Dewsoft Company Detail in Hindi | Dewsoft Kya hai Puri Jaankari 2022

भारत में MLM Companies तो बहुत सारी है, लेकिन उनमे आपको सही कंपनी चुनने के लिए काफी जानकारी चाहिए होती है। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के बारे में जानकारी लेना एक अच्छे एजेंट की पहचान होती है क्योंकि वह उन्हीं कंपनियों में निवेश करता है जो मार्केट में ठीक तरीके से चल रही हो।

आज की इस पोस्ट में हम आपको Dewsoft company detail in hindi, Dewsoft overseas detail, Dewsoft business plan hindi, Dewsoft company profile in hindi के बारे मे जानकारी प्रदान करेंगे।

Dewsoft के बारे मे जानकारी | Dewsoft overseas क्या है ?

पिछले दो दशकों में भारत में नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों का विकास बहुत ही तेजी से हुआ है और कई सारी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां भारत में आ गई है और उन्हीं में से एक है Dewsoft overseas company.

Dewsoft company

Dewsoft (Dewsoft overseas) एक इंडियन MLM company है जिसको भारत में ही रहने वाले ऋषि सहदेव ने बनाया है । यह कंपनी भारत में एजुकेशन से रिलेटेड प्रोडक्ट्स बेचने का कार्य करती है।

Dewsoft overseas भारत के अंदर पूर्णता लीगल कार्य करती है और इसे MCA के अंदर भी रजिस्टर किया गया है। यह कंपनी भारत में सन 2015 में रजिस्टर हुई। यह कंपनी अपने शिक्षा से संबंधित कोर्स और मटेरियल को पैकेज के तौर पर मार्केट में उपलब्ध करवाती है।

Dewsoft overseas का पूरा नाम Planet Dewsoft Overseas Private Limited है । इस कंपनी की शुरुआत भारत में 1 दिसंबर 2000 से शुरू हुई थी Dewsoft overseas ने बाद मे एजुकेशन और डिजिटल कोर्स मार्केट में पहुंचाने की शुरुआत कर दिए थे ।

Dewsoft overseas मे डायरेक्ट सेलिंग का कार्य होता है, जिसमें कोई भी व्यक्ति डिस्ट्रीब्यूटर या एजेंट के तौर पर ज्वाइन कर सकता है, हम इसके business plan की जानकारी आगे प्रदान करेंगे ।

Dewsoft Company Profile in Hindi

  • Dewsoft ने भारत में 1 दिसंबर 2000 को प्रवेश किया।
  • 9 जून 2015 को इस कंपनी को MCA के अंतर्गत रजिस्टर किया गया।
  • Dewsoft overseas का Head office नई दिल्ली में स्थित है।
  • Dewsoft official website – dewsoftoverseas.com
  • Dewsoft overseas के फाउंडर ऋषि सहदेव और अनुभा सहदेव है ।

Dewsoft मे कोन कोन जुड़ सकता है?

Dewsoft मे 18 साल से ऊपर कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है, जिसमें आपको शुरुआती समय में डिस्ट्रीब्यूटर का कार्य मिलता है । आपके पास अपना आइडेंटिटी कार्ड होना जरूरी हे – जैसे पैन कार्ड ,आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड।

यदि आपके पास कोई भी expirence नहीं है तो भी आप Dewsoft company मैं जुड़ सकते हैं और एक एजेंट के तौर पर कार्य कर सकते हैं।

Dewsoft Overseas Business Plan in Hindi | Dewsoft Business Plan 2022

Dewsoft के साथ जुड़ने के लिए आपको किसी भी प्रकार के एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं है, इसमें कोई भी व्यक्ति आसानी से जुड़ सकता है।

Dewsoft मैं आप जब जुड़ते हैं तो आपको डायरेक्ट सेलर यानी डिस्ट्रीब्यूटर बनाया जाता है। Dewsoft से जुड़ने के बाद आपको इनका Pakage खरीदना होता है जिसकी कीमत ₹9500 है।

Dewsoft कंपनी का बिजनेस प्लान काफी सिंपल है जिसमे आपको बिना लेवल मार्केटिंग के इनकम प्राप्त होती हैं। बाकी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तुलना में Dewsoft एक सरल और सिंपल business plan को दर्शाती हैं।

जब आप Dewsoft overseas का पहला कोर्स खरीद लेते हैं उसके बाद आपको रिक्रूटमेंट करनी पड़ती है जिसमें आपको कंपनी में नए लोगों को जोड़ना पड़ता है।

यदि आप अपने डाउन लाइन में नए लोगों को जोड़कर प्रोडक्ट परचेज करवाते हैं तो वह आपकी इनकम का जरिया बन जाता है। इसके लिए आपको Dewsoft का कोर्स लेना जरूरी होता है ।

