कम समय में लखपति बनाने वाले बिजनेस| Best Business Ideas in Hindi
Best Business ideas in Hindi 2022- भारत में बहुत सारे लोग अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, लेकिन उन्हे सही business idea नहीं मिल पाता है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको best business idea hindi, best business ideas for beginners, best business ideas in 2022 के बारे में जानकारी देंगे, हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अपना नया बिजनेस शुरू करने में सहायता करेगी।
हमारे द्वारा दिए गए बिजनेस आइडिया की मदद से आप बिजनेस जगत में अपनी एक नई पहचान कायम कर पाएंगे। best business ideas in 2022 कम लागत में ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस हो पाएगा।
Table of Contents
Business शुरू करने से पहले ध्यान रखने योग्य कुछ जरूरी बातें
- आप जिस भी प्रकार का बिजनेस करना चाहते हैं उस हिसाब से अपने खर्चे की लागत को तैयार रखें।
- यदि आपके पास बिजनेस करने के लिए पर्याप्त कुंज नहीं है तो आप बैंक द्वारा या किसी से लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
- बिजनेस शुरू करने के लिए यदि आप किसी भी प्रकार की दुकान या जमीन ले रहे हैं तो इसके कानूनी दस्तावेज तैयार रखें ।
- यदि आप छोटे स्तर पर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का लाइसेंस बनवाने की जरूरत नहीं है।
Best Business Ideas in Hindi
- मिठाई बनाने का बिजनेस
- खिलौनों का बिजनेस
- होटल रेंट पर देने का बिजनेस
- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रिपेयर करने का बिजनेस
- ऑर्गेनिक खाद का बिजनेस
- कपड़ो का बिजनेस
- ट्यूशन का रिजल्ट
- साबुन और डिटर्जेंट बनाने का बिजनेस
- खाद्य तेल बनाने का बिजनेस
- आइसक्रीम बेचने का बिजनेस
- इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का बिजनेस
- जिम सेंटर का बिजनेस
- फोटो और वीडियो एडिटिंग का बिजनेस
- कैमरा रेंट पर देने का बिजनेस
- बाइक और स्कूटर रेंट पर देने का बिजनेस
- खाद्य सामग्री बनाने का बिजनेस
- अचार का बिजनेस
- पापड़ का बिजनेस
- ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस
- फर्नीचर का बिजनेस
मोटर और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट रिपेयर करने का बिजनेस
बढ़ते दौर के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की संख्या भी बढ़ गई हैं। आजकल भारत में लगभग हर परिवार में किसी के ना किसी के पास एक स्मार्टफोन होता ही है और साथ ही अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स कूलर,फ्रिज, इलेक्ट्रिक मोटर, ac, इलेक्ट्रिक फैन आदि ।
आप इन सब इलेक्ट्रिक गैजेट को रिपेयर करके एक अच्छा खासा बिजनेस बना सकते हैं। beas business idea in hindi मैं यह बिजनेस थोड़ा कठिन तो है लेकिन जब आप इलेक्ट्रॉनिक गैजेट रिपेयर करना सीख जाएंगे तब आपको एक अच्छी कमाई मिल जाएगी।
मोबाइल शॉप का बिजनेस (Small Business Idea)
Small Business Ideas – आजकल मोबाइल लोगों के लिए एक जरूरी उपकरण हो गया है। बिना मोबाइल के कोई भी व्यक्ति रहना पसंद नहीं करता है। मोबाइल की बढ़ती मांगों के अनुसार आप एक मोबाइल की शॉप खोल सकते हैं जिसमें आपको अच्छा प्रोफिट देखने को मिलेगा।
