशल मीडिया और डिजिटल उपस्थिति मैं बढ़ोतरी देखी जाती है।

डायरेक्ट सेलिंग कैपिटल एडवाइजर्स द्वारा शुरू की गई रैंकिंग, कंपनीज के वर्तमान परिणामों में Q2 से Q1 के बीच की तुलना को प्रदर्शित करती है। महामारी के कारण, Vestige के Instagram Followers और Enagagement में वृद्धि देखी गई, जबकि फेसबुक ने थोड़ी गिरावट का अनुभव किया।

Direct Selling कंपनियों के 100 से अधिक Portfolio में प्रभावशाली Web Traffic देखा गया ऐसा इसलिए भी है क्योंकि अधिकांश कंपनियां महामारी की वजह से ऑनलाइन काम करने पर मजबूर थी।
इसी के साथ एक त्रिमास से दूसरे त्रिमास की ओर बढ़ते हुए 20% का Improvement भी देखा गया। कुल मिलाकर, Q1 से Q2 में मामूली सुधार था, संभवतः अर्थव्यवस्था और सामाजिक जुड़ाव के सामान्य रूप से फिर से खुलने के कारण देखने को मिला।

News Source (ians.in)

Also Read :

No schema found.

Vestige Marketing expansion in Africa and Asia | Vestige marketing 2025 तक एशिया और अफ्रीका में

5 Step to Success in Network Marketing in Hindi |Network marketing मैं सफलता पाने के 5 प्रभावी उपाय

Share Now

Leave a Comment