Jio and Airtel 5G इन शहरों में हो चुके हे उपलब्ध
भारत में 5G सेवाएं लांच हो गई है जिसके बाद रिलायंस जिओ और एयरटेल टेलीकॉम नेटवर्क कंपनियों ने अपनी 5जी सर्विस देश में लॉन्च करने का फैसला लिया है। अभी फिलहाल भारत के 13 शहरों में 5G Service चल रही है। 5G नेटवर्क का यह ट्रायल सफल होने के बाद आप के शहरों में भी 5G को ऑफिशियल लांच कर दिया जाएगा।
रिलायंस जिओ कंपनी अभी से ही बहुत सारे चुनिंदा शहरों में अपनी 5G Services शुरू कर चुका है लेकिन अभी देश का बहुत बड़ा हिस्सा 5जी सर्विस सेट से वंचित है। 5 G Services in India को लेकर खबर सामने आ रही है कि 5G के इस सफल ट्रायल के बाद जल्द ही भारत के हर शहर में 5G सेवाएं लांच हो जाएगी।
अक्टूबर 2022 मे IMC के संस्करण के आयोजन में 5G सेवाओं को भारत के 13 शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, कोलकाता, हैदराबाद, गुरुग्राम, जामनगर, लखनऊ, मुंबई और पुणे समेत इन सभी स्मार्ट सिटी में लॉन्च किया गया था। भारत के इन चुनिंदा शहरों में 5G सेवाओं के लागू होने के बाद यहां कई सारे बदलाव देखने को मिले इनमें कुछ टेलीकॉम कंपनियों सर्विसेस बेहतर देखने को मिली है।
5G आखिर 4G से कितना बेहतर है?
भारत 5G सेवा को लागू करने में अमेरिका से काफी पीछे हैं लेकिन देरी से आने के बाद भी 5G भारत के हर शहर में बेहतर परिणाम देगा। 5G टेक्नोलॉजी भारत में लॉन्च होने के बाद काफी बदलाव देखने को मिले हैं जहां सबसे बड़ी बात यह है 5G के आने से इंटरनेट स्पीड और बेटर इंटरनेट एक्सपीरियंस देखने को मिला है।
4G की लेटेंसी स्पीड 200 मिली सेकंड है लेकिन 5G के भारत में लॉन्च होने के बाद लेटेंसी स्पीड 1 मिली सेकंड हो चुकी है जो कि एक बहुत बड़ा बदलाव है। 5G भारत में लॉन्च होने से अपलोडिंग स्पीड और डाउनलोडिंग स्पीड में काफी फर्क पड़ा है जहां 4G की अपलोडिंग स्पीड 50 एमबीपीएस है जिसमें अब बदला होकर 5G के द्वारा 1gbps की अपलोडिंग स्पीड सर्विस दी जा रही है। 5G जी के आने से डाउनलोडिंग स्पीड में भी काफी अंतर आया है, जहां 4G की डाउनलोडिंग स्पीड 150mbps है वही 5G के भारत के शहरों में लॉन्च होने के बाद डाउनलोड स्पीड 10gbps हो गई है।
आपको बता दें कि यह सभी टेलीकॉम कंपनियां भारत में 5 G beta trial के माध्यम से भारत में 5G सर्विस प्रोवाइड की जांच कर रही है।
जल्द ही पूरे देश में लांच होगी 5G इंटरनेट सेवाएं
5G सेवाएं जल्द ही इंडिया के हर हिस्से में लॉन्च हो जाएगी जिसे करीबन 6 से 8 महीनों का समय लग सकता है। जैसे ही जियो और एयरटेल के 5G beta trial को भारत में सफलतापूर्वक आता जाएगा 5जी सेवाएं पूरे देश में पहुंचा दी जा सकती हैं।
फिलहाल में कम 5G एक्सपीरियंस और टावर की वजह से राज्य सेवाओं के सूची शहरों में लांच किया गया।
इन्हे भी पढ़े :
1 thought on “5G Service In India: तेज रफ्तार लेकर आपके शहर में इस दिन आ रहा है 5G”