Herbalife India कंपनी की पूरी जानकारी | Herbalife Company in Hindi 2023

नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के बढ़ते दौर में आजकल हर किसी व्यक्ति को एक अच्छी कंपनी की जरूरत होती है। मार्केट मे MLM companies किस प्रकार से परफॉर्म कर रही है यह जानना आवश्यक है।

आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए आज इस पोस्ट में हम आपको Herbalife company review, Herbalife कंपनी डिटेल इन हिन्दी , Herbalife login, Herbalife products, Herbalife बिजिनेस प्लान, Herbalife इनकम प्लान के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

Herbalife India Company Complete Information
Herbalife India Company Complete Information

Herbalife company को Herbalife nutrition के नाम से भी जाना जाता है ।

Herbalife company market मे बहुत सारे famous Herbalife products लाई हुई है जिनके बारे मे विस्तार से चर्चा होगी जैसे-

  • Herbalife weight loss product
  • Herbalife shake
  • Herbalife skin booster
  • Afresh Herbalife
  • Herbalife protein

Herbalife India Company Profile

Company Registered Name :HERBALIFE INTERNATIONAL INDIA PRIVATE LIMITED
CIN No :U51909KA1998PTC026098
Date of Registration :08 October 1998
Herbalife Company Directors :AJAY KHANNA, MARK DAVID STOREY, TREVOR IVAN DeCRUZ
Herbalife Company CEO :AJAY KHANNA
Herbalife Product Category :Weight management
Dietary supplements
Personal care
Sports nutrition
Herbalife Head Office :RMZ Pinnacle, No. 15, Commissariat Road,
Bangalore – 560025, Karnataka, India.
Herbalife Official Website :https://www.herbalife.co.in/

Herbalife क्या है? | Herbalife Company Details in Hindi

Herbalife India एक MLM or Network Marketing Company है जो nutrition से संबंधित प्रोडक्ट बेचने का कार्य करती हैं जिसे Herbalife nutrition के नाम से जाना जाता है ।

Herbalife अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों से अलग है क्योंकी इसमें earning के कई सारे source हैं।

Herbalife company वजन बढ़ाने, वजन घटाने, स्किन की देखभाल रखने, प्रोटीन से सम्बंधित उत्पादो को बेचती है ।

Herbalife सबसे पहले  अमेरिका में सन 1980 में शुरू हुई थी। जिससे वहां के ही बिजनेस मेन Mark R. Hughes ने शुरू किया था । इसलिए Mark R. Hughes को Herbalife का director कहा जाता है ।

भारत मे Herbalife की शुरुआत 1998 मे Mark ने की थी । जो आज लगभग 92 से ज्यादा देशो मे अपने product चला रही है ।

आपके मन में आमतौर पर एक सवाल आता होगा आखिर Herbalife की शुरुआत कैसे हुई?

आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि इस कंपनी के शुरू होने के पीछे एक बहुत बड़ी कहानी है।
 
दरअसल Herbalife की शुरुआत मार्क ने किसी बिजनेस के तौर पर नहीं की थी। mark की मां Jo Ann एक मॉडल थी उन्हें अपना वजन और फिटनेस मेंटेन करने के लिए विविध तरह की दवाइयां खानी पड़ती थी जिससे उन्हें Pilles की बीमारी मौत हो गई थी।
 
Mark R. Huges ने अपनी मां को आंखों के सामने मरते हुए देखा जिससे उन्हें गहरा सदमा लगा। उन्होंने वजन कम करने और बढ़ाने को लेकर नई तरह की औषधियां बनानी शुरू कर दी और बाद में इनकी औषधियों ने प्रोडक्ट का रूप ले लिया।
 
सन् 1980 मे इन्होंने अपने प्रोडक्ट को Herbalife कंपनी के नाम से अमेरिका में रजिस्टर किया।

जरूर पढ़े :

Network Marketing: बेवकूफ बनने से पहले जान ले यह तीन बिंदु, देखते ही पहचान जाएंगे फ्रॉड और असली कौन?: Herbalife India कंपनी की पूरी जानकारी | Herbalife Company in Hindi 2023

Herbalife India के बारे में जाने ?

