किताबें पढ़ना किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने का एक महावपूर्ण हिस्सा रहा है, और नेटवर्क मार्केटिंग में किताबों की एक बहुत बड़ी भूमिका रही है। नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में शायद ही कोई ऐसा सफल लीडर रहा होगा जिसने अपने जीवन में किताबें नहीं पढ़ी होगी। क्योंकि किताबे (Best Network Marketing Books) आपको वो महावपुर्ण जानकारी के साथ साथ practical advice और inspiring stories प्रदान करती है जो की आपको नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में सफलता के लिए जरूरी skills और knowledge हासिल करने में मदद करती है।
किताबे आपको आपके नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कई तरीको से मदद करती है जैसे की लीड जेनरेट करना, एक मजबूत टीम बनाना, प्रभावी मार्केटिंग रणनीतियां तैयार करना। इसके साथ ही किताबे आपको मुश्किल समय में मोटिवेटेड और प्रेरित रखने में भी मदद करती है।
जितना अधिक आप पढ़ते है, उठना ही अधिक आप सीखते है, और जितना अधिक आपने सिखा उसे अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में लागू कर के आप अपने बिजनेस को बहोट तेजी से आगे बढ़ा सकते है, इसलिए पढ़ने को प्राथमिकता देना और नियमित रूप से पढ़ते रहना आपके personal और professional development के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है।
आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए है Top 10 Network Marketing Books जो की आपके बिजनेस को तेजी से आगे बढ़ाने में आपकी काफी मदद कर सकती है।
Table of Contents
Best Network Marketing Books by Indian Author’s
यहां हमारे पास भारतीय लेखखो और नेटवर्करों द्वारा लिखी गई पुस्तकों की एक सूची (लिस्ट) है, जो नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति उत्साहित लोगो के लिए ज्ञान का एक महावपूर्ण सोत्र है। इन पुस्तकों में भारतीय लेखकों द्वारा सलाह और अनुभव शामिल है जिसे आपको नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में सफलता प्राप्त करने के लिए एक बार अपने जीवन में जरूर पढ़ना चाहिए।
- जुड़े जोड़ो जीतो – डॉ उज्वल पाटनी
- नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता पाने के अचूक मंत्र – सूर्या सिन्हा
- नेटवर्क मार्केटिंग में धमाका कैसे करे (Bang on in Network Marketing) – पुष्कर राज ठाकुर
- नेटवर्क मार्केटिंग कितना सच कितना झूठ – डॉ उज्वल पाटनी
- बनिए नेटवर्क मार्केटिंग मिलिनेयर – दीपक बजाज
- प्रेरीत करने के मिशन पर अग्रसर – सोनू शर्मा
- नए जमाने का नया बिजनेस : नेटवर्क मार्केटिंग – शंकर मंशानी
- आखरी किताब जो आपकी जिंदगी बदल देगी – पुष्कर राज ठाकुर
जरूर पढ़े : Top 10 Network Marketing and Direct Selling Company in India 2023
Best Network Marketing Books by Foreign Author’s
यहां विदेशी लेखकों द्वारा लिखी गई पुस्तकों की सूची दी गई है जो नेटवर्क मार्केटिंग में रुचि रखने वाले लोगो के लिए मददगार साबित हो सकती है। ये पुस्तके दुनिया भर के अनुभवी network marketers द्वारा मार्गदर्शन प्रदान करती है।
- रिच डैड पुअर डैड – रॉबर्ट कियोसाकी
- 21 वी सदी का व्यवसाय (The Business of the 21st Century)
- Go Pro: 7 Steps To Becoming A Network Marketing Professional – Eric Worre
- सवाल ही जवाब है – एलन पीज (Questions Are The Answers, Allan Pease)
- Beach Money: Creating Your Dream Life Through Network Marketing
- Think and Grow Rich by Napoleon Hill
- लोक व्यवहार (How to win friends & Influence People – Dale Carnegie
- धन-संपत्ति का मनोविज्ञान (The Psychology of Money – Morgan Housel)
- The Atomic Habits – James Clear (बुरी आदतों को चालाकी से बदलना सीखें)
- The 21 Irrefutable Laws of Leadership – John C. Maxwell
इन टॉप नेटवर्क मार्केटिंग बुक्स के साथ-साथ 800 से भी ज्यादा बुक्स पढ़ने के लिए हमारा
800+ Best Selling Premium Hindi Ebook Bundle
➤ Download करे सिर्फ 99 रुपए में
Offer सीमित समय के लिए
Top 10 Network Marketing Books जो आपको जरूर पढ़नी चाहिए
