जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के इस बढ़ती हुई आधुनिकता के जमाने में जीने और साथ ही साथ पैसे कमाने का तरीका भी काफी ज्यादा बदल गया है। या फिर हम यह भी कह सकते हैं कि आज के इस बदलते हुए जमाने में पैसे कमाने का तरीका काफी आसान बन गया है। आप में से बहुत से लोग नेटवर्क मार्केटिंग जैसे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में अच्छे से जानते ही होंगे। वर्तमान में ऐसी बहुत सारी कंपनियां मौजूद है, जो कि Network Marketing या Trade Marketing आदि के माध्यम से लोगों को घर बैठे अच्छा खासा Income कमाने का मौका देती हैं।
जी हां! आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से वर्तमान में चल रहे जाने-माने नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के बारे में जानेंगे, जिसका नाम D Dream Company है। आजकल बहुत सारे लोग D Dream Company से जुड़कर काफी अच्छा इनकम कमा रहे हैं और इसी के साथ यह कंपनी Best Product के साथ-साथ Best Income का भी अच्छा सोर्स बन गया है। यही कारण है कि वर्तमान में यह कंपनी काफी चर्चे में है।
लेकिन आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें D Dream Company के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। यदि आप भी उन्हीं लोगों में से एक है तो हमारे इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहिए, क्योंकि आज हम आप सभी को D Dream Company से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताएंगे, जैसे की- D Dream Company क्या है, Companies Business Plan, D Dream Company Products आदि। तो चलिए बिना समय गवाएं इस कंपनी से जुड़ी हुई सभी जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Table of Contents
D Dream Company क्या है?
D Dream Company आज के समय में इस्तेमाल की जाने वाली जानी-मानी एक Product Based Network Marketing Company है। यह कंपनी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जो की नेटवर्क मार्केटिंग के फार्मूले पर काम करती है। यह कंपनी पूरी तरह से एक Government Certified और Approved कंपनी है और मुख्य रूप से इस कंपनी का Head Office फरीदाबाद, हरियाणा, भारत में स्थित है।
जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि D Dream Company एक प्रोडक्ट बेस्ड नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, तो आपको इससे यह तो समझ में आ ही गया होगा कि इस कंपनी के अंतर्गत प्रोडक्ट बेचने व खरीदने का काम किया जाता है और यह सभी काम नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए किया जाता है। D Dream Company भारत की एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जिसके द्वारा बेचे जाने वाले सभी प्रोडक्ट पूरी तरह से आयुर्वेदिक होते हैं, जिनका इस्तेमाल करने से किसी भी तरह के साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलते हैं।
इसके साथ ही D Dream Company का यह भी कहना है कि इस कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले सभी प्रोडक्ट्स 100% केमिकल फ्री होते हैं। D Dream कंपनी और इसके प्रोडक्ट्स की पूरी डिटेल्स इस कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर मौजूद है, जिससे यह साबित होता है कि यह कंपनी अपने आप में पूरी तरह से सुरक्षित और भरोसेमंद नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है।
टॉप 10 Network Marketing Companies of India के बारे में विस्तार से यहाँ पढ़े
D Dream Company Details in Hindi
D Dream Company Details in Hindi की बात करें तो D Dream Company एक Trade & Marketing Solutions Private Limited Company है, जिसे 2 सितंबर 2021 को ट्रेड एंड मार्केटिंग कंपनी के रूप में शामिल किया गया और यह कंपनी D Dream Trade & Marketing Solutions Pvt Ltd के नाम से Registered है। यह कंपनी भारत की एक नॉन गवर्नमेंट और सर्टिफाइड कंपनी है, जिसका हेड ऑफिस भारत के फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित है।
डी ड्रीम कंपनी (D Dream Company) भी भारत के बाकी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह ही काम करता करती है, और लोगों को एक अच्छा इनकम कमाने के साथ-साथ बेहतर और 100% शुद्ध प्रोडक्ट भी सप्लाई करती है। D Dream Trade & Network Marketing Company से जुड़े हुए बाकी सभी डिटेल्स निम्नलिखित है-
कंपनी का नाम | D Dream Trade & Marketing Solutions Private Limited Company |
CIN नंबर | U51909HR2021PTC097387 |
Registration Number | 97387 |
Date of Incorporation | 02 September 2021 |
Registered Address | C/o Poonam Devi Rajiv Colony, Ballabgarh Faridabad – 121004 Haryana – India |
Directors | Sankalp Rawat, Palak Budhwani |
Company Category | Non-Govt Company |
Company Status | Active |
Company PAN | AAICD 7188H |
Company GST | 06AAICD7118HIZA |
support@ddream.in | |
Customer Care Number | +91 9315253397 |
Official Website | https://www.myddream.com/ |
D Dream Company Products
जैसा कि हमने ऊपर D Dream Company क्या है? इसके बारे में जाना, उससे आपको यह तो पता चल ही गया होगा कि D Dream Company एक Product Based Network Marketing Company है, इसीलिए इस कंपनी के जरिए नेटवर्क मार्केटिंग करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले डी ड्रीम कंपनी (D Dream Company) के प्लान यानी कि प्रोडक्ट को खरीदना होता है, जिसे खरीदने के बाद ही हम इस कंपनी के साथ जुड़कर नेटवर्क मार्केटिंग करके घर बैठे काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। D Dream Company अपने यूजर्स को अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट खरीदने का ऑफर देता है, जिनमें से कुछ प्रोडक्ट के नाम निम्नलिखित है-
- Hair Fall Shampoo
- Green Apple Shampoo
- Loveliness Sun-Screen Lotion
- Tea Tree Face Wash
- Papaya Glycerin Soap
- Self Care Sanitary Pad
- Brightenup Toothpaste
- Aloevera Facial Kit, etc.