हम आपको एक उदाहरण से समझाते हैं कि एक 10,000 का मोबाइल यदि आप ग्राहक को 12,000 में बेचते हैं तो आपको बीच का 2,000 का कमीशन मिल जाता है, ऐसे करके यदि आप दिन में चार से पांच मोबाइल बेच देते हैं तो आपको 10,000 आसानी से मिल सकते हैं।
Money Required – 40 हजार से 90 हजार तक
Income – 5000 रु प्रति दिन
खुद का रेस्टोरेंट्स खोलकर कमाए लाखों रुपए
Best business idea in hindi – इस business idea में आप खुद का रेस्टोरेंट खोलकर एक अच्छी इनकम जनरेट कर सकते। इसके लिए आपको मेन रोड पर या बाजार में एक रेस्टोरेंट खोलना होगा जिसमें आप सभी तरीके का खाना उपलब्ध करा सकते हैं।
यदि आप इस रेस्टोरेंट को हाईवे पर खोलते हैं तो आप की कमाई लाखों में पहुंच सकती है, क्योंकि हाइवे से गुजरने वाली कई सारी गाड़ियां आपके रेस्टोरेंट पर रुकेगी और भोजन ग्रहण करेंगी जिससे आपकी कमाई होती रहेगी।
हम आपको एक उदाहरण के साथ समझाते हैं आप एक भोजन की थाली 120 में बेचते हैं यदि आप दिन की 50 थालियां बेच देते हैं तो आपकी दैनिक कमाई 6000 हो जाएगी। रेस्टोरेंट के बिजनेस में सामान्य खर्चा 40 से 50 हजार तक का आता है।
किराने की दुकान का बिजनेस
यह बिजनेस सेलिंग की कैटेगरी में आता है। किराने की दुकान के बिजनेस में आप होलसेल की कीमत में किसी भी सामान को खरीद कर ग्राहक को बेच सकते हैं। इसके लिए आपको एक दुकान की जरूरत होती है और उसमें लाने के लिए सामान की कीमत लगभग 20 से 30 हजार के आसपास है।
लोगों की जरूरत के अनुसार उन्हें सामान चाहिए होता है जो कि उनकी दैनिक दिनचर्या में काम आता है – जैसे कोलगेट, बिस्किट, खाद्य तेल, गेहूं आटा, पेन पेंसिल, खाद्य सामग्री आदि ।
आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि होलसेल में हमें समान कहां से मिलेगा। लेकिन आजकल ऐसी बहुत सारी कंपनियां है जो कस्टमर को डायरेक्ट सेल नहीं करती हैं उन्हें अपना माल सेल करवाने के लिए किसी ब्रोकर की जरूरत होती है वह उन्हें कम कीमत में सामान देते हैं।
Money Required – 20 से 30 हजार
Income – 500 से 2000 प्रति दिन
दूध का व्यवसाय बनायेगा करोड़पति (Milk Business Ideas)
दूध के उत्पादन में भारत का विश्व में पहला स्थान है। भारत में सबसे ज्यादा दूध का उत्पादन होता है जिससे विदेशों में इसका निर्यात अधिक होता है। समय के साथ साथ दूध का यह कारोबार लोकप्रियता हासिल कर रहा है क्योंकि इसमें मिलने वाला मुनाफा अच्छा है।
Dairy farm business idea – इस व्यवसाय को आप काफी कम लागत में शुरू कर सकते हैं। यदि आपके पास दूध देने वाले पशु जैसे गाय, भैंस, बकरी आदि है तो आप 50 हजार महीने मैं कमा सकते हैं। हरियाणा मैं एक छोटे से गांव बोहतवाला के किसान ने डेरी उद्योग में वो कामयाबी हासिल की है जो बड़े-बड़े उद्योगपति भी नहीं कर सकते।
गांव के ही रहने वाले बलजीत सिंह ने मात्र दो मुर्रा भैंसों के साथ दूध उत्पादन यह प्रक्रिया शुरू की थी ऐसे चलते चलते 3 साल बाद बलजीत के पास 10 भेसे हो गई, उन भैंसो से जितना भी दूध आता था वह उसे बेचकर अच्छी रकम कमा लेता था। जब बलजीत को डेरी उत्पादन के बारे में पता चला उसने आसपास के गांव का दूध इकट्ठा करना शुरू कर दिया और उसे बेचने लगा।
आज बलजीत के पास 50 से भी ज्यादा दूध कारखाने है और उनकी सालाना कमाई 3 करोड़ रुपए है। इससे हमें यह जानना होगा कि डेरी व्यवसाय मैं अपना उत्साह दिखा कर लाखों कमाए जा सकते हैं। दूध की मौजूदा कीमत 40/लीटर है विदेशों में यही दूध 90 रुपए/लीटर में सप्लाई होता है।
