Best online business ideas hindi: घर बैठे करें यह 5 बिजिनेस कुछ ही महीनों में बन जाएंगे लखपति

Best Online Business Ideas Hindi: आज के जमाने में हर किसी व्यक्ति को पैसे की आवश्यकता होती है ऐसे में आय के स्त्रोत ढूंढने के लिए बहुत सारे व्यक्ति भटकते रहते हैं। हम आपको best online business ideas बताएंगे जिनकी मदद से आप घर बैठे कुछ ही महीनों में लाखों रुपए कमा सकते हैं। वर्तमान पीढ़ी में लोगों द्वारा ऑनलाइन बिजनेस आइडिया में रुचि ली जा रही है जिनके माध्यम से बिना किसी निवेश के लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं।

best online business ideas
best online business ideas

हर किसी व्यक्ति के पास कमाई के लिए नौकरी या खुद का बिजनेस नहीं होता लेकिन आप अपने किसी हुनर को आजमाकर ऑनलाइन बिजनेस आइडिया शुरू कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन किए गए कार्यों में निपुण है यानी वीडियो एडिटिंग करना, कंप्यूटर चलाना, फोटो एडिट करना आदि।

YouTube channel है आज की पीढ़ी का बेस्ट ऑनलाइन बिजनेस आइडिया

आजकल मोबाइल और कंप्यूटर दो हर चौथे व्यक्ति के पास होता है लेकिन उनका सदुपयोग करना कुछ ही लोग जानते हैं। मोबाइल में कुछ ऐसे फंक्शन भी होते हैं जो हमें कुछ क्रिएट करने पर इनकम प्रदान करते हैं।

YouTube एक ऐसा प्लेटफार्म में जिस पर आप वीडियो बनाकर कैसे कमा सकते हैं। इसमें सामान्यतः किसी भी टॉपिक पर वीडियो अपलोड करके कमाई की जा सकती हैं।

how to earn money from youtube
how to earn money from youtube

लाखों लोग यूट्यूब पर अपने चैनल बनाकर कमाई कर रहे हैं। यूट्यूब से पैसे कमाना आजकल आम बात हो गई है लेकिन बेस्ट बिजनेस आईडियाज के दौर में सबसे अच्छा बिजनेस यूट्यूब का ही माना जाता है।

How to earn money from youtube: YouTube: पर जाकर अपना channel बना ले उसके बाद अपनी पसंद के अनुसार किसी भी टॉपिक पर वीडियो क्रिएट करें। पहले Youtube का SEO पुरी तरह समझ ले जिससे आपको इस फील्ड में निपुणता हासिल होगी। यूट्यूब यह कमाई के लिए आपको adsence अकाउंट बनाना पड़ता है जिसमें आपके वीडियो पर दर्शाए गए विज्ञापन के अनुसार इनकम आती है।

YouTube को आज के दोर का best online business idea इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि इसे आप बिल्कुल फ्री मे शुरू कर सकते हैं। यदि आप एक प्रोफेशनल यूट्यूब वीडियो मेकर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यूट्यूब से संबंधित कई उपकरणों की आवश्यकता होगी जैसे कैमरा, माइक, कंप्यूटर आदि

Youtube से पैसा कमाने के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना पड़ता है :

• आपके द्वारा डाले गए वीडियो कॉपीराइट फ्री होने चाहिए
• आपके सभी वीडियो को मिलाकर 4000 hour या उससे अधिक Watch time होना आवश्यक है
• YouTube से income के लिए 1000 सब्सक्राइबर की आवश्यकता होती है।

ब्लॉगिंग से कमाए महीने में लाखों रुपए

How to earn money from blogging: वर्तमान में बहुत सारे लोगों को ब्लॉगिंग के बारे में पता नहीं होता है लेकिन यह कम कंपटीशन वाला बेस्ट ऑनलाइन बिजनेस आइडिया है ।Best Online Business Ideas Hindi में ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए आपके पास लिखने की कला होनी चाहिए। सामान्यतः इसमें आपको वेबसाइट बनानी पड़ती है उसके बाद इसमें अपने आइडिया के अनुसार आर्टिकल पोस्ट करने पड़ते हैं।

how to earn money from blogging
how to earn money from blogging

ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए आपको वेबसाइट मैनेजमेंट की जानकारी होनी चाहिए।ब्लॉगिंग में यदि आप अच्छा SEO रखते है तो आपको कम समय मे कामयाबी मिल जाती है ।