“The Business of the 21st Century” by Robert Kiyosaki
रॉबर्ट कियोसाकी पर्सनल फाइनेंस और entrepreneurship के विषय पर दुनिया के प्रसिद्ध लेखक और वक्ता है। नेटवर्क मार्केटिंग में रुचि रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए उनकी पुस्तक अवश्य पढ़ी जाने वाली किताबो में से एक है। इस किताब में कियोसाकि ने बताया है की केसे नेटवर्क मार्केटिंग लोगो को अपना खुद का बिजनेस बनाने और financial freedom हासिल करने का अवसर प्रदान करता है। वह नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के बारे में व्यवहारिक सलाह भी देते हैं जिसमें यह शामिल है कि सही कंपनी कैसे चुने और टीम कैसे बनाएं।
“21वी सदी का व्यवसाय” पुस्तक से प्राप्त मुख्य बातो में एक है “B Quadrant” में मौजूद लोगो जेसी मेंटालिटी होना, कियोसकी के अनुसार “B Quadrant” Business और Investor को दर्शाता है और यह वह जगह है जहां दुनिया के सबसे धनी लोग निवास करते है। और “B Quadrant” वाली मेंटालिटी को अपनाकर आप अपना फोकस employee ओर self employee से हटा कर बिजनेस ओनर या इन्वेस्टर बनने की ओर शिफ्ट कर सकते है। नेटवर्क मार्केटिंग में सफ़लता के लिए यह मानसिकता का बदलाव आवश्यक है।
“Go Pro: 7 Steps to Becoming a Network Marketing Professional” by Eric Worre
Eric Worre एक जाने माने नेटवर्क मार्केटिंग विशेषज्ञ और ट्रेनर है। नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता पाने के इच्छुक किसी भी वायक्ति के लिए उनकी पुस्तक “Go Pro” अवश्य पढ़ी जाने वाली किताबो मे से एक है। इस पुस्तक में worre नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने और इसे एक प्रफेशनल व्यवसाय बनाने के बारे में प्रैक्टिकल एडवाइस और टिप्स देते है।
“Go Pro” पुस्तक से प्राप्त कुछ प्रमुख बातो में से एक व्यक्तिगत विकास (Personal Development) का महत्व है। Worre के अनुसार नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के लिए पर्सनल ग्रोथ और डेवलपमेंट की आवश्यकता होती है। इसमें आपका Mindset, Skills, और Leadership abilities को विकसित करना शामिल है। Worre के अनुसार लोगो से अच्छी रिलेशनशिप बनाना और दूसरो की सेवा करना नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफलता प्राप्त करने के लिए जरुरी हिसा है।
“The Compound Effect” by Darren Hardy
“The Compound Effect” विशेष रूप से एक नेटवर्क मार्केटिंग पुस्तक नहीं है, यह किताब आपको ये सिखाती है की कैसे छोटे छोटे कार्यों से बड़े परिणाम हासिल किए जाते है। इस पुस्तक से आपको निरंतरता और दृढ़ता के महत्व को समझने में मदद मिलती ही जो की आपके नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में बहुत जरूरी है। Hardy के अनुसार सफलता बड़े बदलाव करने या बड़े पैमाने पर काम करने में नहीं, बल्कि समय के साथ छोटे छोटे वृद्धि शील डेवलपमेंट में है।
“The Compound Effect” पुस्तक से प्राप्त मुख्य बातो में से एक अच्छी आदतें विकसित करने का महत्व है। Hardy इस बात पर जोर देते है की सफलता इस बारे में नहीं है कि आप कभी कभी क्या करते है, बल्कि आप इस बारे में है की आप लगातार क्या करते है। अच्छी आदतें विकसित करके और समय के साथ उनका पालन करके, आप नेटवर्क मार्केटिंग में शानदार परिणाम प्राप्त कर सकते है।
“Your First Year in Network Marketing” by Mark Yarnell and Rene Reid Yarnell
जैसा की इस किताब के शीर्षक से पता चलता है, “नेटवर्क मार्केटिंग में आपका पहला वर्ष उन लोगो के लिए लक्षित है जो नेटवर्क मार्केटिंग में नए है। यह किताब आपको आपके पहले वर्ष में एक सफल नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस बनाने के लिए स्टेप बाय स्टेप मार्गदर्शन प्रदान करती है।
इस किताब के लेखक, मार्क यार्नेल और रेने रीड यार्नैल अपने स्वयं के अनुभवों को आपसे साझा करते है की केसे इस खूबसूरत बिजनेस की शुरुवात करे, केसे सही कंपनी का चयन करे और केसे एक मजबूत टीम बनाए।