D Dream Company के सभी प्रोडक्ट्स पूरी तरह से Herbal और 100% केमिकल फ्री होते है। हमने उन्हीं में से कुछ प्रोडक्ट्स के नाम ऊपर बताए हैं, ऊपर दिए गए प्रोडक्ट के अलावा भी D Dream Company अपने Users को और भी अन्य तरह के प्रोडक्ट्स खरीदने की सुविधा देता है, जिन्हें कंपनी के प्लान के अनुसार खरीद के आप इस कंपनी के साथ जुड़कर मार्केटिंग कर सकते हैं और घर बैठे आसानी से पैसे भी कमा सकते हैं।
D Dream Company Business Plan
जैसा कि हमने डी ड्रीम कंपनी (D Dream Company Details) के बारे में ऊपर देखा है कि D Dream Company एक प्रोडक्ट बेस्ड नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, तो इसका साफ मतलब यह है कि की यह कंपनी भी बाकी नेटवर्क मार्केटिंग वाली कंपनियों की तरह ही नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस मॉडल पर आधारित है।
D Dream Company Business Plan पर नजर डाले तो इस कंपनी के बिजनेस मॉडल के अंतर्गत कंपनी से जुड़ने के लिए सबसे पहले D Dream Company से One Time Product खरीदना होता है और फिर उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना होता है। उसके बाद आप को आगे और भी बहुत से लोगों को इस कंपनी के साथ जोड़ने के लिए सबसे पहले प्रोडक्ट खरीदने के लिए कहेंगे। फिर जैसे ही वे लोग D Dream कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदेंगे वे इस कंपनी के साथ जुड़ जाएंगे।
तो इस तरह से और भी बहुत से लोग आपके नीचे जुड़ते जाएंगे और फिर वे लोग अपने नीचे और भी अन्य लोगों को जोड़ेंगे, फिर जैसे-जैसे लोग जुड़ते जाएंगे वैसे ही एक नेटवर्क मार्केटिंग टीम बनती जाएगी। तो इस तरह से आपकी टीम जितनी ज्यादा बढ़ती जाएगी आपको इस नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस के माध्यम से उतना ही ज्यादा इनकम होगा, और बढ़ते हुए समय के साथ-साथ यह इनकम भी बढ़ता रहेगा।
D Dream Company से किसी भी व्यक्ति को जुड़ने व प्रोडक्ट खरीदने के लिए सबसे पहले इस कंपनी में अपनी एक ID बनानी होती है, जिसे एक्टिवेट करने के लिए इस कंपनी द्वारा कुल चार पैकेज निर्धारित किए गए हैं, जो की निम्नलिखित है-
Package Name | Purchase Value (PV) | Daily Capping |
---|---|---|
Bronze | 300 | 1500₹ |
Gold | 600 | 3000₹ |
Platinum | 900 | 4500₹ |
Diamond | 1200 | 6000₹ |
ऊपर दिए गए टेबल के माध्यम से आप डी ड्रीम कंपनी के बिजनेस प्लान को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। ऊपर दिए गए टेबल में आपको Purchase Value (PV) नजर आ रहा होगा, जिसका मतलब यह है कि आपको इस कंपनी में अपना आईडी एक्टिवेट करने यानि कि इस कंपनी के साथ जुड़ने के लिए दिए गए प्लान के अनुसार उतने रुपए का सामान खरीदना होगा। आप अपने अनुसार कोई भी Purchase Value चुन सकते हैं।
इस कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदने के बाद आप इस कंपनी के साथ जुड़ जाएंगे और इस तरह से आपका Daily Capping भी शुरू हो जाएगा। Daily Capping का मतलब यह है कि आप इस कंपनी के साथ जुड़कर और काम करके रोजाना निर्धारित की गई Daily Capping Income या उससे ज्यादा कमा सकते हैं।
उदाहरण के माध्यम से समझे तो यदि आप Bronze Package खरीदते हैं तो Bronze Package के Daily Capping के अनुसार आप रोजाना 1500 रुपये तक का Income कमा सकते हैं।
D Dream Company Work From Home
जैसा कि हमने ऊपर देखा है कि D Dream Company एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जो की एक Product Based Company है। आमतौर पर यह कंपनी बाकी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह ही लोगों को घर बैठे आसानी से इनकम कमाने का मौका देती है। इस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के जरिए इनकम कमाने के लिए सबसे पहले इस कंपनी के प्रोडक्ट व प्लान को खरीद के इस कंपनी के साथ जुड़ना होता है, और फिर अपना खुद का ही एक नेटवर्क मार्केटिंग टीम तैयार करना होता है।