ग्राहक सेवा केंद्र व ऑनलाइन वर्क स्टोर (Customer Care Center and Online Work Store)
इस बिजनेस में आप अपने गांव या शहर में एक ऑनलाइन वर्क स्टोर या ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं, जिसमें आप ऑनलाइन होने वाले सारे कार्य कर सकते हैं – जैसे फॉर्म भरना, बिल भरना, मोबाइल रिचार्ज करना, बैंक अकाउंट खोलना, पैन कार्ड व आधार कार्ड बनाना आदि कार्य कर सकते हैं।
इस बिजनेस में आपको केवल एक कंप्यूटर की लागत होगी और साथ ही कुछ अन्य उपकरण जैसे – प्रिंटर आदि को खरीदना होगा। इस बिजनेस में सामान्य निवेश 30,000 से शुरू होता है और इसमें महीने की कमाई लगभग 40 से 50 हजार हो जाती है। मैं आपको एक उदाहरण के साथ समझाता हूं जैसे कि पेन कार्ड बनाने के लिए मुलत: 106 लगते हैं लेकिन आप ग्राहक से 200 तक की राशि ले सकते हैं, इससे आपका अच्छा खासा कमीशन निकलेगा।
चल संपत्ति को रेंट पर देकर (Movable Property on Rent)
हमारे घर या आसपास में ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिनको हम रेंट पर दे सकते हैं। जैसे कि आप बाइक या स्कूटर को रेंट पर दे सकते हैं आप उनसे घंटे या दिन के हिसाब से, आपकी बाइक उस का चार्ज ले सकते हैं।
कई सारे लोग इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे कैमरा रेंट पर देकर उनसे दिन का किराया लेते हैं। आप भी इसी प्रकार से किसी चल संपत्ति को रेंट पर देकर आसानी से महीने के 10 से 15 हजार कमा सकते हैं। आप अपने movable assets को rent पर देकर एक Passive income जनरेट कर सकते है। आप किसी भी ड्रेस को रेंट पर दे सकते हैं और उस पर चार्ज से पैसे कमा सकते हैं।
घरों के भीतर लगाए जाने वाले पौधे बेचकर (By Selling Indoor Plants)
यह एक ऐसा business idea है जिसमें आपको कम लागत के साथ एक अच्छी इनकम हो जाएगी। indoor plants के बिजनेस को करने के लिए आपको तरह-तरह के पौधे गमले में लगाकर बेचने होंगे।
यह बिजनेस ज्यादा कंपीटेटिव ना होने के कारण अच्छी रिवेन्यू जनरेट कर सकता है। आजकल बहुत सारे लोगों को घरों में पौधे लगाने का शौक होता है वह लोग आपसे पौधे खरीदेंगे और आप उनसे इसके लिए पैसे ले सकते हैं।
Indoor Plants Selling Business को आप एक प्रोफेशनल तरीके से भी कर सकते हैं, आपको उसके लिए शहर के भीतर या बाहर एक अच्छी सी उपजाऊ जमीन लेनी है और उस पर नई नई नस्ल के पौधों का रोपण करना है और उन्हें बेचना है।
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसको ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट भी नहीं कर सकती हैं। दोस्तों इसी के साथ आप मल्टिपल तरीको से भी पैसा कमा सकते हे जैसे कि आप प्लांट तो सेल कर रहे हो, उसके साथ gardening के tools भी सेल कर सकते है।
मछली पालन व्यवसाय (Fish Farming Business) हैं फायदेमंद
भारत में इस व्यवसाय की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं, लोग इसमें मिल रहे फायदे को देखते हुए इस व्यवसाय की तरफ अपना नजरिया बढ़ा रहे हैं। मछली पालन व्यवसाय, करने में तो काफी कठिन होता है लेकिन इसमें लागत ना के बराबर होती है।
आपको यह व्यवसाय करने के लिए एक मछली पकड़ने वाली जाली और नाव खरीदनी होती हैं। मछलियों को आमतौर पर लोग मांस खाने या तेल बनाने में इस्तेमाल करते हैं जिससे यह व्यवसाय तेजी से फेल रहा है। 1 किलो की मछली को बेचा जाए तो वह लगभग 100 में बिकती हैं ऐसे ही अगर महीने की 500 मछलियां पकड़ी जाए तो 50,000 का फायदा हो जाता है।