ब्लॉगिंग फ्री में भी शुरू की जा सकती है लेकिन यदि आप advance leval पर ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको कुछ पैसो की आवश्यकता होती है। advance leval पर शुरू करने के लिए आप wordpress blogging portal का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ब्लॉगिंग पर जब आप अपने द्वारा लिखे आर्टिकल पोस्ट करते हैं तो गूगल उन पर कुछ विज्ञापन दिखाता है जिसकी वजह से आपको adsense अकाउंट के माध्यम से पैसा आता है। ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आप blogger.com या wordpress की सहायता ले सकते हैं।

ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा :

• किसी का कंटेंट कॉपी न करते हुए स्वय का कन्टेंट बनाए
• adsense लेने से पहले आपकी वेबसाइट पर विजिटर्स होने जरूरी है
• कंटेंट लिखते वक्त उसके SEO मे सुधार लाए

Best Online Business Ideas in Hindi

वीडियो एडिटिंग है आज के समय का बेहतर बिजिनेस आईडिया

यदि आपके पास वीडियो एडिटिंग की कला तो आप घर बैठे आसानी से इनकम कर सकते हैं। आजकल वीडियो एडिटर की मार्केट में डिमांड बढ़ गई है जिससे आप घर बैठे ही उनके लिए काम करते हुए लाखों रुपए कमा सकते हैं।

best online business ideas
best online business ideas

Best Online Business Ideas Hindi: भारतीय जगत वर्तमान में वीडियो ग्राफिक्स के दौर में आ चुका है यानी अब हर दूसरे काम के लिए वीडियो की आवश्यकता होती है ऐसे में आप वीडियो एडिटिंग का कार्य करते हुए अच्छी इनकम कर सकते हैं। बहुत सारे यूट्यूबर और फिल्म मेकर्स वीडियो एडिटर की तलाश में होते हैं ऐसे में आप उनकी जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

Video editing के लिए आपके पास जरूरत के मुताबित उपकरण होने चाइए । इन उपकरणों से बेहतरीन वीडियो एडिटिंग करते हुए आप ग्राहकों के मन में संतुष्टि भर सकते हैं और अपने लिए काम ले सकते हैं ।

Affiliate marketing के business idea से घर बैठे प्राप्त करें इनकम

Affiliate marketing मे हम किसी products या service को online माध्यम से प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं। Affiliate marketing मे जब हमारे द्वारा कोई भी व्यक्ति सर्विस का लाभ लेता है तो हमें इनकम के रूप में कुछ कमीशन प्राप्त होता है। इस प्रकार की इनकम एक बेहतर बिजनेस आइडिया के तौर पर घर बैठे पैसा कमाने में मदद करती हैं।

Affiliate marketing करने के लिए आपको किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को लिंक के माध्यम से लाभार्थियों को प्रदान करना पड़ता है। आप किसी भी माध्यम जैसे वीडियो के साथ लिंक pramote कर या अपनी लिंक से product purchese करवा सकते है । सामान्यतः एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा मिले कमीशन को ही इनकम कहा जाता है।

भारत मे कई सारी कंपनिया Affiliate marketing के फॉर्म मे business करती है :

• Amazon Affiliate marketing
• Flipkart Affiliate marketing
• Godaddy Affiliate marketing
• eBay Affiliate marketing
• Shopclues Affiliate marketing

उपर दिये गए सभी प्रोग्राम के माध्यम से Affiliate marketing से कमाई कर सकते है ।

best online business ideas share market and affiliate
best online business ideas share market and affiliate

Trading और Share market मे निवेश

Best Online Business Ideas Hindi के इस online business idea मे आपको कुछ पूंजी निवेश करने की आवश्यकता पड़ती है । सामान्यतः यह बिजनेस बड़े-बड़े लोग करते हैं एवं प्रसिद्धि हासिल करते हुए सालाना बेस पर अच्छा टर्नओवर निकाल लेते हैं। यह बेस्ट ऑनलाइन बिजनेस घर बैठे भी किया जा सकता है।

Share Market मे निवेश करते हुए बहुत सारे लोग करोडो कमा रहे है । इस बिजनेस को शुरू करने से पहले इसकी पूर्णता जानकारी ले ले, क्योंकि शेयर मार्केट ट्रेडिंग करने के लिए इस फील्ड में नॉलेज होना आवश्यक है।

Also read this articles :

Share Now

1 thought on “Best online business ideas hindi: घर बैठे करें यह 5 बिजिनेस कुछ ही महीनों में बन जाएंगे लखपति”

Leave a Comment