Dewsoft Business Plan मे कंपनी आपको प्रोडक्ट या Course की बिक्री पर कमीशन देती है। इसके लिए कंपनी ने निम्न business plan बनाया हुआ है।

  • यदि आप तीन प्रोडक्ट की बिक्री करते हैं तो आपको ₹2000 कंपनी द्वारा दिए जाते हैं।
  • यदि आप 6 प्रोडक्ट या कोर्स को बेचते हैं तो कंपनी आपको ₹4000 की इनकम देती हैं।
  • यदि आप 18 प्रोडक्ट की सेल करते हैं तो कंपनी आपको 6 हजार रुपए की इनकम देती है।
  • यदि आप 9 प्रोडक्ट की सेल करते हैं तो कंपनी आपको ₹4000 देती हैं।
  • यदि आप अपने पुराने प्रोडक्ट में 5 और प्रोडक्ट सेल को जोड़ते हैं तो आपको कंपनी ₹10000 की इनकम देती है।
  • यदि आप टोटल 50 प्रोडक्ट सेल कर देते हैं तो कंपनी आपको ₹30000 की इनकम देती है ।

Dewsoft Products List | Dewsoft Overseas Course Price List

जैसा कि हमने आपको बताया Dewsoft एजुकेशन से संबंधित कोर्स बेचता है जिनमें आपकी स्कील और नॉलेज बढ़ाने के लिए तरह-तरह के प्रोजेक्ट दिए जाते हैं।

Dewsoft Products (course) List

  • Dewsoft Personal Development
  • Dewsoft Soft skills
  • Dewsoft Hard skills
  • Dewsoft Social skills

आइए जानते हैं Dewsoft इन course मे क्या सिखाता है।

Personal Development Dewsoft course

इस कोर्स में कार्य कौशल, रवेया, प्रबंधन ,नेतृत्व और स्वच्छता के बारे में सिखाया जाता है जो आपकी लाइफ की बेसिक जानकारी होती है।

Soft Skills Dewsoft Course

इस कोर्स में आप की स्किल्स को डिवेलप किया जाता है। आपके अंदर प्रस्तुति ,संचार ,अंग्रेजी भाषा ,टीम नेटवर्क आदि स्किल्स को भरा जाता है।

Dewsoft कंपनी का मानना है कि इस कोर्स को लेने के बाद आप पूर्णता स्किल से डिवेलप हो जायेंगे।

Hard Skills Dewsoft Course

इस कोर्स में आपको डिजिटल जानकारी से परिपूर्ण कराया जाता है। जैसे कंप्यूटर और मोबाइल चलाना, इंटरनेट पर काम करना, ईमेल बनाना और कंप्यूटर से संबंधित अन्य जानकारियां।

Social Skills Dewsoft Course

इस कोर्स में आपको सामाजिक जीवन शैली से संबंधित विचार सिखाए जाते हैं। आपके जीवन को चलाने के लिए सामान्य जानकारियों को इस कोर्स में साझा किया जाता है।

Dewsoft Income Plan | Dewsoft overseas Income Plan in Hindi

Dewsoft मे 4 तरह के income plan है।

  • Retail income
  • Travel bonus income
  • Royalty income
  • Passive income

Dewsoft Retail Income

यह इनकम नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर सबसे अच्छी मानी जाती है क्योंकि इसमें काम कम और मुनाफा अधिक होता है।

यदि आप कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर हैं तो आपको Dewsoft के products डिस्काउंट पर मिलेंगे जिनकी मार्केट में कीमत कुछ और होती हैं। मान लीजिए आपने Dewsoft से एक course को 10% की छुट पर 9000 rupye मे खरीदा और उस कोर्स की orignal MRP 10,000 है तो आप उसे मार्केट रेट पर बेचकर अच्छा प्रोफिट कमा सकते हैं।

Market MRP- discount MRP = retail income

Dewsoft Travel Bonus Income

Dewsoft हर साल अपनी नियम एवं शर्तों में इस इनकम को बदलता रहता है यानी कंपनी के योग्य एजेंट को कंपनी द्वारा देश विदेश की ट्रिप के लिए फंड दिया जाता है।

यह इनकम सभी को नहीं मिलती है क्योंकि यदि आप कंपनी में योग्य एजेंट या डिस्ट्रीब्यूटर हैं तो आप इसका लाभ उठा सकते हैं।

Dewsoft Royalty Income

यह Dewsoft की तीसरी Income है, जिसमें आपको लेवल के आधार पर कुछ प्रतिशत की इनकम मिलती है।

Dewsoft की इनकम को अचीव करना काफी मुश्किल है क्योंकि इसके लिए आपको बड़े लेवल पर जाना होगा जिसे Diplomat leval कहा जाता है। इस leval को achive करने के बाद आपकी Royalty income शुरू हो जाती ह

