Awpl Company Detail in Hindi | Asclepius Wellness Detail 2022

Network marketing करने के लिए जरूरी यह है कि आप किस कंपनी के साथ जुड़ते हैं। आज के मार्केट में बहुत सारी ऐसी कंपनियां भी होती है जो कुछ समय तो बाजार में रहती हैं लेकिन बाद में भाग जाती है।

Awpl Company Detail
Awpl Company Detail

हमें किसी कंपनी मैं जुड़ने या काम करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। आज की पोस्ट में हम आपको Awpl Company, Awpl Business Plan, Awpl Product List, Awpl Company Profile, Asclepius Wellness Private Limited के बारे में जानकारी देंगे और आपको बताएंगे कि Awpl Private Limited किस तरीके से अपने ग्राहकों को मैनेज करती है।

AWPL Company Detail (Asclepius Wellness Private Limited)

  • Asclepius Wellness Private Limited को Awpl और Asclepius wellness company के नाम से भी जाना जाता है।
  • Awpl Company को संजीव कुमार ने सन 2014 मे लोंच किया था. इस कंपनी को दिल्ली मे mca के अंतर्गत रजिस्टर किया गया।
  • Awpl Company का head Office Plot-18, Block-C, Pocket 8, Sector 17, Dwarka, New Delhi में स्थित है।

Awpl एक आयुर्वेदिक कंपनी है, जो आयुर्वेद से संबंधित प्रोडक्ट को बनाती और बेचती है। भारत सबसे ज्यादा आयुर्वेदिक औषधि के लिए प्रसिद्ध हैं, लेकिन भारत में केवल 6% ही आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनते हैं इसी बात को ध्यान रखते हुए संजीव कुमार जो कि एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर है उन्होंने भारत में आयुर्वेदिक प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए asclepius private limited की शुरुआत की।

Awpl campany को भारत सरकार द्वारा मान्यता मिली हुई है, यह कंपनी भारत में अपना Mlm business plan चला रही है। पहले इस कंपनी में सिर्फ आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स मिलते थे लेकिन बाद में इन्हें बढ़ाकर हेल्थ, ब्यूटी प्रोडक्ट की निर्माता भी यह कंपनी बन चुकी है। Awpl company भारत में अपना अपना गौरव विस्थापित कर चुकी है इस बात का पता इस तरीके से लगा सकते हैं कि यह कंपनी अपने आयुर्वेदिक प्रोडक्ट का निर्माण स्वयं करने लग चुकी हैं।

AWPL Business Plan in Hindi 2022-23|Asclepius Wellness Business Plan in Hindi

यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जिसमें लोगों को सबसे पहले seller या distributor के रूप में ज्वाइन करना होता है जब आप इस कंपनी में ज्वाइन कर लेंगे तो आप कंपनी द्वारा एक direct seller बन जाएंगे।

आप इस कंपनी में 27 Sale Point, 52 Sale Point या 100 Sale Point से Join कर सकते है। जहां पर हम एक एवरेज से समझे तो यदि हम 27 SP से प्रोडक्ट खरीदते हैं तो हमें इसकी Cost 4000-5000 रुपये के बीच पड़ जाती है। वहीं अगर हम 52 SP की बात करें हमें यहां प्रोडक्ट 8000 से 10000 के बीच मिल जाते हैं और यदि हम 100 SP से प्रोडक्ट खरीदे तो हमें इनकी cost 15000 से 18000 के बिच पड़ जाती है ।

Awpl Business Plan – जब आप इन प्रोडक्ट को purchase कर लेते हैं आपकी आईडी एक्टिवेट हो जाती है और आप एक Distributor भी बन जाते हैं। अपनी ID बनवाने के लिए आप Awpl Company Website पर जा सकते हे।

Awpl Income Plan in Hindi (Asclepius Company Income Plan)

जब आप डिस्ट्रीब्यूटर की आईडी ले लेते हैं उसके बाद आप अन्य लोगों को awpl comapany के products इस्तेमाल करवाते हैं तो आपको उस पर कंपनी द्वारा कमीशन प्राप्त होता है।

Awpl Company Income Chart

  • Awpl Retail Income
  • Awpl Incentive/Matching Income
  • Awpl Bonus/Level Income
  • Awpl Bonanza Income
  • Awpl Reward income
  • Awpl Repurchase income

Awpl Retail Income

इस इनकम को हम कमिशन इनकम भी कहते हैं. मान लीजिए हमें कोई प्रोडक्ट Distributor price 5000 में मिलता है और उसकी मार्केट में Actual price 8000 तो आप यह प्रोडक्ट अपनी डिस्ट्रीब्यूटर आईडी से खरीद कर उसे मार्केट रेट पर किसी भी व्यक्ति को बेच सकते हैं और आपको इसमें अच्छा Profit मिलेगा।