“नेटवर्क मार्केटिंग में आपका पहला वर्ष” किताब से एक महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को एक रीयल बिजनेस की तरह मान कर करने का महत्व कितना जरूरी है। जैसे अपना लक्ष्य निर्धारित करना, व्यवसाय योजना बनाना और उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए लगातार अपना कर्म करते रहना। यह किताब आपको सिखाती है की लोगो से अच्छे रिश्ते बनाना और आपके कस्टमर्स और टीम मेंबर्स को value provide करना कितना अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
“Rich Dad Poor Dad” by Robert T. Kiyosaki
“रिच डैड पूअर डैड” रॉबर्ट टी. कियोसाकि द्वारा लिखित एक किताब है जो अक्सर नेटवर्क मार्केटिंग में रुचि रखने वालो के लिए सुझाई जाति है। हालाकि यह विशेष रूप से नेटवर्क मार्केटिंग पर आधारित किताब नहीं है, लेकिन इस पुस्तक में बताए गए सिद्धांतों को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस पर लागू किया जा सकता है।
रॉबर्ट टी. कियोसाकि की पुस्तक financial education, building assets, और creating passive income streams के महत्व पर जोर देती है। इस किताब में कियोसाकी ने अपने अनुभव और अपने दो पिताओं से सीखे गए सबक को साझा किया है, जिनमे से एक उनके खुद के पिता “गरीब पिता” और दूसरे उनके दोस्त के पिता “अमीर पिता” थे।
यह किताब आपको नौकरी से होने वाली आय पर निर्भर रहने के बजाए Financial Education और Assets Building के महत्व पर जोर देती है। “Rich Dad Poor Dad” में साझा किए गए सिद्धांतो को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस पर लागू किया जा सकता है, जहा संपत्ति बनाना और पैसिव इनकम स्ट्रीम बनाना सफलता के लिए महत्त्वपूर्ण पहलू एवं आवश्यक है।
“The 5 Levels of Leadership” by John C. Maxwell
John C. Maxwell एक प्रसिद्ध लेखक और Leadership Expert है। इनकी किताब “The 5 Levels of Leadership” में वह एक प्रभावी Leader बनने के लिए महत्त्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करते है। यह किताब विशेष तौर पर नेटवर्क मार्केटिंग पर केंद्रित नहीं है लेकिन इस किताब के lessons को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में एक सफल लीडर बनने के लिए लागू किया जा सकता है।
इस पुस्तक की कुछ प्रमुख बातो में से एक आपकी लीडरशिप स्किल्स को विकसित करने के को लेकर है, Maxwell के अनुसार, Leadership के 5 Levels है, और प्रत्येक स्तर के लिए अलग अलग कोशल और शमताओ की आवश्यकता होती है। और अपनी लीडरशिप स्किल्स को डिवेलप कर के आप अधिक प्रभावी नेटवर्क मार्केटर बन सकते है और एक मजबूत टीम बना सकते है।
“Beach Money” by Jordan Adler
“Beach Money” Jordan Adler की Personal Story पर आधारित है, जो उनके नेटवर्क मार्केटिंग के शुरुवाती संघर्ष भरे दिनों से सफलता की ऊंचाई तक के सफर पर केंद्रित है। इस पुस्तक में, Adler ने अपनी Jorney साझा करी है और एक सफल नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय केसे बनाया जाए इस पर प्रैक्टिकल सलाह दी है।
“बीच मनी” किताब से आपको लगातार बिजनेस में बने रहने और अपना कर्म करते रहने के महत्व का पता चलता है। Adler इस बात पर जोर देकर कहते है की नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता भाग्य या प्रतिभा से नही बल्कि लगातार कार्यवाई करने और अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने में है। यह किताब आपको लोगो से संपर्क करना, प्रभावी ढंग से Follow Up करना और केसे एक मजबूत टीम का निर्माण करना सिखाती है।
“The Atomic Habits” by James Clear
James Clear की “The Atomic Habits” एक ऐसी किताब है जो नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े लोगो के लिए अविश्वसनीय रूप से सहायक हो सकती है। यह किताब सकारात्मक आदतों को बनाने और बनाए रखने पर केंद्रित है जो की जीवन के सभी पहलुओं में सफलता की ओर ले जा सकती है। इस किताब में क्लियर ने आदतों को बनाने और तोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की रणनीतियों को सांझा किया है, जिसमें प्राप्त करने योग्य लक्ष्यों को निर्धारित करना, प्रभावी सिस्टम बनाना और छोटे बदलाव करना शामिल है जिससे बड़े परिणाम हासिल किए जा सके।
नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के लिए अच्छी आदतें विकसित करना आवश्यक होता है, चाहे वह लगातार नई संभावनाओं तक पहुंचना हो, मौजूदा लोगो के साथ लगातार आगे बढ़ना हो, या लगातार सीखना और अपने कौशल में सुधार करना हो।
“The Atomic Habits” नेटवर्क मार्केटिंग और जीवन के अन्य क्षेत्रों में सफल होने के लिए आवश्यक आदतों को विकसित करने के लिए Valuable Insights और Practical Strategies प्रदान कर सकती है।
“How to Win Friends and Influence People” by Dale Carnegie
Dale Carnegie की “How to Win Friends and Influence People” Human Relations पर एक Classic Book है जो की नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े लोगो को अवश्य पढ़नी चाहिए। यह किताब आपको दूसरो के साथ strong, positive relationships बनाने के बारे में व्यवहारिक सलाह देती है, जो नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में सफलता के लिए आवश्यक है।
एक नेटवर्कर के रूप में आपको Potential कस्टमर्स और टीम मेंबर्स के साथ विश्वास और तालमेल बनाने में सक्षम होना आत्यादिक आवश्यक होता है, और यह किताब आपकी प्रभावी ढंग से ये स्किल्स डिवेलप करने में आपकी मदद कर सकती है।
“How to Win Friends and Influence People” किताब में दूसरो को सुनने का महत्व, रचनात्मक प्रतिक्रिया देने का महत्त्व और कठिन बातचीत को केसे संभालना चाहिए जैसे विषयों को शामिल किया गया है। इस पुस्तक को पढ़ कर नेटवर्क मार्केटर्स प्रभावी ढंग से लोगो से बातचीत करना और लोगो के साथ संबंध बनाना सीख सकते है। इसलिए यह किताब हर उस व्यक्ति के लिए अनिवार्य है जो नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना चाहते है।
“Think and Grow Rich” by Napoleon Hill
“Think and Grow Rich” एक उत्कर्ष सेल्फ हेल्प किताब है जो की सफलता के लिए आवश्यक मानसिकता और आदतें के लिए valuable insights प्रदान करती है। इस पुस्तक में नेपोलियन हिल धन और सफलता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करते है।
इस पुस्तक से प्राप्त महत्वपूर्ण बातो में से एक है, सफल होने के लिए Burning Desire रखने का महत्व। हिल इस बात पर जोर देते है की सफलता भाग्य या प्रतिभा में नहीं है, बल्कि clear vision, taking action ओर बाधाओं का सामना करने में है। यह किताब आपको सकारात्मक मानसिकता केसे हासिल करे, लक्ष्य केसे निर्धारित करे और भय और आत्म संदेह को केसे दूर करे इस पर विशेस सुझाव देती है।
निष्कर्ष
नेटवर्क मार्केटिंग एक चुनौती पूर्ण लेकिन सक्सेसफुल बिजनेस ऑपर्च्युनिटी है। नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने लिए ज्ञान, कोशल और मानसिकता का मजबूत आधार होना जरूरी है। नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के लिए किताबे पढ़ना एक जरूरी और अहम भाग है, यह आपको हर वो स्किल्स सीखने में मदद कर सकता है जो आपको अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए आवश्यक हो सकती है।
हमारे द्वारा बताई गई Best Network Marketing Books वह सारे topis को कवर करती है जैसे Prospecting, Recruiting, Leadership और Mindset जो की एक सक्सेसफुल नेटवर्क मार्केटर बनने के लिए आपके लिए उपयोगी है। इन किताबो के माध्यम से आप हर वो स्किल्स प्राप्त कर सकते है जो आज तक आपकी सफलता के बीच में बाधा बनी हुई थी।
आपके लिए किताबे पढ़ना और भी ज्यादा सरल और आसान बनाने के लिए हमने दुनिया की सारी जरूरी किताबो को इकट्ठा कर के खास आपके लिए एक PDF Bundle बनाया है जिसमे 800 से भी ज्यादा EBooks आप डाउनलोड कर के पढ़ सकते है और नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में सफलता पराप्त कर सकते है। यह Premium Ebook Bundle हम आपके लिए लेकर आए है मात्र 99 रुपए में। तो देर ना करते हुए अभी खरीदे और खुद को और अपनी टीम को आगे बढ़ाए।
याद रखिए खुद पर किया गया Investment ही सबसे ज्यादा Return देता है।
इन टॉप नेटवर्क मार्केटिंग बुक्स के साथ-साथ 800 से भी ज्यादा बुक्स पढ़ने के लिए हमारा
800+ Best Selling Premium Hindi Ebook Bundle
➤ Download करे सिर्फ 99 रुपए में
Offer सीमित समय के लिए
1 thought on “Best Network Marketing Books in Hindi 2023 [PDF Download]”