Dewsoft Royalty Income levels

  • यदि आप diplomat leval पर है तो आपको product की खरीदी पर 2% की income मिलेगी
  • यदि आप ambassador leval पर है तो आपको product की खरीदी पर 3% की income मिलेगी
  • यदि आप Star ambassador leval पर है तो आपको product की खरीदी पर 3% की income मिलेगी
  • यदि आप Crown ambassador leval पर है तो आपको product की खरीदी पर 3% की income मिलेगी
  • यदि आप jewel leval पर है तो आपको product की खरीदी पर 3% की income मिलेगी
  • यदि आप Crown jewel leval पर है तो आपको product की खरीदी पर 3% की income मिलेगी
  • यदि आप Topaz leval पर है तो आपको product की खरीदी पर 3% की income मिलेगी
  • यदि आप Sapphire leval पर है तो आपको product की खरीदी पर 3% की income मिलेगी
  • यदि आप Emerald leval पर है तो आपको product की खरीदी पर 3% की income मिलेगी

Dewsoft Passive Income

इनकम में आपको केवल एक बार काम करने की जरूरत होती है और बाद में पैसा आता रहता है।

Dewsoft कंपनी इसके लिए कुछ नियम और शर्तें रखती हैं जिसके बाद आपकी पैसिव इनकम चालू हो जाती हैं।

यह इनकम बहुत सारे नेटवर्क मार्केटिंग के एजेंट को लगातार मिलती रहती है जिसके बाद उन्हें यह इनकम एक इंटरेस्ट के तौर पर लगने लगती है।

Dewsoft Login | Dewsoft Education Login कैसे करे?

Dewsoft login करने के लिए आपके पास user name और password होना जरूरी है जो कंपनी आपको प्रोवाइड करती है।

अब आपको dewsoft की official website या एप पर आ जाना है । वहां आपको login का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Login पर click करने के बाद आपको खाली बॉक्स में अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा।

मुबारक हो आप अब dewsoft के अंदर login हो चुके है । अब आप अपने Dewsoft Business को Marketing कर सकते हैं।

Dewsoft Review | Dewsoft Education Products Review

Dewsoft कंपनी भारत में ही बनी हुई है और बहुत सालों से अपनी सेवा प्रदान कर रही हैं।

यदि आप सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग के तरीके से इस कंपनी में जुड़ना चाहते हैं तो इसके बिजनेस प्लान और इनकम प्लान आपको लुभाने वाले हैं और अच्छे भी हैं।

यदि आप इस कंपनी से केवल एजुकेशन के लिए जुड़ना चाहते हैं तो इसमें थोड़ा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है क्योंकि इसके एजुकेशन कोर्स अन्य प्लेटफार्म की तुलना में काफी महंगे है ।

हमने आपको इस कंपनी के बारे में जानकारी दे दी है, अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इस कंपनी के साथ जुड़े या नहीं।

Dewsoft के फायदे | Benefits of Dewsoft Company

  1. यह कंपनी भारत में ही बनी हुई है।
  2. भारत में निर्माण होने के साथ-साथ यह कंपनी कई सालों से कार्य कर रही हैं इसलिए इसमें froud होने के चांस काफी कम है।
  3. Dewsoft एक अच्छा business plan है जो आसानी से समझ में आ जाता है ।
  4. Dewsoft के इनकम प्लान लेवल के हिसाब से काफी कम काम करते हैं जो एक beginer के लिए अच्छी बात है ।
  5. Dewsoft company MCA के अंदर register है ।

Dewsoft Company के बारे में ध्यान रखने योग्य बातें

  1. इसके एजुकेशनल प्लान अन्य प्लेटफार्म की तुलना में काफी महंगे हैं।
  2. यह कंपनी एक छोटा बिजनेस प्लान बनाती है।
  3. शुरुआत में यदि आप Dewsoft मे ज्वाइन करते हैं तो आपको ₹9500 का प्रोडक्ट परचेज करना पड़ता है।
  4. इस कंपनी के कस्टमर ओं की संख्या भारत में काफी कम है।

Conclution निष्कर्ष

हमने आपको Dewsoft के बारे मैं पूरी जानकारी बता दी है यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमारी वेबसाइट पर मौजूद अन्य आर्टिकल को पढ़ें जिससे आपको नेटवर्क मार्केटिंग और बिजनेस मे नई कामयाबी मिलेगी।

इन्हे भी पढ़े :

Share Now

Leave a Comment

CAT Results Are Out! What’s Next? Must-Try Side Businesses for Extra Income and Growth 9 Hidden Secrets Behind World’s Most Successful Brands Network Marketing में सफल होने के लिए जरुर पढ़े ये 8 Books पैसा कमाने वाली स्किल्स
CAT Results Are Out! What’s Next? Must-Try Side Businesses for Extra Income and Growth 9 Hidden Secrets Behind World’s Most Successful Brands Network Marketing में सफल होने के लिए जरुर पढ़े ये 8 Books पैसा कमाने वाली स्किल्स