Shark Tank India देश का जाना माना एक बिजनेस शो जहां पर बिजनेस की बातें होती हैं और लोगों के व्यवसाय को फंडिंग देने का काम किया जाता है। यहां पर इन्वेस्टर्स लोगों के बिजनेस मॉडल को समझते हैं और उनकी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए फंडिंग देने का काम करते हैं लेकिन इस बार शार्क टैंक के इस शो के अंदर फंडिंग देरी से मिलने की वजह से यह शो खबरों में छाया हुआ है क्योंकि इस शो के पुराने शार्क अश्नीर ग्रोवर ने इस बात को लेकर शार्क को ट्रोल किया है आइए देखते हैं इस खबर के बारे में पूरी जानकारी।
Shark Tank India का क्या है पूरा मामला?
शर्क टैंक इंडिया में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि शार्प टेक इंडिया के अंदर आने वाले स्टार्टअप फाउंडर्स या फिर बिजनेस करने वाले फाउंडर्स को फंडिंग देरी से मिल रही है यहां तक कि अभी तक बहुत सारे फाउंडर्स को अभी तक फंडिंग पहुंची ही नहीं है। जिसके बाद यह विवाद काफी बढ़ गया है और मीडिया में काफी तेजी के साथ वायरल भी हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शार्क टैंक इंडिया का अभी तीसरा सीजन आने वाला है। लेकिन यह शो अब इसके पुराने जज अश्नीर ग्रोवर के द्वारा किए गए टिप्पणी पर विवादों में छाया हुआ है।
अश्नीर ग्रोवर ने क्या कहा अपने पुराने शार्क से?
अश्नीर ग्रोवर ने अपने पुराने साथियों के ऊपर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर वह स्टार्टअप्स और फाउंडर्स को फंडिंग देने में तेल लगा रहे हैं तो वह जो भी पैसा निवेश करना चाहते हैं वह उस पैसे को एस्क्रो के अकाउंट के अंदर डाल दें। अश्नीर ग्रोवर की इस टिप्पणी के बाद यह विवादों में छाया हुआ है। इसके बदले में शार्क टैंक के एक ओर जज अनुपम मित्तल ने इसका जवाब दीया।
अनुपम मित्तल ने सांझा की लिंकडिन पोस्ट।
अनुपम मित्तल भी शार्क टैंक के एक बहुत बड़े निवेशक हैं जो कि बड़े-बड़े उद्योगों के अंदर निवेश करते हैं। अनुपम मित्तल Shaadi.com के फाउंडर के साथ एक इन्वेस्टर भी है।अनुपम मित्तल ने हाल ही में लिंकडिन के ऊपर एक पोस्ट साझा की है जिसके अंदर दिखाई दे रहा है कि अनुपम मित्तल ने एक व्यक्ति की टाई और सूट के साथ एक फोटो लगा रखी है जिसके चारों ओर उसी प्रकार की ताई लगाए हुए कुछ कुत्ते दिखाई दे रहे हैं और अनुपम मित्तल ने इस पोस्ट को ‘बार्क टैंक’ के नाम से साझा किया है। इस पोस्ट के अंदर अनुपम मित्तल ने इस पोस्ट के अंदर अपनी टिप्पणी भी साझा की है जिसके अंदर अनुपम मित्तल ने कहा है कि बिना किसी डाटा और रियल नाम के आरोप लगाना सही नहीं है। उन्होंने कुछ पुराने आरोपों की भी इस पोस्ट के अंदर बात कही है जिसके बाद अनुपम मित्तल ने सभी विवादों से अपना निपटारा कर लिया है।