Awpl Incentive/matching Income

आपने बिजनेस को स्टार्ट किया और उसके बाद प्रोडक्ट को यूज करना शुरू किया आपको उनसे पॉजिटिव रिजल्ट आए। यदि आप अपने डिस्ट्रीब्यूटर आईडी से फिर किसी अन्य व्यक्तियों को 1:1 के रेशो में अगर कंपनी में जोड़ते हैं और उनसे प्रोडक्ट परचेस करवाते हैं तो आपको 1:1 व्यक्तियों पर 1000 rs की awpl income होती है । यह income जैसे जैसे आपके द्वारा जोड़े गए व्यक्ति अन्य लोगों को प्रोडक्ट purchase करवाते हैं उसके हिसाब से बढ़ती रहेगी।

Awpl Bonus/level Income

इनकम मैं आपको अपनी आईडी से 2:1 व्यक्तियों को Product Purchase करवाते है तो आपको matching income 1000 के साथ 1500 रुपये की level income भी मिलती है।

Awpl Bonus Income मे 18 level होते हैं जो broze से शुरू होते है । जैसे जैसे आप 2:1 के यानी bonus/sao मे 2 और incentive /sgo मे 1, 100 sp की सेल कंप्लीट कर लेते हैं तो आपके लेवल में धीरे-धीरे वृद्धि होती जाएगी उसके हिसाब आपकी level income भी बड़ती जायेगी ।

Awpl Tour & Travel Income

यदि आप bonus/sao मे 120 और incentive /sgo मे 60  100 sp की sell पूरी कर लेते हैं तो आपको thailand 3 रात और 4 दिन घूमने की ट्रिप और income 1.5 lakh की इनकम मिलती है। उसके बाद आप जैसे जैसे लेवल आगे बढ़ते जाते हैं आपको awpl company की तरफ से नई-नई ट्रिप दी जाती है।

इसमें कंपनी समय समय पर 3 माह के टारगेट के रूप में भी घूमने का मौका देती हे जिसे Quaterly Bonanza और Bonanza Income कहा जाता हे।

Awpl Reward Income

यदि आप सेलिंग के 7 वे level पर पहुंच जाते हैं और 240/120 की selling कर लेते है तो आपकी reward income शुरू हो जाती है। सातवें लेवल पर आपको कंपनी की तरफ से 50,000 का बाइक फंड भी दिया जाता है।

इसमें भी आप जैसे-जैसे लेवल क्रॉस करते जाते हैं आपको Reward के तौर पर नए नए फीचर्स और इनकम देखने को मिलती है।

Awpl Repurchase Income

Asclepius wellness pvt. Ltd की अच्छी इनकम है जिसमें आप खुद सीआईडी से ही 100 sp के product खरीदते है तो आपको 1000 रुपये का कमीशन मिलता है।

वहीं अगर आप अपनी टीम के साथ bonus/sao और incentive/sgo मे अलग-अलग SP के प्रोडक्ट सेल करके उनकी sp की 15 गुना Income मिलती है।

Pair Income– 1000-1.5 लाख

Level Income– 1500  से 10 करोड़

Reward Income– 50 हजार से 2 करोड़

Tour and Travel Income– Thailand से ऑस्ट्रेलिया 12 देश की यात्रा

Product Sell कैसे होते है।

जब आप किसी भी mlm कंपनी से जुड़ते हैं तो आपको कंपनी Distributor Price पर ही प्रोडक्ट दे देती है और आप उन प्रोडक्ट को बाजार की MRP पर बेच सकते हैं।

इस तरह जब आप एमआरपी पर डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के प्रोडक्ट बेचते हैं तो आपको डिस्ट्रीब्यूटर प्राइज और एमआरपी के अंतर के बीच का प्रॉफिट मिलता है।

Awpl Company आपको ज्वाइन होते ही Discount MRP पर प्रोडक्ट देती है। आप इन प्रोडक्ट का दो तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Products Self Use – यदि आप प्रोडक्ट सेल नही करना चाहते हैं तो आप इनके प्रोडक्ट को distributor id से खरीद कर उन्हें यूज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं आपको इससे 10℅ का discount मिल जाएगा।

Products Selling – आप प्रोडक्ट को बिना यूज किए ही दूसरे व्यक्तियों को शेयर कर सकते हैं जिसमें आपको लेवल इनकम मिलेगी।

