6 महीने में इस कंपनी का शेयर पहुंचा ₹810 के करीब, जहां IPO में कुछ नही था दम।

Landmark Cars IPO

भारत में 2022 में कई सारी कंपनियों ने अपने आईपीओ को लांच किया था। जिसमें कई सारी कंपनियों ने अच्छा परफॉर्मेंस किया तो कई सारी कंपनियों ने इसके अंदर अपने निवेशकों को नुकसान भी पहुंचाया था। आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसने IPO मैं तो अपने निवेशकों को नुकसान दिया था लेकिन अब इस शेयर के अंदर काफी तेजी देखी जा रही है।

Landmark Cars: पिछले साल ही लांच हुए लैंड मार्क कार्स के आईपीओ ने अपने निवेशकों को निराश किया था। लेकिन आईपीओ के 6 महीने बाद ही इस स्टॉक के अंदर 66 प्रतिशत की एक लंबी छलांग देखी गई है। आईपीओ के अंदर सुस्त होने के बावजूद भी इस कंपनी के ऊपर अभी तक ब्रोकरेज फॉर्म का विश्वास बना हुआ है।

Landmark Cars IPO Issue Prise: अगर हम लैंड मार्क कार्स के आईपीओ शेयर की कीमत इश्यू की बात करें तो जब यह शेयर भारतीय स्टॉक मार्केट के अंदर लिस्ट हुआ था तब इसकी प्राइस ₹506 थी। यह कंपनी 23 दिसंबर 2022 को अपने इश्यू कीमत से 7% के डिस्काउंट में लिस्टिंग हुई थी। जिसके बाद कुछ ही दिनों में इसके शेयर में काफी गिरावट देखने को मिली थीं। लेकिन वर्तमान में यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से लगभग 45% की तेजी से बाजार में चल रहा है।

Join us on WhatsappClick Here
Join us on TelegramClick Here

ब्रोकरेज फर्म ने दिखाया अपना विश्वास।

लैंडमार्क कार्स कंपनी के ऊपर एक्सिस कैपिटल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपना विश्वास जताया है। एक्सिस कैपिटल का मानना है कि यह शेयर ₹810 तक जा सकता है। वहीं आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि यह शेयर ₹766 तक जा सकता है।

Landmark Cars कंपनी की जानकारी।

अगर हम लैंड मार्क कार्स कंपनी के व्यवसाय की बात करें तो लैंड मार्क कंपनी कई सारी बड़ी कंपनियां जिसमें mercedes-benz होंडा, वोक्सवैगन , और रेनॉल्ट जैसी कंपनियों के लिए डीलरशिप का काम करती है। वही कंपनी का भारत की अन्य बड़ी कंपनियों के साथ भी व्यवसाय हैं।

Note – the direct business किसी भी कंपनी या शेयर का प्रचार नहीं करता है। हमारा लक्ष्य केवल आपको सही जानकारी देना है। हम किसी भी प्रकार की निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देते हैं। आप निवेश करने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च और अपने फाइनेशियल एडवाइजर से सलाह अवश्य ले।

जरूर पढ़े: इस कंपनी के शेयर ने दिया 1000% का रिटर्न, तो Mutual Fund ने खरीद डालें इसके 62 हजार करोड़ के शेयर।

Share Now

Leave a Comment