Herbalife को भारत मे सन् 1998 मे MCA के अंतर्गत रजिस्टर किया गया।

भारत मे Herbalife के director अजय खन्ना और मार्क डेविड है ।

इस कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है।

Herbalife से कैसे जुड़े ? | How to Join Herbalife

Herbalife मे जुड़ना बिल्कुल फ्री है ।

इस कंपनी में जुड़ने के लिए आपको किसी भी Herbalife distributor या associate से अपनी आईडी लगवानी पड़ती है

जब कंपनी में पहले से ही जुड़ा हुआ व्यक्ति आती आईडी लगा लेता है तो आपको कंपनी में जॉइनिंग मिल जाती है

Herbalife मैं ज्वाइन होने के बाद आपको कुछ ना कुछ प्रोडक्ट खरीदना पड़ता है।

Herbalife मे जुड़ने के लिए आवश्यक चीजे

  • आधार कार्ड
  • I’d proof
  • बैंक
  • मोबाइल नंबर

Herbalife Business Plan in Hindi

Herbalife Nutrition डायरेक्ट सेलिंग का बिजनेस प्लान चलाती है जिसमें न्यूट्रिशन से संबंधित प्रोडक्ट को बेचना पड़ता है इसमें आप बतोर डिस्ट्रीब्यूटर या एसोसिएट जुड़ सकते हैं ।

इस कंपनी में आप प्रोडक्ट बेचकर या लोगों को कंपनी में जोड़कर पैसे कमा सकते हैं मूलतः यह कंपनी वजन कम करने एवं बढ़ाने के प्रोडक्ट भेजती है जिसके लिए आपको कस्टमर ढूंढने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इसके प्रोडक्ट लोगों को आकर्षित करते हैं।

Herbal Nutrition Business Plan मैं आप दो तरीके से business कर सकते है :

  • By Product Selling – प्रोडक्ट बेचना
  • By Recruiting – लोगो को कम्पनी मे जोड़कर

Herbalife Income Plan in Hindi

Herbalife मार्केट में अपने प्रोडक्ट के साथ-साथ इनकम प्लेन से भी जानी जाती है।

Herbalife Income Plan 5 प्रकार का है ।

  • Wholesale income
  • Royalty income
  • Bonus income
  • Referral income
  • Retail profit income

Herbalife Wholesale Income {होलसेल इनकम}

Herbalife की इनकम में डिस्काउंट के आधार पर आपको कुछ प्रतिशत की इनकम मिलती हैं।

आप किसी व्यक्ति को कंपनी में जोड़ते हैं तो शुरुआती समय में वह कंपनी से किसी भी डिस्काउंट पर प्रोडक्ट खरीदता है और यदि आप का डिस्काउंट प्रतिशत उससे ज्यादा है तो आपको उस पर पैसे मिलेंगे।

एक उदाहरण से समझाते हैं यदि आपने किसी एसोसिएट को कंपनी में ज्वाइन किया है तो उसका डिस्काउंट लेवल 25% का रहेगा और यदि वह 10000 का कोई भी प्रोडक्ट परचेज करता है तो आपको 10% प्राप्त होगा ।

Herbalife Royalty Income

यह इनकम केवल supervisor level पर ही मिलती है। यदि आपकी डाउनलाइन से कोई भी व्यक्ति सुपरवाइजर बनता है तो वहां से आपको यह इनकम मिलना शुरू हो जाती हैं।

आपको 1% से लेकर 5% तक की Royalty income मिलती है।

Herbalife Bonus Income

जैसे ही हमारा Herbalife get team level क्वालीफाई होता है तो आप इस इनकम के लिए पात्र बन जाते हैं।

Bonus income मे आपको 2% से 7% तक की income मिलती है ।

जैसे ही तीसरा लेवल complete होता है तो आपके कुल टर्नओवर का 2 से 7% के बीच में आपको इनकम मिल जाती है।

Herbalife Referral Income

Herbalife कि इस इनकम में कंपनी आपको लोगों को जोड़ने पर इनकम देती हैं जिसमें यदि आप किसी व्यक्ति को कंपनी में एसोसिएट बनाते हैं तो उसके प्रोडक्ट परचेज का 10% आपको शुरुआती समय में मिलता है।

Herbalife Retail Profit Income

कंपनी अपने एसोसिएट और डिस्ट्रीब्यूटर को डिस्काउंट रेट पर प्रोडक्ट मुहैया करवाती है । यदि आप कंपनी में जुड़े हुए हैं तो कम कीमत पर आपको प्रोडक्ट मिल जाता है उसे आप मार्केट रेट पर बेचकर बीच का प्रॉफिट कमा सकते हैं।

एक उदाहरण से समझाते हैं यदि आपने 10% के डिस्काउंट पर Herbalife से कोई सामान 900 में खरीदा है और उसकी मार्केट वैल्यू 1000 रुपए की है तो आप इसके 100 का रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं।

Types of Discount in Herbalife

25 % discount – जब आप कंपनी में ज्वाइन करते हैं तब यह डिस्काउंट मिल जाता है.

35% discount – यदि आप कंपनी में ज्वाइन होने से 2 महीने के अंदर 500 वॉल्यूम पॉइंट कर लेते हैं तो यह डिस्काउंट मिल जाता है।

42% discount – यदि आप शुरुआती 6 महीनों में 2500 volume point का बिजनेस कर लेते हैं तो यह डिस्काउंट मिल जाता है।

50% discount – शुरुआती 12 महीनों में यदि आप 4000 volume point का बिजनेस कर लेते हैं तो यह डिस्काउंट मिल जाता है।

Herbalife Login कैसे करे?

• Herbalife मे लॉगिन करने के लिए आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट myherbalife.com पर जाना होगा

• वेबसाइट पर जाने के बाद लेफ्ट साइड में Herbalife login के option पर क्लिक कीजिये,

• अब जरूरी जानकारी जैसे यूजर नेम और पासवर्ड खाली बॉक्स में डालें।

• मुबारक हो आप Herbalife login हो चुके है ।

Herbalife मे जुड़ने के लाभ | Advantages of Herbalife

  • इसके प्रोडक्ट मार्केट में प्रसिद्ध है जिसे आप आसानी से sell कर सकते हैं ।
  • इस कंपनी को भारत में अपने बिजनेस प्लान चलाने की मंजूरी है ।
  • इस कंपनी में रिफंड पॉलिसी भी है जिसमें यदि आप कंपनी छोड़ कर जाते हैं तो आपको पैसा रिफंड मिलेगा ।
  • Herbalife oldest network marketing companies की list मे शामिल है ।
  • Herbalife best network marketing companies की list मे शामिल है ।

Herbalife की नकारात्मक बातें | Dis-advantages of Herbalife

  • Herbalife products काफी महंगे आते हैं ।
  • यह कंपनी मुश्किल बिजनेस प्लान पेश करती हैं ।
  • इस कंपनी के प्रोडक्ट के बहुत सारी जगह साइड इफेक्ट हुए हैं ।
  • कंपनी में एसोसिएट लेवल पर कम कमाई होती है।

Herbalife Product Details

Herbalife Weight Loss Product Detail

यह Herbalife कंपनी का प्रोडक्ट है जिसे वजन कम करने के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यदि Herbalife company की माने तो यह प्रोडक्ट कुछ ही दिनों में असर दिखाना शुरू कर देता है और इससे किसी भी महिला या पुरुष का वजन कम हो सकता है।

Herbalife Protien Powder Detail

कंपनी इस प्रोडक्ट में यह दावा करती हैं कि इसे इस्तेमाल करते हुए किसी भी महिला या पुरुष के शरीर में हुई प्रोटीन की कमी आसानी से दूर हो जाती हैं।

Herbalife Skin Booster Detail

कंपनी के इस प्रोडक्ट से स्किन से जुड़ी हर समस्या दूर होने का दावा होता है। Herbalife की माने तो इसे इस्तेमाल करने के कुछ दिन बाद से ही त्वचा में निखार आता है।

Herbalife Nutrition Shake Detail

यह एक तरल पदार्थ है जिसे पीने से शरीर में न्यूट्रीशन की कमी दूर हो जाती हैं।

यदि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों या टीम के साथ जरूर साझा करें।

The direct business पर मौजूद अन्य आर्टिकल को भी जरूर पढ़ें इससे आपके बिजनेस कौशल में निखार आयेगा ।

Leave a Comment