मछली पालन लोन – मछली पालन के लिए सरकार ने विशेष योजनाएं चलाई हुई हैं, जिसमें मछली पालन करने वाले सभी लोगों को सब्सिडी दी गई हैं। जनरल कैटेगरी के लोगों को 25% सब्सिडी और ओबीसी, एस सी, एस टी कैटेगरी वालों को 35% सब्सिडी देने की योजना सरकार द्वारा चलाई गई है। इस योजना की बाकी जानकारी लेने के लिए आपको अपने नजदीकी पंचायत या नगर पालिका में जाना होगा।
मुर्गो और मुर्गियों के फार्म बनाकर करें व्यवसाय
यह व्यवसाय सबसे ज्यादा मुनाफे वाला माना जाता है, इसकी लोकप्रियता धीरे धीरे पूरे विश्व में बढ़ती जा रही हैं।
मुर्गियों को आप दो तरीके कार्य में ले सकते हैं, इन्हें पालना काफी आसान है।
- मुर्गियां अंडे देती है, जोकि भारत में प्रोटीन के लिए अधिक खाए जाते हैं। इन्हें खाने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, ऐसे में अंडो का यह व्यवसाय फायदेमंद होगा।
- मुर्गियां अंडे देना बंद कर दे तो उनका मांस खाने मैं भी व्यवसाय होता है।
एक मुर्गी आमतौर पर सालाना 300 से 310 अंडे दे देती है, यानी महीने के 24-25 अंडे जिन्हें आप फिलहाल चल रहे भाव के हिसाब से 20 रुपये में बेचेंगे तो 400 से 500 एक मुर्गी के बन रहे हैं। ऐसे अगर आप एक फार्म बनाएं और उसमें लगभग 100 से 200 मुर्गियां रखें ताकि आपका अच्छा फायदा हो।
गांव में या कहीं दूर एक फॉर्म बनाएं जिसमें मुर्गियां और मुर्गे रखें और उनकी अच्छी तरीके से देखभाल करें। शुरुआती समय में आप 10 या 12 मुर्गियों से व्यवसाय कर सकते हैं। बाजार के हिसाब से एक मुर्गा 1100 से 1500 के बीच आता है वही मुर्गी 500-1200 तक खरीदी जा सकती है।
पोल्ट्री फार्म सब्सिडी योजना (राजस्थान) – यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई है दूसरे राज्यों में इस पर जल्द ही चालू किया जाएगा। इस योजना में किसानों को मुर्गी पालन के लिए प्रत्येक मुर्गी पर 129 से 290 रुपए की सब्सिडी दी जाती है। अन्य राज्यों में किसानों को नया पोल्ट्री फॉर्म बनाने के लिए बैंक द्वारा 5 लाख का लोन दिया जा सकता है।
कपड़े सिलाई करने का बिजनेस
Best business idea in hindi – बढ़ती जरूरत के हिसाब से कपड़ों का कारोबार धीरे धीरे चलता जा रहा है, आप भी कपड़ों का कारोबार करके अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं।
लोगों की जरूरत के हिसाब से उनके कपड़े सील कर और उन्हें बेचकर आप अच्छी आमदनी ले सकते हैं। सामान्यतः कपड़ों के कारोबार में कुछ कपड़े और सिलाई मशीन खरीदनी होती है। इस बिजनेस में व्यक्ति को सिलाई की जानकारी होनी जरूरी है।
कम लागत और अधिक मुनाफे के लिए यह बिजनेस पूर्णता सही है। सामान्यतः 30-40 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है। एक उदाहरण पेश करते हैं यदि आप दिन मैं 5 से 6 कपड़े सिल देते हैं और एक कपड़े की मूल्य तय कीमत 1000 रुपए से शुरू होती है तो आपको दिन के 5 से ₹6000 आसानी से मिल जाएंगे।
मेडिकल शॉप का बिजनेस
Best Business Ideas in 2022-23 – यदि आप मेडिसिन और मेडिकल की जानकारी रखते हैं तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। आप मेडिकल ऐसी जगह खोलिए जहां लोगों को हॉस्पिटल की सुविधा भी मिल सके। सबसे ज्यादा कमाई अगर किसी सेलिंग बिजनेस में है तो वह मेडिकल ही है।