Also Read : Awpl Products Price List 2022

Awpl Product Result in Hindi

Awpl भारत की सबसे बड़ी आयुर्वेदिक कंपनी है जो लगभग हर तरह के आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स को भारत में देती हैं। शुरुआत से इस कंपनी ने ग्राहकों को संभाल के रखा हुआ है इससे पता चलता है कि इस कंपनी के प्रोडक्ट का ग्राहकों पर सतत प्रभाव पड़ता है। कहीं जगह देखने को मिलता है कि hair products से कई लोगों ने अपने रिव्यु के माध्यम से बताया कि उनके बाद स्पष्ट रूप से सही हो चुके हैं।

वही Awpl द्वारा दिए जाने वाले food products लोगों की सेहत को मेंटेन करके रखते हैं। हमारे द्वारा यह आंकड़े किसी ना किसी सूत्र के हवाले से यह लिखे गए हैं।

Asclepius Wellness कंपनी पांच प्रकार के प्रोडक्ट देती है

  • Awpl Health Care Product
  • Awpl Oral care Product
  • Awpl Beauty Product
  • Awpl Food Product
  • Awpl Agriculture Product

Awpl product list| Asclepius wellness Product list In Hindi

  • Dental cream
  • Viraldoc
  • Thydoc pravahi
  • Triphala ras
  • Veindoc oil
  • Thunder blast
  • Stondoc
  • Prodoc
  • Prassdoc
  • Pilodoc ras
  • Orthodoc
  • Obeodoc
  • Livodoc
  • Kidgdoc
  • Joint curator oil
  • Immunodoc
  • Herbal green tea
  • H doc senitizer
  • Gynedoc
  • Genodoc wash
  • Free you pad
  • Fevodoc kwath
  • Wheat grass powder
  • Exe punch tulsi oil
  • Exe jc oint
  • Exe herbal mehandi
  • Exe b ton oint
  • Daibodoc ras
  • Coughtdoc ras
  • Cardiodoc
  • Braindoc ras
  • Ayush kwath
  • Algydoc ras
  • Aloevera juice
  • Adidoc drop
  • Exe hair cleaner
  • Exe hair shine
  • Hair doc
  • Seabuckdoc juice
  • Slimdoc powder
  • Spiradoc
  • Steviadoc drop
  • Vitadoc
  • Omegadoc capsule
  • Noni juice
  • Muscledoc
  • Massdoc
  • Immunity powder
  • Heightdoc powder
  • Exe chavanprash
  • Giloy juice
  • Giloy capsule
  • G- coffee
  • Fitdoc
  • Fenneldoc drop
  • Digidoc
  • Curicidoc
  • Curicidoc capsule
  • Cow c doc capsule
  • Berrydoc juice
  • Berrydoc capsule
  • Exe face wash
  • Exe herbal face cream
  • Exe heal doc cream
  • Aloevera exe cream
  • Aloevera saffron point
  • Exe face cream
  • Herbal face scrub cream
  • Herbal face cream
  • hair stress cream
  • Hairfall cream

FAQ’s

Awpl क्या है?

यह एक MLM कंपनी की जो भारत सरकार द्वारा देश में प्रोडक्ट सेल करने की अनुमति प्राप्त कर चुकी है। यह कंपनी भारत में आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाने को बेचने का कार्य करती है।

Awpl कंपनी के Founder कौन है?

Sanjeev kumar Awpl कंपनी के फाउंडर है जो इंडियन आर्मी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Awpl के Income मे Left Ieg मे क्या आता है?

Awpl के left leg मे bonus/sao आता है।

Awpl के Right Leg मे क्या आता है?

Awpl के right leg के अंतर्गत incentive /sgo आता है ।

Awpl Company किस प्रकार के प्रोडक्ट बेचती है?

यह कंपनी भारत में आयुर्वेदिक प्रोडक्ट का निर्माण के साथ-साथ उन्हें बेचने का भी कार्य करती है।

इन्हे भी पढ़े :

Share Now

2 thoughts on “Awpl Company Detail in Hindi | Asclepius Wellness Detail 2022”

Leave a Comment

nye yuwayo ke liye peso ke bare me salah top network marketing company in india Network Marketing me safal hone ke 8 Tips what you will get from network marketing Why people fail in Network Marketing things to know before selecting a network marketing company network marketing me asafalta ke karan network marketing meeting invitation tips Network Marketing Books in Hindi 7 Network Marketing Follow up Tips
nye yuwayo ke liye peso ke bare me salah top network marketing company in india Network Marketing me safal hone ke 8 Tips what you will get from network marketing Why people fail in Network Marketing things to know before selecting a network marketing company network marketing me asafalta ke karan network marketing meeting invitation tips Network Marketing Books in Hindi 7 Network Marketing Follow up Tips