IPO निवेशकों के लिए खुशखबरी अगले हफ्ते यह 2 कंपनियां लेकर आ रही है अपना IPO, दांव लगाने से पहले यहां देखें इनकी डिटेल्स

Good news for IPO investors, these 2 companies are bringing their IPO next week

अगर आपकी जेब में पैसा है और आईपीओ लगाने सोचे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी खास हो सकता है।भारतीय बाजार के दलाल स्ट्रीट के अंदर अगले हफ्ते में दो नए आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं अगर आप भी आईपीओ के अंदर दांव लगाते हैं या फिर दाम लगाने की सोच रहे हैं तो यहां पर आपको सिम की डिटेल्स के बारे में जानकारी देखनी चाहिए आज हम आपके लिए इन दोनों कंपनियों की कुछ जानकारी लेकर आए हैं जिन्हें हम आगे विस्तार से देखेंगे। अगर आपकी जेब में पैसा है और आईपीओ लगाने सोचे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी खास हो सकता है।

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते दो दिग्गज कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आ रही है जिसमें पहली कंपनी सैनको गोल्ड (Senco Gold) हैं और दूसरी कंपनी अल्फालोजिक इंडस्ट्रीज (Alphalogic Induatries) है। यह दोनों ही कंपनियां अपने आईपीओ अगले हफ्ते ओपन करने वाली है आइए जानते हैं इन कंपनियों के आईपीओ की ओपन डेट के बारे में।

Upcoming Senco Gold IPO: यह भारत की एक दिग्गज ज्वेलरी कंपनी है जो कि कोलकाता में स्थित है। इस कंपनी का आईपीओ 4 जुलाई को खुलेगा जो कि 6 जुलाई तक चलेगा। कंपनी मैं अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 301 से 317तय किया है। कंपनी अपने इस आईपीओ से 405 करोड रुपए जुटाने के लक्ष्य के साथ आई है जिसमें कंपनी दोस्तों 70 करोड रुपए के नए फ्रेश शेयर इश्यू करेगी।

कंपनी द्वारा बताया गया है कि कंपनी अपने जुटाए हुए आईपीओ के पैसों का खर्च अपनी वर्किंग कैपिटल को बढ़ाने के लिए और भी कॉर्पोरेट का को बढ़ाने के लिए करेगी। अगर बात करें इस कंपनी के प्रमोटरों की हिस्सेदारी थी तो इस कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 76.92% है। वही कंपनी पूरे भारत में लगातार रूप से अपना व्यवसाय बढ़ाने में कार्यरत हैं।

Upcoming Alphalogic Induatries IPO: यह कंपनी अपना आईपीओ अगले सप्ताह में 3 जुलाई को ओपन करेगी इसके अंदर निवेशक 6 जुलाई तक अपना दांव लगा सकते हैं। कंपनी ने अपने इस आईपीएल के लिए प्रती शेयर 96 रुपए का प्राइस बैंक फिक्स किया है। कंपनी ने अपने इस आईपीओ से 12.88 करोड रुपए जुटाने का लक्ष्य लिया है। कंपनी अपने बताए हुए पैसे को अपनी वर्किंग कैपिटल को बढ़ाने के लिए और कई सारे कॉर्पोरेट वर्क को बड़ा करने के लिए उपयोग में लाएगी।

यह कंपनी एक सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी है। यह कंपनी इंस्टिट्यूशन और इंडस्ट्रियल के लिए स्टोरेज बनाने का काम करती है। यह कंपनी बीएससी के अंदर पहले से ही लिस्ट अल्फालॉजिक टेकसीस कंपनी की एक सहायक कंपनी है।

Note: the direct business किसी भी आईपीओ में निवेश करने की सलाह नहीं देता है आप निवेश अपने जोखिम के अधीन करें आप फ्रेश करने से पहले अपने सलाहकार से एक बार परामर्श अवश्य करें।

Share Now

Leave a Comment