इस हफ्ते यह 3 कंपनियां करेगी लॉच अपना IPO, जानिए कंपनियों की डिटेल्स और IPO डेट।

Upcoming IPO Launch Update

अगर आप भी शेयर बाजार के अंदर पैसे निवेश करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए काफी खास हो सकती हैं इस हफ्ते 3 नई कंपनियां अपने आईपीओ को बाजार में लाने वाली है। आइए देखते हैं इन कंपनियों की पूरी जानकारी के बारे में।

IPO Launch Update: इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार के अंदर काफी हलचल होने वाली है क्योंकि 3 नई कंपनियां अपने आईपीओ को लॉन्च करने जा रहे हैं। इन चारों कंपनियों के अंदर Aatmaj Healthcare , HMA Agro Industries और Essen Speciality Films अपने आईपीओ को पेश करने जा रही है।

IPO क्या होता है?

अगर हम आईपीओ की बात करें तो आई पी ओ का फुल फॉर्म इनिशियल पब्लिक ऑफर है इसके तहत कंपनियां अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए अपनी कंपनी के अंदर अन्य नए कामों को बढ़ाने के लिए या फिर किसी भी फाइनेंसियल कंडीशन के लिए आईपीओ को बाजार में लॉन्च करती है।

जब कंपनियां बाजार में अपने आईपीओ को लॉन्च करती हैं तब कंपनियां अपनी कंपनी के कुछ शेयर स्कोर पब्लिक के अंदर देती है और उसके बदले में पब्लिक से पैसे इकट्ठे करते हैं। जो भी निवेशक आईपीओ के अंदर कैसा निवेश करता है तो उसकी उस कंपनी के शेयर के हिसाब से उस कंपनी में कुछ हिस्सेदारी हो जाती है।

Join us on WhatsappClick Here
Join us on TelegramClick Here

Aatmaj Healthcare

बता दें कि कंपनी ने अपनी इस शेयर की प्राइस ₹60 रखी है कंपनी अपने इस शेयर को 19 जून को बाजार के अंदर ओपन करेगी। इसे निवेशक 21 जून के दिन सब्सक्राइब कर सकते हैं। कंपनी अपने इस आईपीओ से 34.38 करोड़ रुपए एकत्र करेगी।

HMA Agro Industries

कंपनी के इस आईपीओ के अंदर निवेशक 19 से 23 जून तक अपना दाव लगा सकते हैं। कंपनी अपने इस आईपीओ से 480 करोड रुपए का बाजार से पैसा एकत्र करेगी। वही इस कंपनी के बैंड प्राइस की बात की जाए तो इस कंपनी का बेड प्राइस 555 से लेकर ₹585 तक है।

Essen Speciality Films

कंपनी अपने इस आईपीओ के जरिए बाजार से 66 करोड़ का धन एकत्र करना चाहती है। इस कंपनी में आप के 20 से 27 जून तक अपना दाव लगा सकते हैं वही इस कंपनी के शेयर प्राइस की बात की जाए तो वह ₹101 से लेकर ₹107 तक का है।

Note – the direct business किसी भी कंपनी या शेयर का प्रचार नहीं करता है। हमारा लक्ष्य केवल आपको सही जानकारी देना है। हम किसी भी प्रकार की निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देते हैं। आप निवेश करने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च और अपने फाइनेशियल एडवाइजर से सलाह अवश्य ले।

जरूर पढ़े: इस पेनी स्टॉक ने 5 दिन मैं अपने निवेशकों को दिया 62% का रिटर्न, जान ले अभी पूरी डिटेल्स।

Share Now

Leave a Comment