इस कंपनी के साथ जुड़कर घर बैठे इनकम कमाने का तरीका काफी आसान होता है। मुख्य रूप से देखे तो D Dream Company के माध्यम से इनकम कमाने के कुल 5 तरीके मौजूद हैं। किसी भी तरीकों का इस्तेमाल करके लोग घर बैठे आसानी से इनकम कमा सकते हैं। लेकिन उन सभी तरीकों के माध्यम से इनकम कमाने के लिए सबसे पहले इस कंपनी के साथ प्रोडक्ट खरीद के खुद की आईडी एक्टिवेट करनी होती है।
मुख्य रूप से डी ड्रीम कंपनी (D Dream Company) के माध्यम से इनकम कमाने के कुल पांच तरीके मौजूद है, जो की निम्नलिखित है-
- Matching Income
- Generation Income
- Retail Profit
- Team Building Bonus
- Award & Reward
ऊपर बताए गए सभी तरीकों का इस्तेमाल करके आप घर बैठे आसानी से इनकम कमा सकते हैं। डी ड्रीम कंपनी द्वारा ऊपर बताई गई इन पांचो तरीकों के माध्यम से इनकम कमाने के लिए कंपनी द्वारा निर्धारित की गई कुछ Criteria को पूरा करना होता है, और साथ ही उन Criteria को समझना भी काफी आसान होता है।
D Dream Company Fake or Real – Review
आज के समय में ऐसी बहुत सारी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां मौजूद है, जो की यह दावा करती हैं कि वे घर बैठे लोगों को काफी अच्छा इनकम कमाने का मौका देती है। लेकिन उनमें से अधिकतर कंपनियां फ्रॉड होती है, जो की लोगों के साथ फ्रॉड करती है। यही कारण है कि आज के समय में लोग नेटवर्क मार्केटिंग करने से घबराते हैं, और किसी भी नेटवर्क मार्केट कंपनी पर भरोसा नहीं करते हैं।
लेकिन D Dream Company की बात करें तो डी ड्रीम कंपनी भारत की एक रियल प्रोडक्ट बेस्ड नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, और यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में भारत में रजिस्टर और Approved भी है। इसके साथ ही डी ड्रीम कंपनी के सभी लीगल डॉक्युमेंट्स इस कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर मौजूद है, जो कि यह प्रमाणित करता है कि डी ड्रीम कंपनी पूरी तरह से सुरक्षित और भरोसेमंद प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है।
D DREAM ट्रेड एंड मार्केटिंग सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भारत के प्राइवेट नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जिसे मुख्य रूप से एक Non Government कंपनी के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इसके अलावा हमने ऊपर इस कंपनी का पंजीकरण संख्या और कॉर्पोरेट पहचान संख्या भी बताया है, जो कि अभी वर्तमान स्थिति में एक्टिव है।
इन्हीं सब कारणों की वजह से डी ड्रीम नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी वर्तमान में एक भरोसेमंद कंपनी के रूप मे अपना पहचान बनाए हुआ हैं और यही कारण है कि वर्तमान में इस कंपनी के साथ भारत के कोने-कोने से लोग जुड़े हुए हैं, और इस कंपनी के साथ जुड़कर कम कर रहे हैं।
निष्कर्ष
वर्तमान समय में बहुत सारी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां मौजूद है लेकिन D Dream Company एक ऐसी ट्रेड एंड नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की पूरी तरह से सुरक्षित और भरोसेमंद Private कंपनी है। वर्तमान समय में पूरे भारत के अलग-अलग कोने से लोग इस कंपनी के साथ जुड़कर घर बैठे आसानी से पैसे कमा रहे हैं।
इसीलिए आज हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से D Dream Company Details in Hindi विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद करते है कि आप सभी को हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से D Dream Company fake or real इस विषय के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।