₹2 का शेयर पहुंचा ₹3000 पर 1 लाख के बन गए 14 करोड़ रुपए, अभी भी है मौका जानिए पूरी बात

Share Market Today

रॉकेट से भी तेजी के साथ भाग रहा है यह स्टॉक कुछ ही समय में दिया इस स्टॉक ने 145000% का रिटर्न। आज हम आपको इस शानदार कंपनी के बारे में बताएंगे जिसने महज ₹2 के शेयर को ₹3000 के पास पहुंचा दिया है। क्या आपके पोर्टफोलियो में भी यह स्टॉक है या नहीं आइए देखते हैं।

52 हप्तो में दिया हाई लेवल 880 रूपये के पास

सफारी इंडस्ट्री कंपनी जो की ट्राली बैग और ट्रैवल बैग निर्माता कंपनी है। इसके शेयर में काफी ज्यादा तेजी देखने को मिली है। यह शेयर महज 52 हफ्तों में अपने रिकॉर्ड से ₹3000 के पास पहुंच गया है। जिसके बाद इस शेयर की चर्चा मार्केट में काफी तेजी के साथ बढ़ गई है। सफारी इंडस्ट्री के इस शेयर ने 145000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्टॉक की कीमत ₹2 से ₹3000 के पास पहुंच गई है।

Join us on WhatsappClick Here
Join us on TelegramClick Here

146000% का मिला रिटर्न

सफारी इंडस्ट्री के इस स्टॉक के अंदर काफी तेजी देखने को मिली है। जब यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE ) मैं रजिस्टर्ड हुआ था तब इस स्टॉक की कीमत महज ₹2 थी जो कि आज चलकर ₹3000 के पास पहुंचने को है। सफारी इंडस्ट्री ने अपने शेयर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के अंदर 11 जून 2004 को रजिस्टर्ड करवाया था। अगर आपने उस समय इस कंपनी के अंदर 1 लाख रुपए इन्वेस्ट किए होते तो आज आपके 1 लाख के 14 करोड़ रुपए बन जाते ।

10 साल में 1 लाख का हुआ 41 लाख

सफारी इंडस्ट्री के इस शेयर के अंदर महज 10 साल में 4000 प्रतिशत का रिटर्न देखने को मिला है। जहां यह स्टॉक जून 2013 में ₹71 पर अपना कारोबार कर रहा था वहीं अब यह 15 जून 2023 को ₹3000 के आसपास ट्रेड कर रहा है। अगर आपने इस स्टॉक के अंदर 10 साल पहले 1 लाख का निवेश किया होता तो आज आप के 4100000 रुपे बन जाते।

जरुर पढ़े : शेयर बाजार में लोगों को हो रहा है भारी नुकसान सेबी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया।

Share Now

Leave a Comment