शेयर मार्केट में लिस्टिंग के पहले दिन ही दिखी इस स्टॉक के अंदर इतनी धमाकेदार तेजी आईपीओ के पहले दिन ही यह स्टॉक ₹180 से ₹201 पर पहुंच गया जिसके अंदर 11% तक की वृद्धि देखी गई। इस कंपनी के निवेशक पहले दिन ही इस कंपनी से काफी खुश दिखे।
Kore Digital Stock: आईपीओ के पहले दिन ही शेयर ने NSE ( एनएसई ) मैं मचाया धमाल सभी निवेशक हुए मालामाल कोर डिजिटल शेयरों को बुधवार को एनएससी इमर्ज में धूम मचा दी। कोर डिजिटल के शेयर अपनी इश्यू प्राइस से 11% की वृद्धि देखी है। इस शहर के अंदर केवल 1 दिन में इतनी शानदार वृद्धि देखी गईं हैं।
कितने में हुई कोर डिजिटल शेयरों की लिस्टिंग?
अगर हम को डिजिटल स्टॉक के लिस्टिंग की बात करें तो इसके आईपीओ शेयर प्राइस की वैल्यू ₹180 थी जो कि 201 रुपए पर इस शेयर प्राइस की लिस्टिंग हुई। यानी कि मात्र वैल्यू से लिस्टिंग तक में इसमें 11% की वृद्धि हुई है। जिससे इसके निवेशकों को काफी फायदा हुआ है।
कोर डिजिटल शेयरों को 41.56 गुना सब्सक्राइब किया !
अगर हम कोर डिजिटल शेयर के सब्सक्राइब की बात करें 2 से 7 जून के बीच कोर डिजिटल शेयर में 18 करोड़ रुपए 41.56 गुना सबस्क्राइब किया है।
कोर डिजिटल के IPO की जानकारी !
कोर डिजिटल के आईपीओ की ₹180 प्रति शेयर की कीमत के साथ ₹10 प्रति 10 लाख शेयर की इक्विटी थी। कंपनी अपने इश्यू किए गए शेयर की आय से अपने बिजनेस में नए रणनीति बनाने में और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए उपयोग करेंगी। कंपनी ने अपने स्टॉक को 800 की लोट साइज में दिया है। कोर डिजिटल कंपनी एक टेलीकम्युनिकेशन इन्फ्राट्रक्चर प्रोवाइडर है जो कि देश की बड़ी बड़ी टेलीकॉम कंपनी होम जैसे जियो , एयरटेल और आइडिया के फाइबर बिछाने में उनकी सहायता करती है।
यह भी पढ़ें: Best Online Business Ideas in Hindi | घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें