स्टील बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति , जाने पूरी डिटेल यहां

steel making company made investors millionaire know full details here

शेयर बाजार के अंदर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी स्टील बनाने वाली कंपनी जिसने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है आज हम उसके बारे में पूरी डिटेल देखेंगे दोस्तों इस कंपनी ने अपने निदेशकों को एक लंबे निवेश के अंदर मल्टीबैगर रिटर्न दिया है यह कंपनी अपने निवेशकों को लगातार रूप से तगड़ा रिटर्न देती आ रही है क्या आपके पोर्टफोलियो में भी यह शेयर है चलिए देखते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार के साथ।

Multibagger Stock: दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं भारत की एक बड़ी दिग्गज कंपनी जो कि स्टील निर्माण का कार्य करते हैं उस कंपनी का नाम सन फ्लैग आयरन एंड स्टील (Sunflag Iron & Steel) है। इसके शहर में लगातार उछाल देखने को मिल रही है अगर हम बात करें उसके लोंग टर्म निवेश के बारे में से किस कंपनी में लॉन्ग टर्म वाले निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।

Sunflag Iron & Steel ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न।

अगर हम बात करें इस कंपनी के शेयर में उछाल की तो 5 जुलाई 2023 को इस कंपनी के शेयर में लगभग 15% एक लंबी पूछा देखी गई है। हालांकि इसमें लंबे समय के अंदर एक अच्छा रिटर्न दिया है लेकिन 1 दिन में इसके अंदर भारी उछाल देखने को मिली है। वहीं अगर हम उसके पिछले 1 साल के रिकॉर्ड को देखें तो इस कंपनी ने पिछले 1 साल के अंदर अपने निवेशकों के पैसे को लगभग ढाई गुना कर दिया है।

22 साल में बना दिया करोड़पति।

इस कंपनी ने अपने निदेशकों को लंबे समय के अंदर एक शानदार रिटर्न दिया है अगर इस कंपनी के अंदर आज से 22 साल पहले लाख रुपए की निवेश किए होते तो आज उसके लाखों के करोड़ों रुपए बन जाते। जहां इस कंपनी का शेयर जुलाई 2001 में ₹2 के आसपास अपना कारोबार कर रहा था वही यह शायद 5 जुलाई 2023 को 190.50 रुपए पर पहुंच गया है। यानी कि किस कंपनी ने 12 साल के अंदर लगभग 9925% का रिटर्न दिया है।

Sunflag Iron & Steel कंपनी डिटेल्स।

अगर हम इस कंपनी की प्रोफाइल की बात करें तो यह कंपनी देश की एक दिग्गज स्टील बनाने वाली कंपनी है जो कि Sunflag Group की ही एक कंपनी है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट की माने तो यह कंपनी भारत में 5 लाख टन वाले स्टील बनाने वाले प्रोडक्ट प्लांट को संचालित करती है। वही बात करें इस कंपनी के मार्केट कैप की तो इस कंपनी का मार्केट कैप 34.35 Billion INR का है।

ध्यान दें।

The direct business किसी भी कंपनी या शेयर के अंदर निवेश करने की सलाह नहीं देता है आप अपने जोखिम के अधीन निवेश करें या फिर अपने सेबी रजिस्टर्ड सलाहकार से परामर्श करें।

Share Now

Leave a Comment