मई 2023 में शुरू इस स्टार्टअप को मिली 18 करोड रुपए की फंडिंग, जाने क्या है इस कंपनी का पूरा बिजनेस मॉडल

HotelYaari Startup Funding
HotelYaari Startup Funding

भारत के अंदर स्टार्टअप का दौरा काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है इसी दौरान में 2023 के अंदर भारत के नोएडा शहर में एक और स्टार्टअप शुरू हुआ जिसको हाल फिलहाल में 18 करोड रुपए की फंडिंग मिल गई है। इतने कम समय के अंदर इस स्टार्टअप को इतनी बड़ी फंडिंग मिली है जिसके बाद इस कंपनी के संस्थापक काफी तेज अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। चलिए जानते हैं कि यह 18 करोड़ की फंडिंग कि स्टार्टअप को मिली और इस स्टार्टअप का पूरा बिजनेस मॉडल क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी।

HotelYaari Startup Funding: नोएडा के एक स्टार्टअप को हाल फिलहाल में 18 करोड रुपए की फंडिंग मिली है। HotelYaari नामक कंपनी को सीड राउंड के तहत यह फंडिंग दी गई है। बता दे कि इस स्टार्टअप को यह फंडिंग इसके कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए दी गई है। इसके बाद इस स्टार्टअप HotelYaari के अंदर इस फंडिंग की मदद से इसके बिजनेस मॉडल को और भी तगड़ा बनाने का काम किया जाएगा।

Alios Ventures ने करी इस स्टार्टअप को फंडिंग

Alios Ventures द्वारा इस HotelYaari के स्टार्टअप को 18 करोड रुपए की फंडिंग दी गई है जो कि अगले 3 महीना के अंदर तीन किस्तों में पूरी कर दी जाएगी। HotelYaari अब इस फंडिंग से हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के अंदर एक नया मुकाम बनाने की तैयारी करेंगे कंपनी का में मकसद हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के अंदर बड़ा नाम करने का है।

HotelYaari के संस्थापक कौन है

HotelYaari के संस्थापक जनार्धन तिवारी है। जिन्होंने नोएडा शहर से इस स्टार्टअप की शुरुआत की है। जनार्धन तिवारी ने इस फंडिंग के बाद अपनी राय सजा करते हुए बताया कि अब कंपनी अपने नए मुकाम को छूएगी और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के अंदर बड़ा काम करने का प्रयास करेगी।

HotelYaari का पूरा बिजनस मॉडल क्या है

HotelYaari कि अगर हम बिजनेस मॉडल की चर्चा करें तो यह एक होटल रूम और हॉलीडे होम का एक आधुनिक टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ एक ऐसा साधन है जिसके अंदर होटल और रिसॉर्ट के अंदर निवेशकों को कम से कम ₹500000 तक का निवेश करने का मौका देती है। कोई भी अगर निवेशक होटल और रिसॉर्ट के अंदर बड़ा निवेश नहीं कर सकता है तो वह इस निवेश के माध्यम से ₹500000 के निवेश से एक ही होटल या रिसोर्ट के अंदर कई सारे निवेशकों के साथ में निवेश कर सकता है। उसे होटल या रिजॉर्ट से कमाई का जितना भी हिस्सा उसे निवेदक का बन रहा होगा उसे उसे हिस्से तक पहुंचा दिया जाएगा। जिससे कम निवेश के अंदर अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है।

Tim Cook कोन है? जाने Apple के CEO टीम कुक की नेटवर्थ

Share Now

Leave a Comment