देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी तेजी के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( Artificial Intelligence ) अपनी एक अलग ही छवि बना रहा है। अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से कोई भी बड़े से बड़ा काम आसानी के साथ हो सकता है। AI काफी तेजी के साथ अपने आप को अपडेट करने में लगा हुआ है। AI हर जगह अपनी पहुंच को बना रहा है। आज हम आपको एक ऐसे AI टूल के बारे में बताएंगे जो कि आपकी अधूरी तस्वीरों को पूरा कर देगा।
Meta New AI Tool Launch: अगर आपके पास भी अधूरे फोटो है तो अब चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि Meta अपनी एक शानदार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI ) को बाजार में पेश कर दिया है। यह AI टूल कुछ ही सेकेंड के अंदर आपकी अधूरी तस्वीरों को पूरा कर देगा। मेटा ने मंगलवार को इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में घोषणा कर दी थी।
Join us on Whatsapp | Click Here |
Join us on Telegram | Click Here |
क्या है इस AI का नाम?
मेटा के इस हजूरी तस्वीर को पूरा करने वाले एआई का नाम आई- जेपा की बैकग्राउंड का नॉलेज लेकर अधूरी इमेज को पूरा कर देता है। यह एआई टूल तस्वीरों को इस प्रकार से पूरी करेगा जिससे किसी भी प्रकार का पिक्सेल या इमेज को हानि नहीं पहुंचेगी।
6 उंगलियों जितनी कला है इस AI में
अगर हम इस एआई के खासियत की बात करें तो यह एआई टूल मानो किसी कलाकार की 6 उंगलियों से मिलकर बना हुआ है। मेटा ने अपने इस एआई को इस प्रकार से और इतनी रिसर्च के बाद बनाया है कि यह एआई बाकी सभी एआई टूल को फेल करता दिखाई दे रहा है। कंपनी इसके अंदर नए इन्नोवेशंस और इसकी कीमत को कम करने के लिए और नए नए अपडेट कर रही है।
यह भी पढ़ें: घर बैठे ChatGPT से कमाए लाखों रुपए| ChatGPT से पैसे कामना हुआ अब और भी आसान।