आज के समय में लोगों को नई नई दवाइयों की जरूरत होती हैं आप उन्हें डॉक्टर की सलाह पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। सामान्य तो है इस बिज़नेस में आपको कमरे मेडिसिंस की जरूरत होती है। इस बिजनेस को करने में लगभग 50 से 60 हजार का खर्चा हो जाता है।
प्रॉपर्टी रेंट पर देकर कमाए लाखों रुपए (Property Rent Business)
यदि आपके पास अच्छी खासी प्रॉपर्टी है तो आप उसे रेंट पर देकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आज के जमाने में लोग को अपना बिजनेस या अन्य कार्य के लिए प्रॉपर्टीओं की जरूरत होती है, आप अपनी प्रॉपर्टी कुछ समय के लिए रेंट पर देकर उनसे चार्ज ले सकते हैं।
माना कि आपके पास किसी शहर में 4 से 5 कमरे हैं, आप उन्हें किसी भी व्यक्ति को रहने के लिए या दुकान खोलने के लिए रेंट पर दे सकते हैं। साथ ही यदि आपके पास कोई प्रॉपर्टी है तो आगे से भी रेंट पर दे सकते हैं। इस बिजनेस में लागत ना मात्र की है और मुनाफा लाखों में आता है।
कोरियर सर्विस का बिजनेस
आज के जमाने में लोग किसी सामान का आदान प्रदान करने के लिए कोरियर का इस्तेमाल करते हैं। यदि आपके पास कोरियर डिलीवर करने की अच्छी टीम है तो आप इस बिजनेस को आसानी से कर सकते हैं।
इसमें लागत नाममात्र की है लेकिन आप जिन लोगों को कोरियर डिलीवर करने के लिए रखेंगे उन्हें आपको कुछ ना कुछ सैलरी देनी पड़ेगी, लेकिन फिर भी आपको महीने के 20 से 30 हजार रुपए का प्रॉफिट हो जाएगा।
Required money – 10-15 हजार
Income per day – 2-3 हजार
पशु पालन करके हो सकता है बड़ा फायदा
पशुपालन एक ऐसा कार्य हैं, जिसमें आपको ज्यादा मेहनत ना करके अच्छा फायदा हो सकता है। यदि आप पशु पालन करने की इच्छा रखते हैं तो यह आपकी आमदनी के स्रोत भी बन सकते हैं।
पशुपालन महीने के लगभग 30 से 40 हजार रुपये आराम से कमा सकते हैं। गौरतलब यह है कि आप इस व्यवसास को काफी कम लागत में शुरू कर सकते हैं जिससे आपको अच्छा मुनाफा हो। भारत के किसान इन पशुओं को काफी स्नेह और लगाव के साथ पालते हैं इससे उन्हें फायदा होता है।
मेडिकल खोलने के लिए सबसे अच्छी जगह कौन सी होती है ?
सामान्यतः आपको मेडिकल ऐसी जगह पर खोलना चाहिए जहां किसी डॉक्टर का क्लीनिक या अस्पताल हो।
दूध के व्यापार को शुरू करने के लिए कितना खर्चा आ सकता है ?
दूध के व्यापार में आपको ट्रांसपोर्ट और दूध पैकेजिंग का खर्चा आता है और सामान जाता है यह खर्चा 30 से 40रहता हजार के बीच रहता है।
क्या हमें बिजनेस के लिए लोन मिल सकता है?
जी हां आप तो बिजनेस के लिए आसानी से लोन मिल सकता है इसके लिए आपको लोन कंपनी और बैंक मैं जांच करनी होगी।
ऑनलाइन स्टोर खोलने के लिए जरूरी सामान ?
सामान्यतः ऑनलाइन खोलने के लिए आपको एक कंप्यूटर, प्रिंटर, लैमिनेटर आदि चीजों की जरूरत होती है।
आर्टिकल में दिए हुए बिजनेस कौन-कौन शुरू कर सकता ?
हमारे द्वारा लिखे गए Best business idea आर्टिकल के माध्यम से किसी भी उम्र का व्यक्ति अपना स्वयं का बिजनेस खोल सकता।
यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल best business ideas in hindi पसंद आता है, तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें और यदि आपको हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल जानकारी मिलती है तो हमारी व्यवस्था पर मौजूद आर्टिकल को पढ़कर आप अच्छे businessman बन सकते हैं।
आपको यह Business Ideas कैसे लगे निचे दिए Comment Box में जरूर बताये !!
इन्हे भी पढ़े :
5 thoughts on “Best Business Ideas in Hindi 2022”