अगर आप भी अपने घर में पैसे रखते हैं तो आपको भी इन तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है। अब आप अपने घर में ज्यादा पैसा कैश मैं नहीं रख सकते हैं इसके लिए आपको इसके सारे प्रूफ देने होंगे। हालांकि अभी तक बहुत कम लोगों को पता है कि घर में केश रखना सही है या फिर गलत यह कानूनी तौर पर सही है या फिर गलत। आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको यही बताएंगे।
Cash Limit At Home Fixed : वैसे अगर हम देखें तो लोगों ने नोटबंदी के वक्त से ही अपने घर में पैसा रखना बंद कर दिया है लोग ज्यादातर अपना पैसा बैंकों में या अन्य निवेश संस्थानों में रखते हैं। लेकिन आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो अपने घर में पैसा रखते हैं क्योंकि उन्हें बैंकों या ऑनलाइन के किसी भी झंझट में नहीं पड़ना है। क्या घर में कैश रखना सही है क्या यहां कानूनी दायरे में आता है या नहीं बहुत सारे लोगों को अभी तक इसके बारे में पता भी नहीं है। आज हम आपको इन्हीं सब सवालों का जवाब देंगे।
घर मे कितना रख सकते है कैश?
हम आपको बता दें कि अभी तक सरकार के द्वारा घर में केश रखने की लिमिट तय नहीं की गई है। आप अपने घर में चाहे जितना केश रख सकते हैं। लेकिन अगर आप इनकम टैक्स की जांच में फस जाते हैं तो आपको अपने सारे कैश का सोर्स जांच एजेंसियों को बताना पड़ता है। कि आपके द्वारा कमाया गया पैसा सही तरीके से कमाया गया है या नहीं। आपके पास इसके इनकम टैक्स रिटर्न फाइल या अन्य दस्तावेज होना आवश्यक होता है। अगर आप जांच एजेंसियों को इसका सोर्स नहीं बता पाते हैं तो जांच एजेंसियों द्वारा आपके ऊपर कार्यवाही भी की जा सकती है।
लग सकता है भारी जुर्माना!
अगर आप अपने केश पैसों का हिसाब जांच एजेंसियों को नहीं दे पाते हैं तो जांच एजेंसियों द्वारा इनकम टैक्स के हिसाब से आपके ऊपर भारी जुर्माना भी लग सकता है। अगर हम देखें तो अगर आप अपने पैसों का हिसाब नहीं दे पाते हैं तो आपके पास जितना भी कैश पेमेंट है आपको उसके ऊपर 137% तक का जुर्माना लग सकता है। इसका मतलब यह होता है कि आपका जो भी पैसा है वह तो इनकम टैक्स द्वारा जप्त कर लिया जाएगा उसके ऊपर से आपको 137% तक का जुर्माना भी देना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Business Ideas: घर बैठे बिना लागत के शुरू करें यह 5 बिजनेस, महीने भर में ही हो जाएगी लाखों की कमाई